सवार है तो कोई मशाल लेकर लगा रहा दौड़।* झारखंड संबदाता मलय गोप *ट्रेड यूनियन चुनाव में इस बार 6 यूनियन आजमा रहे हैं अपनी भाग्य।* डीवीसी में ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है मैथन के प्रशासनिक भवन के समक्ष ट्रेड यूनियनों द्वारा बैनर पोस्टर से पाट दिए गए हैं और अपने-अपने तरीके से तमाम यूनियन के सदस्य मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं कोई गेट मीटिंग के जरिए तो कोई ऑफिस ऑफिस का चक्कर लगाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने में लगा हैं वहीं इस बार कुल छः ट्रेड यूनियन चुनाव मैदान में है जिनका चुनाव चिन्ह टावर का निशान, टाटा सुमो, छतरी, मशाल सहित अन्य सामिल है जिस पर यूनियन के सदस्य वोट मांग रहे हैं। आगामी 3 दिसंबर को डीवीसी में ट्रेड यूनियन का चुनाव होना है चार को मैथन एवं कोलकाता में मतगणना होगा। तब तय होगा कि इस बार डीवीसी का ट्रेड यूनियन कौन बनता है।
सवार है तो कोई मशाल लेकर लगा रहा दौड़।* झारखंड संबदाता मलय गोप *ट्रेड यूनियन चुनाव में इस बार 6 यूनियन आजमा रहे हैं अपनी भाग्य।* डीवीसी में ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है मैथन के प्रशासनिक भवन के समक्ष ट्रेड यूनियनों द्वारा बैनर पोस्टर से पाट दिए गए हैं और अपने-अपने तरीके से तमाम यूनियन के सदस्य मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं कोई गेट मीटिंग के जरिए तो कोई ऑफिस ऑफिस का चक्कर लगाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने में लगा हैं वहीं इस बार कुल छः ट्रेड यूनियन चुनाव मैदान में है जिनका चुनाव चिन्ह टावर का निशान, टाटा सुमो, छतरी, मशाल सहित अन्य सामिल है जिस पर यूनियन के सदस्य वोट मांग रहे हैं। आगामी 3 दिसंबर को डीवीसी में ट्रेड यूनियन का चुनाव होना है चार को मैथन एवं कोलकाता में मतगणना होगा। तब तय होगा कि इस बार डीवीसी का ट्रेड यूनियन कौन बनता है।