Shuru
Apke Nagar Ki App…
गुमशुदा की तलाश
SV भारत न्यूज़ संवाददाता रामबाबू
गुमशुदा की तलाश
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- यूपी के प्रतापगढ़ में शनिवार शाम एक युवक चलती ट्रेन की छत पर चढ़ गया। वह ट्रेन (काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस) की छत पर बेखौफ़ होकर चलने लगा। हाई वोल्टेज तारों के बीच से होकर एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे तक जाने लगा इस दौरान वह करीब 700 मीटर तक चलता रहा।युवक को ट्रेन की छत पर चला देख लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। नीचे उतरने को कहा तो उसने इंकार कर दिया।सूचना मिलने पर रेलवे ने तुरंत बिजली सप्लाई रोक दी।करीब 40 मिनट के बाद जीआरपी के एक सिपाही ने जान जोखी में डालकर बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतरा। इस दौरान प्रयागराज लखनऊ रेल मार्ग पर करीब 40 मिनट तक जाम रहा। 6 ट्रेन ट्रैक पर रुकी रही। युवक को उठाने के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। #svbharatnews #todaytopnews #प्रतापगढ़ब्रेकिंगन्यूज़ #प्रतापगढ़न्यूज़ #प्रतापगढ़रेलवेट्रैक1
- Post by Anoopshukla1
- बाढ़ में हुएं कटान से घरो का मुआवजा की कर रहे मांग ग्रामीण फर्रुखाबाद ग्राम कटरी भीमपुर के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है उनका कहना है कि हम लोगों का घर बाढ़ के दौरान जो कटान हुआ था उसमें हम लोगों का घर गंगा में समा गया है । हम लोग बेघर हो गए हैं ना ही किसी प्रकार की कोई मदद मिली है ना ही मुआवजा मिला है। हम लोग बड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जिसकी सूचना तहसीलदार को भी पूर्व में दी थी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ना ही कोई जांच की गई है। आज हम लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर यह मांग की है की बाढ़ के दौरान हम लोगों के जो घर गंगा में समा गए हैं उसमें जांच कर कर मुआवजा दिया जाए। जिससे हम लोग अपना जीवन यापन कर सकें। इस मौके पर पंचम सिंह, धर्मपाल, फूलवती, किशोरी लाल, रामानंद, अजय पाल, वेदपाल, आदि लोग उपस्थित रहे।1
- shasaki bimari ka gharelu upay1
- मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो पुलिसकर्मियों ने एक युवक की लावारिस लाश अपने क्षेत्र से उठाकर दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक दी। पुलिसकर्मियों ने आधी रात चोरी-छिपे इस कारनामे को अंजाम दिया। सुबह जब एक दुकान के सामने बॉडी मिली तो हंगामा मच गया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। आसपास के CCTV को खंगाला गया। चौराहे पर लगे CCTV में पुलिसकर्मी लाश को फिंकवाते नजर आए। तब पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी दूसरे थाना क्षेत्र के हैं, जिन्होंने पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया से बचने के लिए न सिर्फ अपने ड्यूटी से मुंह मोड़ा, बल्कि मानवता को भी शर्मसार किया। मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने आरोपी दरोगा और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। होमगार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जांच सौंपी गई है।1
- शाहजहांपुर6
- कानपुर न्यूज़ एसीपी क्राइम सुमित सुधाकर रामटेके के नेतृत्व में बिल्हौर पुलिस को बड़ी सफलता लालपुर गांव में क्राइम ब्रांच और थाना बिल्हौर की संयुक्त टीम ने दबोचे चार शातिर अभियुक्त. दो टैंकर और लगभग 1000 लीटर तेल, जिसमें 700–800 लीटर डीज़ल व 100–200 लीटर पेट्रोल किया बरामद साथ डीज़ल व पेट्रोल चुराने के कई उपकरण व प्लास्टिक के केन व ड्रम भी बरामद. पूर्व में भी एसीपी क्राइम सुमित सुधाकर रामटेके ने पनकी थाना क्षेत्र में इस गैंग का किया था खुलासा. पनकी थाना क्षेत्र में पकड़े जाने के बाद तेल चोरों के गैंग ने अलग अलग स्थानों पर तेल चोरी को अंजाम देना शुरू किया. लालपुर में यह अवैध काम पिछले डेढ़ महीने से चल रहा था. पकड़े गए अभियुक्त विनोद कुमार शुक्ला,अशोक कुमार, रामेंद्र सिंह व पप्पू हसन हैं. एसीपी क्राइम सुमित सुधाकर रामटेके न बताया, अभियुक्तों से पूंछतांछ जारी है. एसीपी क्राइम सुमित सुधाकर रामटेके के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सरोज के नेतृत्व में उप निरीक्षक मंगल सिंह( सर्विलांस), रविंद्र राणा, प्रेमवीर सिंह, अमित सिंह, सतेंद्र सिंह, अजय कुमार, सोनू गुप्ता, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव(स्वाट टीम),ब्रजेंद सिंह(सर्विलांस), रवि कुमार, संदीप सिंह, कांस्टेबल महेंद्र कुमार व प्रिंस भडाना ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया.3
- Post by Anoopshukla1