Shuru
Apke Nagar Ki App…
संगम सभागार में प्रयागराज के अधिवक्तओं ने D M कार्यालय का घेराव किया।
ASBABE HINDUSTAN HINDUSTAN
संगम सभागार में प्रयागराज के अधिवक्तओं ने D M कार्यालय का घेराव किया।
More news from Prayagraj and nearby areas
- संगम सभागार में प्रयागराज के अधिवक्तओं ने D M कार्यालय का घेराव किया।1
- महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से मजार चौराहे, तेलियरगंज चौराहे एवं महिला ग्राम चौराहे (चौफटका) पर कराए जा रहे चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण आज मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने सर्वप्रथम मजार चौराहे पर कराए जा रहे दोनों रोटरी के कार्यों की प्रगति समीक्षा की जिसके अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट की सीमा पूरी हो जाने के पश्चात् भी कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। तेलियरगंज चौराहे के निरीक्षण के दौरान भी कॉन्ट्रैक्ट की सीमा पूरी हो जाने के पश्चात् भी कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। मण्डलायुक्त ने कार्यों में शिथिलता बरतने तथा कॉन्ट्रैक्ट की सीमा पूरी हो जाने के पश्चात् भी कार्यों की प्रगति धीमी होने पर सम्बंधित अधिकारी को ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए हैवी पेनाल्टी लगाने (लिक्यूडेशन डैमेज लेने) तथा दोनों चौराहों के अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को एडवर्स एंट्री देने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने महिला ग्राम चौराहे (चौफटका) पर कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उक्त चौराहे के कई साइटों पर एक साथ कार्य होना था जिसके दृष्टिगत ठेकेदार को लेबरों की संख्या बढाते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु निरीक्षण के दौरान लेबरों की संख्या अपेक्षा से कम पाई गई। मण्डलायुक्त ने कॉन्ट्रैक्ट की सीमा पूरी हो जाने के पश्चात् भी कार्यों की प्रगति धीमी होने पर सम्बंधित अधिकारी को ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए हैवी पेनाल्टी लगाने (लिक्यूडेशन डैमेज लेने), दोनों चौराहों के अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को एडवर्स एंट्री देने तथा कार्यों में शिथिलता बरतने पर ठेकेदार को डीबार करने पर विचार करने के निर्देश दिए।3
- *उत्तर प्रदेश प्रयागराज तहसील ब्लाक शंकरगढ़ अंतर्गत नारीबारी चौराहे पर आयें दिन लग रहा है सड़क मार्ग में लग रहा है भीषण जाम जिम्मेदार मूकदर्शक बने हैं* क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रति दिन कई घंटे तक नारीबारी चौराहे में जाम लगा रहता है यहां पर ट्रैफिक पुलिस या चौकी पुलिस की गैर जिम्मेदाराना रवैया से नारीबारी चौराहे से शंकरगढ़ की ओर कोराव की ओर चाकघाट प्रयागराज जाने वाले साधनों की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यदि ऐसे ही नारीबारी चौराहे पर आयें दिन सड़क मार्ग बाधित होता रहा तो आने वाले 2025 जनवरी माह धर्म नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।1
- bareli manauna dham भी ड.1
- खाक चौक व्यवस्था समिति कुंभ मेला प्रयागराज द्वारा धरना प्रदर्शन मेला प्रशासन द्वारा खाक चौक की भूमि दूसरे आवंटन किए जाने पर नाराज संत मेला प्राधिकरण गेट से सामने संत बैठे धरने पर संतों द्वारा धरना दिए जाने की अगुआई महंत सतुआ बाबा कर रहे है सतुआ बाबा भी बैठे संतों के साथ धरने पर1
- महिला सुरक्षा अभियान प्रयागराज उत्तर प्रदेश महिला हेल्पलाइन नंबर 63922 808461
- रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में दिया शानदार भाषण, खूब हो रही वाहवाही! भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में एक शानदार भाषण दिया, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा ने अपने भाषण में दोनों देशों के बीच संबंधों पर बात की और ऑस्ट्रेलिया को गौरवान्वित व प्रतिस्पर्धी देश करार दिया। रोहित शर्मा के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सांसदों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ देखा जा सकता है। रोहित शर्मा के इस भाषण ने न केवल ऑस्ट्रेलियाई लोगों का दिल जीता, बल्कि पूरे विश्व में उनकी प्रशंसा हो रही है। अंकित शुक्ला ✍️1
- Post by Shailesh Pandey 77541