चिरमिरी में गुंडागर्दी पर पुलिस का कड़ा प्रहार, बदमाश विक्की का शहर में पैदल जुलूस, 14 मामलों वाला आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में: चिरमिरी/एमसीबी: एमसीबी जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शहर की शांति भंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वाले आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की का पुलिस ने पैदल जुलूस निकालकर पूरे शहर में कानून का संदेश दिया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह द्वारा जिले में शांति-सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा गुंडा अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के पालन में चिरमिरी पुलिस ने क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले आरोपी विक्की के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। *आरोपी की करतूतें लगातार धमकी, गाली-गलौज और मारपीट: डोमनहील निवासी विक्की ने 24 नवंबर से पूरे इलाके में नागरिकों को गालियां देने, धमकाने और मारपीट करने का सिलसिला जारी रखा था। उसकी हरकतों से क्षेत्र में आतंक का माहौल बन चुका था। कई पीड़ितों सिद्धार्थ सिंह आंडिल, प्रेम साय आंडिल, अमित बेहरा, अविनाश मनहर, सीमा रवि और शत्रुघन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इन शिकायतों पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर अपराध पंजीबद्ध किए। *14 पुराने अपराध पुलिस की निगाह में पहले से था कुख्यात बदमाश: आरोपी विक्की के खिलाफ पहले भी 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे वह थाना रिकॉर्ड में एक कुख्यात गुंडा के रूप में चिन्हित है। *स्पेशल टीम की कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया विक्की: एसपी रत्ना सिंह के निर्देश, सीएसपी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विजय सिंह की अगुवाई में विशेष टीम ने 3 दिसंबर को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। *कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम: उप निरीक्षक विजय सिंह, सउनि दिनेश्वर प्रसाद रवि, चित्रभान सिंह, पुरनचंद राजवाड़े, प्र.आर. अशोक एक्का, विश्वनाथ सिंह, राजेश सिंह, लाल मोरध्वज सिंह, अजय पोया, आर. भगवान सिंह, विनित सिंह व भुवनेश्वर प्रसाद की उल्लेखनीय भूमिका रही। *चिरमिरी में संदेश साफ: “कानून से ऊपर कोई नहीं, गुंडागर्दी का अंजाम अब होगा सरेआम”
चिरमिरी में गुंडागर्दी पर पुलिस का कड़ा प्रहार, बदमाश विक्की का शहर में पैदल जुलूस, 14 मामलों वाला आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में: चिरमिरी/एमसीबी: एमसीबी जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शहर की शांति भंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुंडागर्दी और दहशत फैलाने वाले आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की का पुलिस ने पैदल जुलूस निकालकर पूरे शहर में कानून का संदेश दिया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं
पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह द्वारा जिले में शांति-सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा गुंडा अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के पालन में चिरमिरी पुलिस ने क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले आरोपी विक्की के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। *आरोपी की करतूतें लगातार धमकी, गाली-गलौज और मारपीट: डोमनहील निवासी विक्की ने 24 नवंबर से पूरे इलाके में नागरिकों को गालियां देने, धमकाने और मारपीट करने का सिलसिला जारी रखा था। उसकी हरकतों से क्षेत्र में आतंक का माहौल बन चुका था। कई पीड़ितों सिद्धार्थ सिंह आंडिल,
प्रेम साय आंडिल, अमित बेहरा, अविनाश मनहर, सीमा रवि और शत्रुघन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इन शिकायतों पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर अपराध पंजीबद्ध किए। *14 पुराने अपराध पुलिस की निगाह में पहले से था कुख्यात बदमाश: आरोपी विक्की के खिलाफ पहले भी 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे वह थाना रिकॉर्ड में एक कुख्यात गुंडा के रूप में चिन्हित है। *स्पेशल टीम की कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया विक्की: एसपी रत्ना सिंह
के निर्देश, सीएसपी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विजय सिंह की अगुवाई में विशेष टीम ने 3 दिसंबर को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। *कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम: उप निरीक्षक विजय सिंह, सउनि दिनेश्वर प्रसाद रवि, चित्रभान सिंह, पुरनचंद राजवाड़े, प्र.आर. अशोक एक्का, विश्वनाथ सिंह, राजेश सिंह, लाल मोरध्वज सिंह, अजय पोया, आर. भगवान सिंह, विनित सिंह व भुवनेश्वर प्रसाद की उल्लेखनीय भूमिका रही। *चिरमिरी में संदेश साफ: “कानून से ऊपर कोई नहीं, गुंडागर्दी का अंजाम अब होगा सरेआम”
- Gram panchayat jagdishpur vikaskhand ambikapur ka purv chaukidar gram panchayat mai hue bhrastachar ki sikayat patrkar se karte.plz watch my news vidio.himanshu raj ambikapur .7805838076.4
- टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया! अमेरिका के The Cosm में दिखा Daytona 500 का नज़ारा लोगों को इतना रियल लगा कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सब सिर्फ एक 8K स्क्रीन थी। 87 फुट के इस कर्व्ड LED डोम ने दर्शकों को ऐसा भ्रम दिया जैसे वे सच में रेस ट्रैक के बीच खड़े हों। लाइव स्पोर्ट्स का भविष्य यहीं से बदल रहा है! #Daytona500 #NASCAR #TheCosm #Texas #Innovation #SportsTech #Experience #Racing1
- एन एच सडक पर भोजपुरी टोल प्लाजा रोड पर अज्ञात वाहन की ठोंकर से बईक चलक कोटवार की हुई मौत पुलिस मामले की जांच मे जुटी शनिवार की शाम 7:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सडक से फिर एक दर्दनाक खबर सामने आई है। लगातार हो रहे हादसों के बीच एक और व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। मामला भोजपुरी टोल प्लाज़ा रोड पर ओवरब्रिच ढलान का है, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। घटना शनिवार 10 बजे का बताया जा रहा हैं सूचना मिलते ही रात मे ही हिर्री पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान ग्राम सावा ताल थाना हिर्री निवासी रविदास ग्राम कोटवार के रूप मे हुई हैं बताया जा रहा है की कोटवार रविदास अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से सरगांव से अपने घर सावा ताल लौट रहा था इस दौरान नेशनल हाइवे सडक पर ग्राम भोजपुरी के ओवरब्रिच के पास ढलान मे पंहुचा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर सायक़ल को टक्कर मार दी जिके बाद रविदास और उसके साथ सडक पर गिर गए जिसकी वजह से रविदास के सिर मे गंभीर चोटे आई और बहुत सारा खून बहने से उसकी घटना इस्थल पर ही मौत हों गई नेशनल हाईवे में हादसे की वजह से सड़के लाल हो रही है एक बार फिर नेशनल हाईवे सडक पर यह देखने को मिला। घटना शुक्रवार की रात 10 बजे की बताई जा रही हैं बहरहाल मृतक के शव को रात में ही एम्बुलेंस की मदद से सिम्स अस्पताल भिजवाया गया एवं उसके घायल साथी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को शनिवार की दोपहर 12.15 मिनट पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर वाहन की पहचान करने में जुटी है। एवं इस घटना में मृतक कोटवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी घटना स्तर पर ही मौत हो गई एवं आपको बता दे कि शुक्रवार की रात 2:00 बजे के करीब इसी नेशनल हाइवे सड़क पर पेण्ड्री डी चौक के आगे बोडसरा ओवर ब्रिच पर ग्राम झलफा के एक बाइक चालक की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सिर फट जाने से दर्द नाक मौत हो गई थी इन दोनों मामलों में दोनों ही वाहन चलाको ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था अगर दोनों ही मामलों में वाहन चालक हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी इसलिए इस घटना को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की मोटर सायकल चलाने समय हेलमेट का प्रयोग करना खुद की जान के लिए सुरक्षा का कवच बन सकता है1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार1
- Post by SAURABH AGRAHARI1
- #𝗣𝗜𝗟𝗘𝗦 #𝗙𝗜𝗦𝗧𝗨𝗟𝗔 𝗣𝗜𝗟𝗘𝗦#𝗞𝗔𝗪𝗔𝗥𝗗𝗛𝗔1
- Post by Raja Ram1
- Homiyopatthy clinik namanakala ambikapur mai worker farmasist stor room mai paani tapkne (rishne) ki samshya bayan kare.khas report by himanshu raj patrkar ambikapur.1
- ग्राम बुंदेला मे एक सप्ताह बाद परिजनों की आसाका पर मृत महिला का उखाड़ा गया शव चकरभाठा पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे ग्राम बुंदेला में एक सप्ताह पहले मृत हुई महिला केबदफनाये गए शव को खनन करने की कार्यवाही प्रशासनिक टीम के मौजूदगी में की गई और शव को परिचछड़ के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर भिजवाया गया हैं आपको बता दे की यह शव उत्खनन की कार्यवाही मृत महिला के मायके पक्ष के शिकायत पर की गई हैं और दोपहर 12.30 मिनट के करीब शव को सिम्स भिजवाया गया आइये समझते हैं पूरा मामला दिनांक 2 दिसम्बर 2025 की दोपहर 1.28 बजे के करीब मृत महिला के पिता मा और भाई ने थाना चकरभाठा पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी सूचक कन्हैया नवरंग पिता स्व. खेलराम नवरंग उम्र 57 साल निवासी प्रगति नगर थाना दर्दी जिला कोरबा हमराह इसकी पत्नि श्रीमति परदेशीबाई नवरंग पुत्र लोकेश नवरंग एवं इसका साला संतोष बंजारे निवासी सिंगारपुर मौली थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लडकी श्रीमति जया साण्डे की शादी 06 वर्ष पूर्व सामाजिक रिति रिवाज से बुदेला चकरभाठा निवासी अर्जुन साण्डे के साथ हुआ था जिसके 04 साल की एक पुत्री लाबिया साण्डे भी है पुत्री जया साण्डे की शादी के बाद अपने परिवार के साथ बुदेला में ही रह रही थी दिनांक 29/11/2025 के सुबह करीबन 10.00 बजे सूचक का लडका लोकेश नवरंग फोन कर सूचक को बताया कि जया साण्डे का मृत्यु अचानक ग्राम बुदेला मे हो गया है बुदेला चले जाओ बोलने पर सूचक पति-पत्नि व साला संतोष बंजारे के साथ ग्राम बुदेला दिनांक 29/11/2025 के शाम करीबन 05.00 बजे पहुंचे जहा देखे सूचक की पुत्री जया साण्डे उसके मकान में मृत हालत में बेड मे लेटी कपडा ढकी हुई थी जिसे उसके पति अर्जुन साण्डे कपडा को खोलकर सूचक एवं उसकी पत्नि एवं उसका साला को दिखाया सूचक उसकी पत्नि तथा सूचक का साला तीनो मृतिका जया साण्डे के गले मे रस्सी मे कसे जैसे एक लाईन हल्का लाल काला का निशान के साथ दाहिने साईड मे ज्यादा काला निशान देखे और मौके पर गले मे निशान कि बात वहा के उपस्थित लोगो के सामने बोलने के सामने के बाद भी सूचक की पुत्री जया साण्डे को नहला धुलाकर बुदेला शमशान में दफना दिये सूचक अपने गृह निवास प्रगति नगर दरीं चला गया था जहा से परिवार में चर्चा कर आज दिनांक 02/12/2025 को थाना उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया सूचना पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया। कायमी की सूचना sdm महोदय को दी गई थी इसके बाद टीम गठित की गई इस टीम में डॉक्टर फॉरेंसिक जांच टीम पुलिस एवं नायाब तहसीलदार बोदरी पटवारी आदि उपस्थित रहे जिनके निगरानी में शव खनन करवाया गया और दोपहर 12:30 के करीब शव को खनन पश्चात परिचछड़ हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर भिजवाया गया है एवं पीएम रिपोर्ट के बाद क्या रिपोर्ट आता है उसके बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है1