जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय हिनौती में दिन के 11:20 पर गुरुवार के दिन बच्चे इधर से उधर घूमते हुए दिखे क्लास अभी तक नहीं लगी है ऐसे में साफ समझ में आता है 12 बजकर 20 मिनट तक क्लास ना लगा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं इसी तरह कई सारी विद्यालयों में तानाशाही पूर्ण रुपया चल रहा है और दोपहर 1:30 बजे के बाद विद्यालय छात्रा से आधे से अधिक निकाल कर भाग जाते हैं क्योंकि शिक्षकों और शिक्षक प्राचार्य का किसी तरह का कोई डर और भाई नहीं रहता और प्रचार भी अपनी जवाबदारी से हटाना चाहते हैं सोनबरसा हो अमिलिया हो हिनौती हो कई सारे विद्यालय इसी तरह बच्चे खेलते हुए दिखाई देते हैं सोनबरसा विद्यालय में तो शिक्षक क्लास लेने तक नहीं जाते बच्चों को कई बार बुलाने के बाद पीरियड लगती है ऐसे भी बुरे दिन आ गए हैं परीक्षा सर पर है मगर किसी तरह की प्रशासनिक अधिकारियों की कोई जांच नहीं हो रही है और प्रैक्टिकल और क्रीडा खेलकूद कभी होता तक नहीं सिर्फ प्रैक्टिकल फीस और क्रीड़ा शुल्क लेने तक सीमित रहते हैं विद्यालय प्रबंधन समय के पहले विद्यालय बंद भी हो जाती हैं जहां एक तरफ डॉक्टर मोहन यादव सरकार का सख्त निर्देश है कार्यालय इस समय सुबह 10 शाम 6:00 तक चालू रहना चाहिए मगर शिक्षक 3:30 बजे से ही रफू चक्कर हो जाते हैं ग्राउंड जीरो से ली गई तस्वीर
जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय हिनौती में दिन के 11:20 पर गुरुवार के दिन बच्चे इधर से उधर घूमते हुए दिखे क्लास अभी तक नहीं लगी है ऐसे में साफ समझ में आता है 12 बजकर 20 मिनट तक क्लास ना लगा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं इसी तरह कई सारी विद्यालयों में तानाशाही पूर्ण रुपया चल रहा है और दोपहर 1:30 बजे के बाद विद्यालय छात्रा से आधे से अधिक निकाल कर भाग जाते हैं क्योंकि शिक्षकों और शिक्षक प्राचार्य का किसी तरह का कोई डर और भाई नहीं रहता और प्रचार भी अपनी जवाबदारी से हटाना चाहते हैं सोनबरसा हो अमिलिया हो हिनौती हो कई सारे विद्यालय इसी तरह बच्चे खेलते हुए दिखाई देते हैं सोनबरसा विद्यालय में तो शिक्षक क्लास लेने तक नहीं जाते बच्चों को कई बार बुलाने के बाद पीरियड लगती है ऐसे भी बुरे दिन आ गए हैं परीक्षा सर पर है मगर किसी तरह की प्रशासनिक अधिकारियों की कोई जांच नहीं हो रही है और प्रैक्टिकल और क्रीडा खेलकूद कभी होता तक नहीं सिर्फ प्रैक्टिकल फीस और क्रीड़ा शुल्क लेने तक सीमित रहते हैं विद्यालय प्रबंधन समय के पहले विद्यालय बंद भी हो जाती हैं जहां एक तरफ डॉक्टर मोहन यादव सरकार का सख्त निर्देश है कार्यालय इस समय सुबह 10 शाम 6:00 तक चालू रहना चाहिए मगर शिक्षक 3:30 बजे से ही रफू चक्कर हो जाते हैं ग्राउंड जीरो से ली गई तस्वीर
- जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पमरिया में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 3 के छात्र विद्यालय का नाम और कक्षा तीन की इंग्लिश तक नहीं बता पाए सिहावल शिक्षा के नाम पर कलंकित हो रहा लगातार बाद में जिले में बैठे तमाम अधिकारी शिक्षकों को कहते हैं की कलम को रोकने का नहीं मतलब नल को रोकने का नहीं इस बार की परीक्षा में कैसे नकल होती है और नकल करते शिक्षक पकड़े जाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा वहां के एक शिक्षक ने हिचकीचाते हुए बताया बच्चे स्कूल में आते1
- जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटवा खास में सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य विद्यालय की प्रबंधन की घोर लापरवाही आई सामने स्कूल बंद तो लगा दिया मगर स्कूल वाहन बीमा वहां की गाड़ी का बीमा तक नहीं है ऐसे में साफ समझ में आता है कि विद्यालय की व्यवस्था क्या होगी विद्यालय में पढ़ाई किस स्तर की होगी सिर्फ बच्चों के माता-पिता से फीस लेने गाड़ी वहां अगर कोई घटना घट जाएगी जिसका जवाबदार कौन होगा प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है बिना प्रभार की संस्था चल रही है एक तरफ जहां प्रशासन वेरिफिकेशन ड्राइवर का चरित्र सर्टिफिकेट और गाड़ी पीले रंग की होनी चाहिए गाड़ी में पैनिक बटन सीसीटीवी कैमरा सिर्फ शासन का आदेश कागज तक सीमित कर रह जाता है चंद पैसों की लालच में बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़ स्कूल प्रबंधक जब कोई घटना घटेगी तब जागेगा प्रशासन आम आदमी की गाड़ियों की होती है जांच विद्यालय की गाड़ियों की कभी नहीं होती कोई जांच और वेरिफिकेशन अगर दोबारा जांच होती है कई आ जाएंगे चपेट इसके पहले इस विद्यालय में एक यादव प्रचार हुआ करते थे और वह विद्यालय में किताब रखकर फुल गुंडे कर दी से बेचते थे तो हमने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और जन शिक्षक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल साकेत से जानकारी दिया था और जांच का भरोसा भी दिया था मगर जांच के नाम पर क्या होता है यह भी किसी से छुपा नहीं है1
- जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय हिनौती में दिन के 11:20 पर गुरुवार के दिन बच्चे इधर से उधर घूमते हुए दिखे क्लास अभी तक नहीं लगी है ऐसे में साफ समझ में आता है 12 बजकर 20 मिनट तक क्लास ना लगा शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं इसी तरह कई सारी विद्यालयों में तानाशाही पूर्ण रुपया चल रहा है और दोपहर 1:30 बजे के बाद विद्यालय छात्रा से आधे से अधिक निकाल कर भाग जाते हैं क्योंकि शिक्षकों और शिक्षक प्राचार्य का किसी तरह का कोई डर और भाई नहीं रहता और प्रचार भी अपनी जवाबदारी से हटाना चाहते हैं सोनबरसा हो अमिलिया हो हिनौती हो कई सारे विद्यालय इसी तरह बच्चे खेलते हुए दिखाई देते हैं सोनबरसा विद्यालय में तो शिक्षक क्लास लेने तक नहीं जाते बच्चों को कई बार बुलाने के बाद पीरियड लगती है ऐसे भी बुरे दिन आ गए हैं परीक्षा सर पर है मगर किसी तरह की प्रशासनिक अधिकारियों की कोई जांच नहीं हो रही है और प्रैक्टिकल और क्रीडा खेलकूद कभी होता तक नहीं सिर्फ प्रैक्टिकल फीस और क्रीड़ा शुल्क लेने तक सीमित रहते हैं विद्यालय प्रबंधन समय के पहले विद्यालय बंद भी हो जाती हैं जहां एक तरफ डॉक्टर मोहन यादव सरकार का सख्त निर्देश है कार्यालय इस समय सुबह 10 शाम 6:00 तक चालू रहना चाहिए मगर शिक्षक 3:30 बजे से ही रफू चक्कर हो जाते हैं ग्राउंड जीरो से ली गई तस्वीर1
- जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़वड़ा क्षेत्र मे सुप्रीम कोर्ट के आदेश सिहावल जनपद सीईओ शैलेश पांडे का आदेश जमीन पर रहा बेअसर सिहावल क्षेत्र में कहीं भी आदेश का नहीं करा पा रहे हैं पालन1
- जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्दाडीह में राशन की दुकान में बीती रात हुई चोरी पटपरा थाने दर्ज हुई शिकायत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच 32 क्विंटल चावल और 39 क्विंटल गेहूं 35 किलो नमक हुआ चोरी वहीं पर एक स्थानीय व्यक्ति रामफल सिंह दिन के 1:00 बजे कोटेदार को दी सूचना नवंबर माह का 425 कूपन धारी का राशन बट चुका था दिसंबर माह का राशन रखा हुआ था दो ताला तोड़कर बीती रात चोरों बोल धाबा दुकान का डायस कोड 15030271
- जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत दिनेश द्विवेदी सोनवर्षा मंडल भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी और जनता की मसीहा के सुपुत्री के विवाह में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक सोनवर्षा मंडल अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद द्विवेदी अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे शामिल हुए1
- दुष्कर्म के फरार आरोपी को रीवा पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- Jay hanuman ji 🙏🚩🚩 bajrangbali #viral_video #shorts #trending #rewa amritamishra25801