Shuru
Apke Nagar Ki App…
कानकापुर सदा उर्फ नवादा मैं जाहरवीर ज्योति जागरण# गायक दिनेश शास्त्री जी
SP
Sandeep Plunmber
कानकापुर सदा उर्फ नवादा मैं जाहरवीर ज्योति जागरण# गायक दिनेश शास्त्री जी
More news from Bihar and nearby areas
- महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की जयंती पर मॉडर्न स्कूल में शुरू हुआ विज्ञान प्रदर्शनी सप्ताह नवादा लाइव नेटवर्क। दक्षिण बिहार एवं झारखंड के प्रसिद्ध ज्ञानस्थली के रूप में विख्यात मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा की शाखा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया में भारत के महान वैज्ञानिक नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. जगदीश चंद्र बसु की जयंती पर शनिवार को विद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में वृहत विज्ञान प्रदर्शनी सप्ताह 2024 का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन मॉडर्न समूह के सभी विद्यालयों में पूरे एक सप्ताह तक नियमित चलता रहेगा। इस क्रम में आज न्यू एरिया शाखा में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों के कुशल निर्देशन में आठवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों के द्वारा सौर ऊर्जा, अंतरिक्ष उपग्रह, जलविद्युत जनरेटर, एसी और डीसी मोटर, स्वचालित ट्रांसफार्मर और रोबोट के मॉडल बनाए गए के माध्यम से सभी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य थीम विज्ञान एवं तकनीक का समाज कल्याण के लिए प्रयोग रखा गया था। प्रदर्शनी का शुभारंभ पारंपरिक रूप से मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह, विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास एवं उपप्राचार्य सुजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित और डॉ. जगदीश चंद्र बसु के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया। निदेशक डॉ. अनुज ने प्रदर्शित मॉडल की उपयोगिता को महत्व के बारे में पूछा जिसका इन बाल वैज्ञानिकों ने बड़ा सटीक एवं संगत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आज के प्रगतिशील वैज्ञानिक युग में प्रारंभ से ही विद्यार्थियों के वैज्ञानिक सोच को जागृत रखने की जरूरत है तभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों के सफल जीवन की कामना करते हुए विद्यार्थियों को नकदी पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की। विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मॉडर्न स्कूल के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक मणिकांत मिश्रा एवं विनोदानंद झा के निर्देशन में किया गया। इसके सफल प्रबंधन में विद्यालय के सभी विज्ञान शिक्षक विजय कुमार अकेला, अनुमेहा कुमारी ,चंद्रदीप प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के वैज्ञानिक मॉडल के मूल्यांकन के लिए विद्यालय की कुंती नगर शाखा के शिक्षक अखिलेश्वर कुमार एवं हिसुआ शाखा के साइन मुखर्जी को बतौर निर्णायक मंडल आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कुल 60 से भी अधिक मॉडलों में से सर्वश्रेष्ठ तीन मॉडलों का निर्धारण करने के साथ-साथ वर्ग वार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मॉडलों का निर्धारण किया। निर्णायक मंडल ने विभिन्न मॉडलों को देखा और छात्रों द्वारा दिए गए विवरणों का मूल्यांकन किया। मॉडलों के अलावा, छात्रों ने अपने कार्यशील मॉडलों की अवधारणाओं को समझने में सभी की मदद करने के लिए दृश्य प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की। निर्णायक मंडल के द्वारा सावधानी पूर्वक निरीक्षण उपरांत दशम द के स्वास्तिक समूह एवं दशम द के मयंक समूह को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, दशम ग के मानव समूह को द्वितीय स्थान ,तथा के दशम द के ही विश्वास ग्रुप को तृतीय स्थान घोषित किया गया। वर्ग नवम के मानसी समूह को कार्बन कलेक्टर बनने के लिए प्रथम स्थान , होममेड एलपीजी मॉडल के लिए अनमोल समूह को द्वितीय स्थान तथा अम्लीय वर्षा मॉडल बनाने के लिए अदिति समूह को तीसरा स्थान दिया गया। वर्ग आठवीं वी अ के आदर्श समूह को सेंसर ग्लास माइक्रोस्कोप मॉडल हेतु प्रथम स्थान, थर्मो इलेक्ट्रिक जनरेटर मॉडल के लिए श्रेया भारती समूह को द्वितीय स्थान तथा वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल निर्माण के लिए अष्टम स के आनंद और समूह को तृतीय स्थान घोषित किया गया। अन्य बच्चों ने भी बड़े ही सुंदर ढंग से विभिन्न मॉडलों को बनाया। निर्णायक मंडल को भी निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अंत में मॉडर्न समूह के निदेशक ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज का यह प्रदर्शनी वास्तव में सराहनीय है साथ ही साथ सभी शिक्षकों को भी शुभकामना देते हुए कहा कि यह उन सभी शिक्षकों के मेहनत का नतीजा है कि आज हमारे बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।1
- बॉलीवुड ने भी माना पीके की बात का लोहा। #jansuraaj #prashantkishor #politics लोकतंत्र में जीवन भर की बंधुआ मजदूरी सही नहीं है। #jansuraaj #prashantkishor #bihar2
- Aa ho raja ❤️😜1
- jan swaraj Prashant kishor1
- Allah ✨💫🥺1
- ✨🫀🥀😍🤲1
- Nawada 📍 #explore #explorepage #nawada #trendingreels #nawada_wale❤ #nawadajila #exploremore #nawada_reels❤️ #travelphotography #nawada_diaries #nawaday #nawadarailwaystation #newrailwaystationnawada #railway #explornawada Follow me decent__boy________1
- Pagal kartau ge👌‼️💥 reel #trending #viralvideo #viral #viralvideos #maghi #pagla #bhojpuri #nawada #video #1