Shuru
Apke Nagar Ki App…
डीडी नगर थाना इलाका, चंगोराभाठा तालाब (रायपुर)क्या हुआ: चाकू की नोक पर एक लड़के को दूसरे लड़के के पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।वजह: यश नाम का लड़का, दूसरे पर सोशल मीडिया में मारने की झूठी बात फैलाने का आरोप लगा रहा था।वायरल वीडियो: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।चिंता: शहर में चाकू का चलन फिर बढ़ रहा है, ऑनलाइन आसानी से उपलब्धता बड़ी वजह है।सवाल: वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब क्या कदम उठाती है?
Nikhil Vyas Official
डीडी नगर थाना इलाका, चंगोराभाठा तालाब (रायपुर)क्या हुआ: चाकू की नोक पर एक लड़के को दूसरे लड़के के पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।वजह: यश नाम का लड़का, दूसरे पर सोशल मीडिया में मारने की झूठी बात फैलाने का आरोप लगा रहा था।वायरल वीडियो: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।चिंता: शहर में चाकू का चलन फिर बढ़ रहा है, ऑनलाइन आसानी से उपलब्धता बड़ी वजह है।सवाल: वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब क्या कदम उठाती है?
- दीवानराम, नैनीताल उत्तराखंडDhari, Nainital😤3 hrs ago
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- 400 Flights Cancelled IndiGo Crisis के पीछे छिपी असली चिंगारी क्या थी?1
- डीडी नगर थाना इलाका, चंगोराभाठा तालाब (रायपुर)क्या हुआ: चाकू की नोक पर एक लड़के को दूसरे लड़के के पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया।वजह: यश नाम का लड़का, दूसरे पर सोशल मीडिया में मारने की झूठी बात फैलाने का आरोप लगा रहा था।वायरल वीडियो: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।चिंता: शहर में चाकू का चलन फिर बढ़ रहा है, ऑनलाइन आसानी से उपलब्धता बड़ी वजह है।सवाल: वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब क्या कदम उठाती है?1
- कांग्रेस नेता ने कर डाली इस वजह से महापौर और कमिश्नर की तारीफ1
- दारू पीके गाड़ी चलाता भोपाल बाईपास1
- *"कम" बोलने और अच्छा सोचने से हमेशा अपनी शक्ति बचती है।"* इस फार्मूले पर चलने वाले सकल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव **इसीलिए कम धीरे और मीठा बोलते* *"हालात" जैसे भी हों "डटे रहते* *क्योंकि सही "समय" आने पर* *खट्टी "कैरी" भी* *मीठे "आम" में "बदल" जाती है !! *बिना प्रयास हम केवल नीचे गिर सकते है,* *ऊपर नहीं उठ सकते..।* *यही गुरुत्वाकर्षण का नियम है* *और जीवन का भी..!!* इस विचारधारा को अंगीकार करने वाले अनिल श्रीवास्तव ने अपने जन्म दिवस पर मां पार्वती धाम गोशाला में 2100/₹ पशु आहार के लिए देकर अपना जन्मदिन मनाया l *आपका जीवन मंगलमय हो*: *कोहरे से आपने अच्छी* *बात सीखी* *कि जब जीवन में कोई* *रास्ता न दिखाई दे रहा* *हो तो...* *बहुत दूर तक देखने की* *कोशिश व्यर्थ है* जिस तरह **कोहरे से एक अच्छी* *बात सीखने को मिलती है* *धीरे धीरे एक एक कदम* *चलो रास्ता खुलता जायेगा* *अच्छें रिश्ते जन्नत है या दौलत पता नही ..* *पर अच्छें रिश्ते सुकून होते है* *वक्त कितना भी कठिन हो वो* *मुस्कुराहट की वजह होते है* *गलतियाँ करना गलत नहीं है , लेकिन किसीके साथ गलत करना गलत है !!* *कुछ इसी तरह की सोच के साथ अपने कर्त्तव्य पथ पर *अपने काम को समय पर करने की आदत ने आपको *वक़्त का सम्मान करने वाला साबित किया है।* दुनिया में कोई भी ऊँचे मुकाम पर पहुंचा है तो मेहनत और समयवद्धता के कारण। कोई भी कार्य हो उसको पूरा होने की समय सीमा जरूर हो।* अनिल भाई *!!!...नाम और पतंग जितनी ऊंचाई पर होते हैं,* *काटने वालों की संख्या उतनी ही ज्यादा होती है* *तेज वही चल सकता है जो अकेले चलता है लेकिन, दूर तक वही जाता है जो सबको एक साथ लेकर चलता है।* *जीवन में किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार होता है। तथा किसी से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान होता है॥*1
- प दिनांक 06 दिसम्बर 2025 थाना मण्डी पुलिस की बड़ी सफलताः– 48 घंटे के अंदर लूट के अज्ञात लुटेरों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 03.12.2025 को सूचनाकर्ता ने बताया कि 02 अज्ञात व्यक्तियों ने कुबेरेश्वरधाम के पास बस में आवाज देकर सूचनाकर्ता एवं उसके मित्र को नीचे उतारा तथा बस को रवाना कर पीड़ितों को एक निर्माणाधीन इमारत के पीछे ले जाकर मारपीट की तथा सूचनाकर्ता की जेब से ₹30,000/- एवं रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन लिया, जिस पर थाना मण्डी ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में गठित थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को आज़ाद नगर एवं खजराना, इंदौर से हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार कर, माल-मशरूका एक रियलमी कंपनी का मोबाईल, 7200/- रूपये नकदी, घटना में प्रयुक्त पाईप जप्त किया गया एवं मोटर सायकिल जप्ती हेतु आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।2
- सनावद / सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सुविख्यात पीरानपीर-शीतलामाता मेले की तैयारियों को लेकर नगरपालिका परिषद कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला,नगरपालिका मेला समिति के अध्यक्ष शेरान शेख,उपाध्यक्ष जय शिंदे और पार्षद अनिल बारे ने मेले में भूमि आवंटन,रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था,पार्किंग व्यवस्था,सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति,साफ-सफाई और सुविधाघर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला ने कहा कि मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए नगरपालिका परिषद हरसंभव प्रयास कर रही है। मेले में दुकानदारों को पेयजल आपूर्ति,सुविधाघर एवं रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मेला समिति अध्यक्ष शेरान शेख ने बताया कि मेले में दुकानदारों को भूमि का आवंटन पूर्णतः पारदर्शितापूर्ण तरीके से किया जा रहा है। यदि भूमि आवंटन में किसी दुकानदार को कोई शिकायत है तो नपा प्रशासन को सूचित किया जाए। उपाध्यक्ष जय शिंदे ने कहा कि मेले में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेले में आने वाले नागरिकों की सभी सुविधाओं के लिए नपा परिषद संकल्पबद्ध है।1
- आत्महत्या से पहले का वीडियो।। महिला अधिकारी ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप1