जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटवा खास में सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य विद्यालय की प्रबंधन की घोर लापरवाही आई सामने स्कूल बंद तो लगा दिया मगर स्कूल वाहन बीमा वहां की गाड़ी का बीमा तक नहीं है ऐसे में साफ समझ में आता है कि विद्यालय की व्यवस्था क्या होगी विद्यालय में पढ़ाई किस स्तर की होगी सिर्फ बच्चों के माता-पिता से फीस लेने गाड़ी वहां अगर कोई घटना घट जाएगी जिसका जवाबदार कौन होगा प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है बिना प्रभार की संस्था चल रही है एक तरफ जहां प्रशासन वेरिफिकेशन ड्राइवर का चरित्र सर्टिफिकेट और गाड़ी पीले रंग की होनी चाहिए गाड़ी में पैनिक बटन सीसीटीवी कैमरा सिर्फ शासन का आदेश कागज तक सीमित कर रह जाता है चंद पैसों की लालच में बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़ स्कूल प्रबंधक जब कोई घटना घटेगी तब जागेगा प्रशासन आम आदमी की गाड़ियों की होती है जांच विद्यालय की गाड़ियों की कभी नहीं होती कोई जांच और वेरिफिकेशन अगर दोबारा जांच होती है कई आ जाएंगे चपेट इसके पहले इस विद्यालय में एक यादव प्रचार हुआ करते थे और वह विद्यालय में किताब रखकर फुल गुंडे कर दी से बेचते थे तो हमने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और जन शिक्षक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल साकेत से जानकारी दिया था और जांच का भरोसा भी दिया था मगर जांच के नाम पर क्या होता है यह भी किसी से छुपा नहीं है
जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटवा खास में सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य विद्यालय की प्रबंधन की घोर लापरवाही आई सामने स्कूल बंद तो लगा दिया मगर स्कूल वाहन बीमा वहां की गाड़ी का बीमा तक नहीं है ऐसे में साफ समझ में आता है कि विद्यालय की व्यवस्था क्या होगी विद्यालय में पढ़ाई किस स्तर की होगी सिर्फ बच्चों के माता-पिता से फीस लेने गाड़ी वहां अगर कोई घटना घट जाएगी जिसका जवाबदार कौन होगा प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है बिना प्रभार की संस्था चल रही है एक तरफ जहां प्रशासन वेरिफिकेशन ड्राइवर का चरित्र सर्टिफिकेट और गाड़ी पीले रंग की होनी चाहिए गाड़ी में पैनिक बटन सीसीटीवी कैमरा सिर्फ शासन का आदेश कागज तक सीमित कर रह जाता है चंद पैसों की लालच में बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़ स्कूल प्रबंधक जब कोई घटना घटेगी तब जागेगा प्रशासन आम आदमी की गाड़ियों की होती है जांच विद्यालय की गाड़ियों की कभी नहीं होती कोई जांच और वेरिफिकेशन अगर दोबारा जांच होती है कई आ जाएंगे चपेट इसके पहले इस विद्यालय में एक यादव प्रचार हुआ करते थे और वह विद्यालय में किताब रखकर फुल गुंडे कर दी से बेचते थे तो हमने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और जन शिक्षक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुन्नालाल साकेत से जानकारी दिया था और जांच का भरोसा भी दिया था मगर जांच के नाम पर क्या होता है यह भी किसी से छुपा नहीं है
- MP सीधी: शहर के सम्राट चौराहा सहित सभी चौराहों पर आटो चालकों की भारी लापरवाही,जहां तहां कही भी खड़ी करके सवारी उतारने, चढ़ाने का काम किया जा रहा है,जहां इतनी बड़ी लापरवाही के चलते कभी भी किसी भी दिन हो सकती है बड़ी दुर्घटना #दिल्लीक्राइमवाभ्रष्टाचारविरोधीमोर्चानेशनलन्यूज #sidhi Pratham NYAY News1
- पर्ची वाले बागेश्वर बाबा का बयान, मस्जिद और मंदिर में हो राष्ट्रगान, बोले-पता चलेगा कहां है देशद्रोही यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की और राष्ट्रगान गाया। हजारों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया sach_tak_hamesha1
- Post by Beru Singh1
- kadehkela aise1
- Sidhi | लड़की को छुआ और वो गिर गई...ऐसे खेला जा रहा धर्म परिवर्तन का खेल ! | MP News1
- 🙏❣️यादव समाज का बघेली बिरही गीत 🥰❣️बघेली सीधी जिला (म.प्र.)🙏🙏1
- रीवा मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल नईगढ़ी रेस्ट हाउस में कैद1
- Shabd Sanchi News Bulletin | Mauganj MLA | Rewa News | Satna | Madhya Pradesh | 22 November News1
- REWA मऊगंज विधायक और सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच हुई विधायक मनगवां इंट्री तो मच गया बवाल जो हुआ1