Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bablu Namdev
More news from Kaushambi and nearby areas
- कौशाम्बी न्यूज अपडेट कौशाम्बी – चरवा थाना क्षेत्र के जलालपुर शाना गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत। गीता देवी नामक महिला पंखे से धोती के सहारे लटकी मिली। महिला के तीन बच्चे हैं। मौत की सूचना पर मायके पक्ष में मचा कोहराम। भाई जयसिंह (निवासी अमूरा, थाना करारी) ने लगाया हत्या का आरोप। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, जांच जारी। #कौशाम्बी #CrimeNews #UttarPradesh #UPPolice #BreakingNews #LatestUpdate #Chhawara #JalalpurShana #Karari #SuspiciousDeath #WomanDeath #GeetaDevi #IndiaNews #HindiNews #UPNews #ViralNews #PoliceInvestigation #SocialMediaNews #DainikJagran #NewsAlert #CrimeAlert #UPCrime #Journalism #ReporterNews1
- साहू एकता मंच द्वारा आयोजित निशुल्क सामूहिक विवाह में 41 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ प्रयागराज : जनपद में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित सर्वसमाज का निशुल्क पन्द्रहवां सामूहिक विवाह समारोह केपी कालेज ग्राउण्ड में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रयागराज महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी हुए उपस्थित। मुख्य अतिथियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू ने माल्यार्पण व पुष्प देकर स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि साहू एकता मंच द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह लगभग 15 वर्षों से लगातार कराते चले आ रहे है, यह समाज के लिये बहुत अच्छा संदेश है, यह समाज गरीब घर के बेटा-बेटियों का निशुल्क विवाह कराकर लोगों का भला होता है। यह समाज के लिए बहुत बड़ा संदेश है। मैं यहाँ आकर अपने आपको बहुत गौरांवित महसूस करता हूँ। और मैं नए दम्पतियों को अपना आर्शिवाद प्रदान किया। ऐसा काम करने वाले सभी पदाधिकारियों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है जो साहू समाज गरीब बच्चों का निशुल्क सामूहिक विवाह करा रहे हैं, और वर वधु को आर्शिवाद देती हूँ कि उनके जीवन खुशियों से भरा रहे और हमेशा खुश रहें। और मैं साहू समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती हूँ कि इसी तरह गरीब बच्चों की शादी कराते रहें और समाज आगे बढ़े। राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच चन्द्रिका प्रसाद साहू बताया कि यह शादी लगातार 15 वर्षों से होता आ रहा है और हमने हजारों गरीब बच्चों की शादी बड़ी धूमधाम से कराते हैं आज भी 41 जोड़ों की शादी कराई जा रही है। हमारे समाज के सभी पदाधिकारियों ने खूब मेहनत करते हैं एक-एक जोड़ा इकट्ठा करके आज हमने 41 जोड़ो की शादी करा रहे है। सभी दूल्हों को घोड़े पर सवार करके पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस से डीजे बैंड बाजा के साथ सभी बराती नाचते झूमते केपी कालेज ग्राउण्ड पहुंचते है। फिर सभी दूल्हे को सुधा देवी तिलक लगकर स्वागत अभिनन्दन करती हैं। मंच पर वर-वधु का जायमाल भव्य तरीके संपन्न कराया जाता है। फिर सभी जोड़े अपने-अपने मंडप पर पहुंचकर पुरोहितों द्वारा विधिविधान से शादी संपन्न कराई जाती है। विदाई के साथ सभी जोड़ो को उपहार दिया जाता है। समाज के लोगों को भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में महासचिव शंकर लाल साहू, सचिव मदन लाल साहू उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू, मंत्री नरेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष मक्खन लाल साहू, मंत्री गिरजा शंकर साहू, मंत्री पवन गुप्ता, मंत्री शिवाकांत साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर दीन साहू, भा०तै० साहू राठौर महिला उपाध्यक्ष सुमन साहू, प्रधान रामप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, कौशाम्बी प्रभारी मेजर कृष्ण चन्द्र गुप्ता, कन्हैया साहू, रमेश साहू, संदीप साहू, राजेंद्र साहू आदि पदाधिकारीगण व समाज के कार्यकर्ता बड़े संख्या में मौजूद रहे।4
- Post by Raju Yadav1
- वाराणसी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम राजा तालाब (Ganjari) इलाके में, वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के पास निर्माणाधीन है, जो शहर के बाहरी हिस्से में स्थित है| वाराणसी में बन रहा यह स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम है जहां आधुनिकता से साथ सनातन की झलक भी दिखाई देगी.यह स्टेडियम भगवान शिव थीम पर तैयार हो रहा है| स्टेडियम का मुख्य भवन भगवान शिव के डमरू की जैसा, शोभा बढ़ाने वाले त्रिशूल के आकार का है लाइट .इतना ही स्टेडियम का प्रवेश द्वार पर बेलपत्र की आकृति जैसा है| स्टेडियम की सीढ़ियां भी काशी के घाटों की सीढ़ियों जैसा ही होगा.कुल मिलाकर यह स्टेडियम देश का सबसे अनोखा क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम को बनाने में 451 करोड़ रुपये खर्च हो रहें है.जिसमें से 121 करोड़ रुपये स्टेडियम के भूमि अधिग्रहण पर खर्च हुआ है.जबकि 330 करोड़ की लागत से बीसीसीआई इस स्टेडियम का निर्माण करा रही है #VaranasiCricketStadium #VaranasiInternationalCricketStadium #KashiVishwanath Kashi - Varanasi - Banaras1
- prayagraj ki report1
- Post by User36261
- सूरत के पालनपुर जकात नाकामें काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है , #KashiVishwanath #Vishwanath #Surat #Kemcho #viral #Trending1
- जिला कटनी। कैमोर से दिल दहला देने वाली खबर1
- कौशांबी लोकसभा सिराथू लखन रानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशवासी आ रहे हैं 7 दिसंबर को1