चौथे बार जीत के बाद पंचयात के किसानो ने मनाया जश्न मेसकौर नवादा मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचयात से पैक्स अध्यक्ष पद से खुर्शीद खान की चौथी बार जीत पर मिर्जापुर पंचायत के किसानो ने जमकर जश्न मनाया। और महिला एवं पुरुष जीत कि बधाईयां दी और फूल माला देकर् स्वागत किया अध्यक्ष खुर्शीद खान ने कहा कि यह पैक्स सदस्यों व किसानों की जीत है। वे किसानों की हित के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। उनकी जीत पर पंचयात के किसानो ने जमकर -गुलाल उड़ाते हुए आपस में मिठाइयां भी बांटी। जीत के जश्न के बाद आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ लोगों ने हम पर भरोसा किया है खड़े उतरने का प्रयास करेंगे। किसानों के हित के लिए सदा कार्य करते रहेंगे। साथ ही उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रहेंगे। उनकी जीत पर पूर्व मुखिया पिंटू सिंह ने कहा कि सदा किसानो के हित मे काम करते है इसलिए चौथे बार मिर्जापुर पंचयात के किसानो फिर मौका दिया।मौके पर पूर्व मुखिया लियाज खान,पिंटू सिंह,अकरम खान,मंटू सिंह, निशार आलम,मो0 कलिम् पिंटू सिंह,डाउद अंसारी,जागेंद्र बाबू,शमीम अहमद,रामसरूप यादव,गुड्डू खान,सुरेश कुमार वर्मा,दस्तगीर आलम,अख्तर हुसैन, अफताब आलम,एवं सैकड़ो लोग ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि किसानों को समुचित लाभ मिल सकेगा।
चौथे बार जीत के बाद पंचयात के किसानो ने मनाया जश्न मेसकौर नवादा मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचयात से पैक्स अध्यक्ष पद से खुर्शीद खान की चौथी बार जीत पर मिर्जापुर पंचायत के किसानो ने जमकर जश्न मनाया। और महिला एवं पुरुष जीत कि बधाईयां दी और फूल माला देकर् स्वागत किया अध्यक्ष खुर्शीद खान ने कहा कि यह पैक्स सदस्यों व किसानों की जीत है। वे किसानों की हित के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। उनकी जीत पर पंचयात के किसानो ने जमकर -गुलाल उड़ाते हुए आपस में मिठाइयां भी बांटी। जीत के जश्न के बाद आभार जताया। उन्होंने कहा कि
जिस उम्मीद और विश्वास के साथ लोगों ने हम पर भरोसा किया है खड़े उतरने का प्रयास करेंगे। किसानों के हित के लिए सदा कार्य करते रहेंगे। साथ ही उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रहेंगे। उनकी जीत पर पूर्व मुखिया पिंटू सिंह ने कहा कि सदा किसानो के हित मे काम करते है इसलिए चौथे बार मिर्जापुर पंचयात के किसानो फिर मौका दिया।मौके पर पूर्व मुखिया लियाज खान,पिंटू सिंह,अकरम खान,मंटू सिंह, निशार आलम,मो0 कलिम् पिंटू सिंह,डाउद अंसारी,जागेंद्र बाबू,शमीम अहमद,रामसरूप यादव,गुड्डू खान,सुरेश कुमार वर्मा,दस्तगीर आलम,अख्तर हुसैन, अफताब आलम,एवं सैकड़ो लोग ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि किसानों को समुचित लाभ मिल सकेगा।
- मीडिया से कुछ बात रखते हुए मैं और साथ मे जिला अध्यक्ष जी,आप सभी अपना अपना राय जरूर दे आगे और किस प्रकार हम सभी अपने समाज मे कैसे क्या बदलाव ला सकते है! भीम आर्मी हिसुआ नवादा बिहार1
- भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा "बाल विवाह मुक्त भारत अभियान" का शुभारंभ आज दिनांक 27.11.2024 (बुधवार) को किया गया।इसी क्रम में नगर परिषद हिसुआ के कार्यालय भवन में आज "बाल विवाह मुक्त भारत" संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।1
- 25 नवम्बर 2024 Mission Hariyali,Noorsarai मिशन हरियाली नूरसराय, नालंदा के द्वारा नवादा जिला के #हिसुआ बाजार से स्थानीय व आसपास के इच्छुक लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निजी जमीन पर लगाने के लिए 250 अमरूद व 250 कटहल सहित कुल 500 पौधा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।उपलब्ध कराये गये पौधों को रोपित करने व वृक्षपालन का संकल्प भी दिलाया गया PMO India Narendra Modi BBC News हिन्दी DW हिन्दी Down to Earth Rajeev Ranjan Bharti1
- चौथे बार जीत के बाद पंचयात के किसानो ने मनाया जश्न मेसकौर नवादा मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचयात से पैक्स अध्यक्ष पद से खुर्शीद खान की चौथी बार जीत पर मिर्जापुर पंचायत के किसानो ने जमकर जश्न मनाया। और महिला एवं पुरुष जीत कि बधाईयां दी और फूल माला देकर् स्वागत किया अध्यक्ष खुर्शीद खान ने कहा कि यह पैक्स सदस्यों व किसानों की जीत है। वे किसानों की हित के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। उनकी जीत पर पंचयात के किसानो ने जमकर -गुलाल उड़ाते हुए आपस में मिठाइयां भी बांटी। जीत के जश्न के बाद आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ लोगों ने हम पर भरोसा किया है खड़े उतरने का प्रयास करेंगे। किसानों के हित के लिए सदा कार्य करते रहेंगे। साथ ही उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रहेंगे। उनकी जीत पर पूर्व मुखिया पिंटू सिंह ने कहा कि सदा किसानो के हित मे काम करते है इसलिए चौथे बार मिर्जापुर पंचयात के किसानो फिर मौका दिया।मौके पर पूर्व मुखिया लियाज खान,पिंटू सिंह,अकरम खान,मंटू सिंह, निशार आलम,मो0 कलिम् पिंटू सिंह,डाउद अंसारी,जागेंद्र बाबू,शमीम अहमद,रामसरूप यादव,गुड्डू खान,सुरेश कुमार वर्मा,दस्तगीर आलम,अख्तर हुसैन, अफताब आलम,एवं सैकड़ो लोग ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि किसानों को समुचित लाभ मिल सकेगा।2
- जमीन सर्वे पर सरकार का बड़ा फैसला, कागजातों को लेकर लोगों की परेशानी होगी दूर1
- नवादा में महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर 13 लख रुपए की ठगी... #Nawada #Bihar #Crime social margdarshan Zee Bihar Jharkhand1
- जमीनी विवाद में अधिकारी की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की मौत।activistnews #rjdoffice #election #Bihar #BiharNews #activist #jaibheem #tarariseat #Yadav #CrimeNews Nitish Kumar Sujeet Yadav Rajesh Ranjan Activist News Nawada , नवादा Bihar Police Saran Police CM Madhya Pradesh Janta Junction Bihar1
- UP: उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों ने ली शपथ,CM Yogi भी हुए शामिल, देखिए Live1