// भारतीय सेना की इंजिनियर रेजीमेंट की टीम द्वारा-- केव्हीएम स्कूल जमानी में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर // इटारसी= समाज में भारतीय सेना के प्रति जनजागृति और युवा पीढी में राष्ट्रीय भावना जागृत कर विकसित भारत के उद्देश्य से भारतीय सेना की 102 इंजीनियरिंग रेजीमेंट के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लेफ्टिनेंट अभिजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम द्वारा साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जो दस दिनों में छह सौ किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें यह अनेक संस्थाओं, स्कूलों में भी छात्र छात्राओं को सेना में भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर सांची, रायसेन, पचमढ़ी से होते हुए इटारसी नगर में पहुंची अनेक संस्थाओं द्वारा जगह जगह इसका स्वागत किया गया । इस यात्रा के समीपस्थ ग्राम जमानी पहुंचने पर ग्रामीणजनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। समाज सेवा के उद्देश्य से ग्राम जमानी स्थित केव्हीएम स्कूल में नन्हें मुन्ने बच्चों से रूबरू हुए साथ ही केव्हीएम स्कूल के प्राचार्य सुभाष दुबे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें रेजीमेंट की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मेजर पूजा राज द्वारा बालिकाओं, महिलाओं को महिला स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां सुबेदार निदीस एवं नर्सिंग स्टॉफ के सहयोग से वितरित की गई । ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के जन उपयोगी। कैप लगने से ग्रामीणों जनों में हर्ष व्याप्त है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीपीई कर्मचारी संघ के सचिव पराग दीक्षित के नेतृत्व में ग्राम के युवा वर्ग इनकी व्यवस्था में भरपूर सहयोग किया । इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र दीक्षित ने बताया -- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों में भारतीय सेना ने यह कैम्प लगाकर ग्रामीण युवा वर्ग के कैरियर मार्गदर्शन देकर देश प्रेम की राष्ट्रीय भावना को जागृत किया है तथा ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य सेहत पर भी घ्यान दिया इस तरह के शिविरों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए हम समस्त ग्रामवासी भारतीय सेना की इंजीनियरिंग रेजीमेंट के आभारी हैं जिन्होंने इस कार्य के लिए हमारे ग्राम का चयन किया । इस अवसर पर राजकुमार चौधरी, प्रमोद गालर, सुरेश मेहरा, चेतन सिंह राजपूत, तिलक सिंदूर सेवा समिति खटामा के नारायण बाबरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार समाज सेवी हेमंत दुबे ने माना ।
// भारतीय सेना की इंजिनियर रेजीमेंट की टीम द्वारा-- केव्हीएम स्कूल जमानी में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर // इटारसी= समाज में भारतीय सेना के प्रति जनजागृति और युवा पीढी में राष्ट्रीय भावना जागृत कर विकसित भारत के उद्देश्य से भारतीय सेना की 102 इंजीनियरिंग रेजीमेंट के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लेफ्टिनेंट अभिजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम द्वारा साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जो दस दिनों में छह सौ किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें यह अनेक संस्थाओं, स्कूलों में भी छात्र छात्राओं को सेना में भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी
प्रदान कर भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर सांची, रायसेन, पचमढ़ी से होते हुए इटारसी नगर में पहुंची अनेक संस्थाओं द्वारा जगह जगह इसका स्वागत किया गया । इस यात्रा के समीपस्थ ग्राम जमानी पहुंचने पर ग्रामीणजनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। समाज सेवा के उद्देश्य से ग्राम जमानी स्थित केव्हीएम स्कूल में नन्हें मुन्ने बच्चों से रूबरू हुए साथ ही केव्हीएम स्कूल के प्राचार्य सुभाष दुबे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें रेजीमेंट की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मेजर पूजा राज द्वारा बालिकाओं, महिलाओं को महिला स्वास्थ्य संबंधी
जानकारी देकर मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां सुबेदार निदीस एवं नर्सिंग स्टॉफ के सहयोग से वितरित की गई । ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के जन उपयोगी। कैप लगने से ग्रामीणों जनों में हर्ष व्याप्त है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीपीई कर्मचारी संघ के सचिव पराग दीक्षित के नेतृत्व में ग्राम के युवा वर्ग इनकी व्यवस्था में भरपूर सहयोग किया । इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र दीक्षित ने बताया -- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों में भारतीय सेना ने यह कैम्प लगाकर ग्रामीण युवा वर्ग के कैरियर मार्गदर्शन देकर
देश प्रेम की राष्ट्रीय भावना को जागृत किया है तथा ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य सेहत पर भी घ्यान दिया इस तरह के शिविरों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए हम समस्त ग्रामवासी भारतीय सेना की इंजीनियरिंग रेजीमेंट के आभारी हैं जिन्होंने इस कार्य के लिए हमारे ग्राम का चयन किया । इस अवसर पर राजकुमार चौधरी, प्रमोद गालर, सुरेश मेहरा, चेतन सिंह राजपूत, तिलक सिंदूर सेवा समिति खटामा के नारायण बाबरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार समाज सेवी हेमंत दुबे ने माना ।
- Yo come and buy men's were and now winter clothes in our shop gadarwara1
- झोतेश्वर, गाडरवारा के नजदीक कमल पुष्पों से भरा सरोवर1
- गाडरवारा ll स्वर्गीय सुभाष राय की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य1
- गाडरवारा में अवैध मैरिज गार्डनों पर गोल-मोल जवाब देता प्रशासन1
- आदरणीय बड़ी दीदी प्रियांशी भलावी जबलपुर से___$___लाइव प्रोग्राम सुल्तानपुर रायसेन भोपाल_______..🥰❤️💚1
- Mation your love 💖 😘__1
- 7758996051 hydra facial tools knowledge day 1 class AD hair and makeup academy #makeupacademy #beautyacademy #studentreviv A training academy for hair dressers who want to pursue their career in this bright industry It is a certified hair styling course that covers Hair theory Haircuts and Texturizing Chemical treatments Spa and service Practice on real models to overcome the fear Practice on real models to overcome the fear and gain confidence Thank you very much for your support and love for us all this years hair #hairacademy #hairartist #hairsalon #hairtreatment #haircolour #hairdamage #haircut #haircutforwomen #hairstyle #haireducation #narmadapuram #madhyapardesh https://youtube.com/mrdevhairstylist7920?si=F9sCwaNO_Ln-R1021
- Reception look for bride sneha❣️ Makeup and hair- makeup__byhimani Dm for bookings-1
- : दो दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे लोक निर्माण विभाग और नर्मदापुरम के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह1