Shuru
Apke Nagar Ki App…
जलेसर के एसआईआर चैंपियन बने तहसीलदार संदीप सिंह समय से पूर्व 100% डिजिटाइजेशन कर हासिल की उल्लेखनीय सफलता जलेसर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के अंतर्गत जलेसर विधानसभा क्षेत्र में एईआरओ एवं तहसीलदार संदीप सिंह ने निर्धारित समय से पहले ही शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कराकर उत्कृष्ट कार्य किया है। समय से पूर्व कार्य पूर्ण होने से निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी एवं पारदर्शिता को नया आयाम मिला है। अधिकारियों ने उनके इस प्रयास को अभियान की बड़ी उपलब्धि बताया है।
आदित्य कुमार पत्रकार
जलेसर के एसआईआर चैंपियन बने तहसीलदार संदीप सिंह समय से पूर्व 100% डिजिटाइजेशन कर हासिल की उल्लेखनीय सफलता जलेसर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के अंतर्गत जलेसर विधानसभा क्षेत्र में एईआरओ एवं तहसीलदार संदीप सिंह ने निर्धारित समय से पहले ही शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कराकर उत्कृष्ट कार्य किया है। समय से पूर्व कार्य पूर्ण होने से निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी एवं पारदर्शिता को नया आयाम मिला है। अधिकारियों ने उनके इस प्रयास को अभियान की बड़ी उपलब्धि बताया है।
More news from Etah and nearby areas
- * *छात्रों को प्रतियोगी माहौल ओर आत्मविश्वास देने के अदृश्य से Vidhya Education द्वारा एक विशेष Extra Class का आयोजन किया गया यह Extra Class छात्रों को अपनी तैयारी का आकलन करने का मौका मिले* एटा जनपद के कस्बा अवागढ़ में 7 दिसंबर को Vidhya Education सेंटर पर एक विशेष 2 घंटे की Extra Class का आयोजन हुआ यह Extra Class सुबह 10 से 12 बजे तक चली इस Extra Class की खास बात यह है कि इसमें किसी भी स्कूल या कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं मात्र 1 रूपये शुल्क देकर भाग ले सकते हैं और बताया कि जगह जगह से छात्र छात्राओं भी इस Extra Class में शामिल हुए बताया कि टेस्ट में 50 छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे और अगला टेस्ट 14 December को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा सभी विधार्थियों का स्वागत है इस मौके पर संस्थापक अश्वनी कुमार (vidhya education(, आदित्य कुमार प्रबंधक( vidhya education) जतिन कुमार, ध्रुव कुमार हर्ष कुमार, नैतिक रिया कुमारी नंदनी कुमारी मनु कुमारी आदि छात्र ओर छात्राएं उपस्थित रहे।4
- *मतदाता की आवाज़ बनकर उठी तूफान* *मिडिया की खबर ने हिलाई प्रशासनिक कुर्सियां, DM एटा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कर दी फॉर्म जमा करने की समस्या हल* रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट एटा एटा ~ मीडिया परिवार की प्रमुखता से प्रसारित एक खबर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची पत्रकारिता अभी ज़िंदा है और प्रशासन को झकझोर सकती है! एटा सदर विधानसभा के शास्त्री पुरम निवासी मतदाता संगम सोलंकी पिछले कई दिनों से परेशान थे। उन्हें विधानसभा चुनाव से जुड़ा गणना प्रपत्र (फॉर्म) जमा करने में बार-बार अड़चन आ रही थी। तहसील कार्यालय के चक्कर काट-काटकर थक चुके संगम ने अंत में मीडिया का दरवाजा खटखटाया। बस फिर क्या था।मीडिया ने तुरंत यह खबर प्रमुखता से प्रसारित / प्रकाशित की। खबर जैसे ही वायरल हुई, जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने खुद तत्काल संज्ञान लिया। आदेश दिया कि मतदाता की समस्या को प्राथमिकता पर हल किया जाए। इसके बाद तहसील एटा के कर्मचारियों ने रातोंरात सक्रियता दिखाई और संगम सोलंकी का गणना प्रपत्र मौके पर ही जमा कर लिया गया। खुद संगम सोलंकी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने कई बार चक्कर लगाए, किसी ने नहीं सुनी। मीडिया की खबर आते ही जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत एक्शन लिया। आज मेरा काम हो गया। मैं मीडिया परिवार और माननीय जिलाधिकारी जी का दिल से आभारी हूँ।”जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा- “मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ हैं। किसी भी मतदाता को चुनावी प्रक्रिया में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। मीडिया परिवार ने जो मुद्दा उठाया, उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ। हमने त्वरित कार्यवाही की और समस्या का समाधान कर दिया गया। *”मीडिया परिवार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि:- *आम जन मानस की आवाज़ को बुलंद करने वाला मीडिया ही सच्चा चतुर्थ स्तम्भ है।*2
- UP: हाथरस में 28 वर्ष के युवक राहुल को उसकी पत्नी ने चाय में जहर मिलाकर दे दिया, राहुल ने आठ महीने पहले प्रेम विवाह किया था और उसकी पत्नी कुछ समय से मायके में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि पत्नी का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसी के साथ मिलकर उसने और उसके कुछ मिलने वालों ने राहुल को चाय में ज़हर दिया है। राहुल खेती-बाड़ी का काम करता है और फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है1
- jai maha kal2
- Post by Hero Jaiswal1
- "हमारा 'नया भारत' इतना आगे है कि हम 'विकसित' होने के लिए 2047 तक पीछे जाने का इंतज़ार करेंगे। #PMModi भारत तक न्यूज़ #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- jile ka tel mahapho raha hai 🫶🫶🥰🥰🥰🥰🥰🥰1
- भारतीय संविधान के शिल्पकार, बोधिसत्व 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के 69 व महापरिनिर्वाण दिवस पर आज नसीम अब्बास जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा एटा आजाद समाज पार्टी के दुबारा तहसील जलेसर जिला एटा उत्तर प्रदेश में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च में सहभाग किया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी उन प्रेरणाओं से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में, भारत के संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील होकर कार्य कर रही है। श्रद्धेय बाबा साहब की पावन स्मृतियों को नमन। .मोजूद रहे नसीम अब्बास जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा व भीम आर्मी जय भीम के जिलाध्यक्ष समीर अब्बास .शोभरन सिंह बौद्ध. सूरज जाटव. हरदयाल. साबिर अली .दुष्यंत .अभिषेक. ओमवीर. अहद अल्वी. सुभाष. व आदि आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी कार्यकर्ता3