*सुबह से लगे लाइन में फिर भी नहीं मिली खाद किसानों में दिखा आक्रोश डीएपी खाद वितरण।* महराजगंज रायबरेली। महराजगंज विकाश क्षेत्र के बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति हरदोई में बुधवार को डी ए पी खाद का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद लोधी के अनुसार शासन द्वारा पांच सौ बोरी खाद भेजी गई जिसे समिति के सदस्यों ने किसानों को उचित तरीके से वितरित किया। वही खाद के वितरण के समय किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला क्योंकि सुबह से भारी संख्या में किसान लाइन में लगे हुए थे अधिकतर किसानों को खाद नहीं मिल पाई जिससे किसानों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। किसानों का कहना था कि इतनी 500 बोरी खाद लाइन में किसानों के लिये पर्याप्त नहीं थीं जिससे आधे से ज्यादा किसानों को खाद नहीं मिल पाई। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने बताया की 400 बोरी खाद छोटे और एक दो बोरी खाद लेने वाले किसानों को बांटी गई जबकि बड़े किसानों को पांच बोरी खाद खतौनी के आधार पर बांटी गई। बाकी सौ बोरी खाद 1350 नगद आधार कार्ड और खतौनी के साथ बांटी गई। हालांकि किसानों ने बताया कि खाद की मात्रा बहुत कम थी जिससे काफी किसानों को बिना खाद के ही लौटना पड़ा। वही किसानों ने सरकार और शासन से मांग की है कि फसल बुवाई का समय नजदीक आ रहा यदि समय रहते सरकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं भेजी गई तो किसानों की फसलें प्रभावित हो सकतीं हैं उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द ही डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जाये जिससे किसान अपनी फसलों की बुवाई समय पर कर सकें। इस मौके पर समिति के सहयोगी सदस्य राघवेन्द्र शुक्ला, धुन्नू यादव और किसान मौजूद थे जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और किसानों के हक में समर्थन किया।
*सुबह से लगे लाइन में फिर भी नहीं मिली खाद किसानों में दिखा आक्रोश डीएपी खाद वितरण।* महराजगंज रायबरेली। महराजगंज विकाश क्षेत्र के बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति हरदोई में बुधवार को डी ए पी खाद का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष शिवप्रसाद लोधी के अनुसार शासन द्वारा पांच सौ बोरी खाद भेजी गई जिसे समिति के सदस्यों ने किसानों को उचित तरीके से वितरित किया। वही खाद के वितरण के समय किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला क्योंकि सुबह से भारी संख्या में किसान लाइन में लगे हुए थे अधिकतर किसानों को खाद नहीं मिल पाई जिससे किसानों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। किसानों का कहना था कि इतनी 500 बोरी खाद लाइन में किसानों के लिये पर्याप्त नहीं थीं जिससे आधे से ज्यादा किसानों को खाद नहीं मिल पाई। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने बताया की 400 बोरी खाद छोटे और एक दो बोरी खाद लेने
वाले किसानों को बांटी गई जबकि बड़े किसानों को पांच बोरी खाद खतौनी के आधार पर बांटी गई। बाकी सौ बोरी खाद 1350 नगद आधार कार्ड और खतौनी के साथ बांटी गई। हालांकि किसानों ने बताया कि खाद की मात्रा बहुत कम थी जिससे काफी किसानों को बिना खाद के ही लौटना पड़ा। वही किसानों ने सरकार और शासन से मांग की है कि फसल बुवाई का समय नजदीक आ रहा यदि समय रहते सरकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं भेजी गई तो किसानों की फसलें प्रभावित हो सकतीं हैं उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि जल्द ही डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति की जाये जिससे किसान अपनी फसलों की बुवाई समय पर कर सकें। इस मौके पर समिति के सहयोगी सदस्य राघवेन्द्र शुक्ला, धुन्नू यादव और किसान मौजूद थे जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और किसानों के हक में समर्थन किया।
- रायबरेली / देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे1
- संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश कंपटीशन दृष्टि पाण्डेय रायबरेली 🙏❤️❤️❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳1
- हिंदुस्तान अडानी के शिकंजे में है, क्योंकि प्रधानमंत्री भी उनकी पकड़ में! ₹2000 करोड़ का scam हुआ है, बहुत बड़ा अपराध है, मगर प्रधानमंत्री ने न कुछ किया, न कर सकते हैं - ये funding का फंदा है - राहुल गांधी जी पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच1
- योगी ने देखी द साबरमती मूवी1
- तिलोई में राम कथा से पूर्व तैयारी का जायजा लिया,राज्य मंत्री राजा मंयकेश्वरशरण सिंह | अमेठी1
- श्री राम कथा तिलोई में आज पहले दिन की आरती1
- तिलोई में राम कथा से पूर्व तैयारी का जायजा लेते हुए,राज्य मंत्री राजा मंयकेश्वरशरण सिंह |अमेठी1
- राम कथा तिलोई1