प्रेस नोट सरस का दूध खराब होने का विडियो निकला झूठ, गलत विडियो बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कोटा। कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) ने एक एजेंसी संचालक द्वारा दूध को खराब दिखाने वाले वीडियो को वायरल करने के मामले में कैथून थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सरस डेयरी के विपणन प्रभारी राकेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, 20 नवंबर को महावीर राठौर के पुत्र गुलाब चंद द्वारा सरस दूध एजेंसी पर एक वीडियो बनाया गया। वीडियो में DTM 180 ML दूध के पाउच को गर्म करने पर खराब होने का दावा किया गया। शिकायत के अनुसार, खाली पाउच में अन्य ब्रांड का दूध मिलाकर यह वीडियो बनाया गया। पूर्व कर्मचारी ने बनाया दबाव जांगिड ने बताया कि सरस डेयरी के पूर्व कर्मचारी बनवारी वर्मा, जो विपणन विभाग में 10 वर्षों तक कार्यरत थे,द्वारा महावीर राठौर पर लगातार फोन करके खराब दूध का वीडियो वायरल करने का दबाव बनाया गया। साथ ही एजेंसी संचालक को निजि दूध कंपनी का दूध लेने के लिए कहा गया, जहां वर्तमान में बनवारी वर्मा कार्यरत हैं। सरस का दूध है प्रमाणित अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि सरस की छवि को खराब करने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाही की गई है। सरस का दूध प्रमाणित दूध है। यह ISO 9001:2015 और FSMS ISO 22000:2018 प्रमाणित डेयरी है, जो गुणवत्तापूर्ण दूध का उत्पादन करती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डेयरी प्रशासन ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तुरंत कार्रवाही अध्यक्ष राठौड ने बताया कि वह शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण दूध देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है और इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। जब उन्हे विडियों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होने 19 नवम्बर के दूध की पुन लैब में जांच करवाई और लैब में दूसरी बार सैम्पल दूध सही पाने बाद 3 सदस्य विजिलेंस टीम बनाकर विडियों की जांच करने हेतु भेजा। जांच में पाया गया कि एक निजि दूध कम्पनी के कर्मचारी बनवारी द्वारा यह षडियंत्र सरस डेयरी को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया था।
प्रेस नोट सरस का दूध खराब होने का विडियो निकला झूठ, गलत विडियो बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कोटा। कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) ने एक एजेंसी संचालक द्वारा दूध को खराब दिखाने वाले वीडियो को वायरल करने के मामले में कैथून थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सरस डेयरी के विपणन प्रभारी राकेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, 20 नवंबर को महावीर राठौर के पुत्र गुलाब चंद द्वारा सरस दूध एजेंसी पर एक वीडियो बनाया गया। वीडियो में DTM 180 ML दूध के पाउच को गर्म करने पर खराब होने का दावा किया गया। शिकायत के अनुसार, खाली पाउच में अन्य ब्रांड का दूध मिलाकर यह वीडियो बनाया गया। पूर्व कर्मचारी ने बनाया दबाव जांगिड
ने बताया कि सरस डेयरी के पूर्व कर्मचारी बनवारी वर्मा, जो विपणन विभाग में 10 वर्षों तक कार्यरत थे,द्वारा महावीर राठौर पर लगातार फोन करके खराब दूध का वीडियो वायरल करने का दबाव बनाया गया। साथ ही एजेंसी संचालक को निजि दूध कंपनी का दूध लेने के लिए कहा गया, जहां वर्तमान में बनवारी वर्मा कार्यरत हैं। सरस का दूध है प्रमाणित अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि सरस की छवि को खराब करने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाही की गई है। सरस का दूध प्रमाणित दूध है। यह ISO 9001:2015 और FSMS ISO 22000:2018 प्रमाणित डेयरी है, जो गुणवत्तापूर्ण दूध का उत्पादन करती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डेयरी प्रशासन ने
पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तुरंत कार्रवाही अध्यक्ष राठौड ने बताया कि वह शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण दूध देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है और इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। जब उन्हे विडियों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होने 19 नवम्बर के दूध की पुन लैब में जांच करवाई और लैब में दूसरी बार सैम्पल दूध सही पाने बाद 3 सदस्य विजिलेंस टीम बनाकर विडियों की जांच करने हेतु भेजा। जांच में पाया गया कि एक निजि दूध कम्पनी के कर्मचारी बनवारी द्वारा यह षडियंत्र सरस डेयरी को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया था।
- प्रेस नोट सरस का दूध खराब होने का विडियो निकला झूठ, गलत विडियो बनाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कोटा। कोटा-बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) ने एक एजेंसी संचालक द्वारा दूध को खराब दिखाने वाले वीडियो को वायरल करने के मामले में कैथून थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सरस डेयरी के विपणन प्रभारी राकेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, 20 नवंबर को महावीर राठौर के पुत्र गुलाब चंद द्वारा सरस दूध एजेंसी पर एक वीडियो बनाया गया। वीडियो में DTM 180 ML दूध के पाउच को गर्म करने पर खराब होने का दावा किया गया। शिकायत के अनुसार, खाली पाउच में अन्य ब्रांड का दूध मिलाकर यह वीडियो बनाया गया। पूर्व कर्मचारी ने बनाया दबाव जांगिड ने बताया कि सरस डेयरी के पूर्व कर्मचारी बनवारी वर्मा, जो विपणन विभाग में 10 वर्षों तक कार्यरत थे,द्वारा महावीर राठौर पर लगातार फोन करके खराब दूध का वीडियो वायरल करने का दबाव बनाया गया। साथ ही एजेंसी संचालक को निजि दूध कंपनी का दूध लेने के लिए कहा गया, जहां वर्तमान में बनवारी वर्मा कार्यरत हैं। सरस का दूध है प्रमाणित अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि सरस की छवि को खराब करने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्रवाही की गई है। सरस का दूध प्रमाणित दूध है। यह ISO 9001:2015 और FSMS ISO 22000:2018 प्रमाणित डेयरी है, जो गुणवत्तापूर्ण दूध का उत्पादन करती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डेयरी प्रशासन ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। तुरंत कार्रवाही अध्यक्ष राठौड ने बताया कि वह शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण दूध देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है और इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। जब उन्हे विडियों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होने 19 नवम्बर के दूध की पुन लैब में जांच करवाई और लैब में दूसरी बार सैम्पल दूध सही पाने बाद 3 सदस्य विजिलेंस टीम बनाकर विडियों की जांच करने हेतु भेजा। जांच में पाया गया कि एक निजि दूध कम्पनी के कर्मचारी बनवारी द्वारा यह षडियंत्र सरस डेयरी को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया था।3
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का साध्य कालीन अपडेट। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी के एग्जिट पोल पर लगी मोहर महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह का चला जादू। राजस्थान सूवे में 5 सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव का रिकॉर्ड तोड़ा ।कांग्रेस चारों कौने चित मात्र एक सीट जीत पाई। मुख्यमंत्री भजन लाल का कद बड़ा लाक्षा गृह में बैठी सुगनी चल चलने वाली वसुंधरा राजे का कद घटा। देवली उनियारा सीट पर जो सबसे ज्यादा बहुचर्चित और बहू विवादास पद थी वहां भारतीय जनता पार्टी के रणनीति का चाणक्य मुख्यमंत्री भजनलाल प्रदेश सुप्रीमो मदनलाल राठौर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर पानी मंत्री कैलाश चौधरी और कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने चौसर विछा कर सचिन पायलट के प्रत्याशी टीसीमीणा को तीसरे नंबर पर खड़ा करा एसडीएम थप्पड़ कांड के खलनायक नरेश मीणा चुनाव का जितने का मुंगेरी लाल का सपना देख रहे थे। वह भी धुवस्त हुए। 21 वर्ष पुरानी झुंझुनू की सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीती। खींवसर के बाहुबली हनुमान बेनीवाल की पत्नी हरी और हनुमान का घमंड चूर-चूर किया मुख्यमंत्री भजनलाल ने अलवर की मुस्लिम बहुल सेट रामगढ़ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का कब्जा। धरी रह गए केंद्रीय पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह डोड़सरा। दौसा में किरोड़ी लाल मीणा का घमंड चूर-चूर किया दलित नेता डीसी बैरवा ने 2000 वोटो से जीते। ब्राह्मणों ने किया भीतरी घात यह कहना है उनके भाई जगमोहन का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रदेश सुप्रीमो मदन राठौड़ और उनकी पूरी टीम और कार्यकर्ताओं को बधाई।1
- *देवली उनियारा से बीजेपी की जीत* व्यवस्थित मैनेजमेंट के साथ लड़ा देवली उनियारा विधानसभा सीट का चुनाव- देवली उनियारा में जो हुआ जनता उसे अच्छी तरह जानती हैं, जनता सब समझती है, जनता इसका कभी समर्थन नहीं करते-ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर1
- *थर्मल चौराहे पर फूँका संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला - कोटा थर्मल में निजीकरण के विरुद्द भारी आक्रोश* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, राजस्थान में एक एक करके सभी पावर प्लांटो के संयुक्त उद्यम (जेवी) किए जाने के विरुद्द विगत 32 दिनों से आंदोलनरत थर्मल के अभियंताओं व कर्मचारियों ने थर्मल चौराहे पर संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया संघर्ष समिति के सहसंयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि छबड़ा, झालावाड़, धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटो के एम ओ यू हो चुके हैं हम उत्पादन निगम के निजीकरण जेवी किए जाने के विरोध में रोजाना विविध प्रकार से विरोध कर रहे हैं इसी श्रृंखला में राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर एक साथ थर्मल गेट पर जेवी का पुतला फूंका गया। सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी योजना में आंदोलन को उग्र बनाते हुए सभी पावर प्लांट पर क्रमिक अनशन की रूपरेखा बनाई गई है यदि सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम सभी पावर प्लांटो के मेन गेट पर क्रमिक अनशन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी2
- भीलवाड़ा में मात्र 250 रुपए में स्कॉर्पियो 😱1
- राजस्थान कोटा1