जिला सीहोर यातायात जागरूकता अभियान – देवास–भोपाल कॉरिडोर स्थान: अमलाहा टोल तारीख: 06 दिसंबर 2025 यातायात अभियान अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अमलाहा टोल पर डीबीसीपीएल कंपनी (टोल अमलाहा) के सहयोग से सुरक्षा की दृष्टि से 150 हेलमेट वितरण एवं चौकी अमलाहा का निरीक्षण किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश-व्यापी यातायात सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अमलाहा टोल पर पहुंचकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता की गई। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, जिन वाहन चालकों के पास हेलमेट उपलब्ध नहीं थे और आर्थिक रूप से असमर्थ थे, उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरित(150 संख्या) किए गए। लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गति सीमा का पालन तथा नशे में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने चौकी अमलाहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी परिसर में वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए। साथ ही, अमलाहा चौकी अंतर्गत हाईवे पर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ब्लाइंड स्पॉट की पहचान कर उन्हें सुधारने, हाईवे किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने, तथा मार्ग पर उचित संकेतक चिन्ह एवं लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में टोल मैनेजर वीरेंद्र सिंह चौधरी, नीरज निगम, उमाशंकर पांडे राजीव निगम, एसडीओपी आकाश अमलकर, थाना प्रभारी आष्टा श्री गिरीश दुबे, चौकी प्रभारी अमलाहा श्री प्रेम सिंह ठाकुर एवं यातायात प्रभारी श्री शशिकांत शर्मा उपस्थित रहे।
जिला सीहोर यातायात जागरूकता अभियान – देवास–भोपाल कॉरिडोर स्थान: अमलाहा टोल तारीख: 06 दिसंबर 2025 यातायात अभियान अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अमलाहा टोल पर डीबीसीपीएल कंपनी (टोल अमलाहा) के सहयोग से सुरक्षा की दृष्टि से 150 हेलमेट वितरण एवं चौकी अमलाहा का निरीक्षण किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश-व्यापी यातायात सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अमलाहा टोल पर पहुंचकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता की गई। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, जिन वाहन चालकों के पास हेलमेट उपलब्ध नहीं थे और आर्थिक रूप से असमर्थ थे, उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरित(150 संख्या) किए गए। लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गति सीमा का पालन तथा नशे में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय ने चौकी अमलाहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चौकी परिसर में वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए। साथ ही, अमलाहा चौकी अंतर्गत हाईवे पर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ब्लाइंड स्पॉट की पहचान कर उन्हें सुधारने, हाईवे किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने, तथा मार्ग पर उचित संकेतक चिन्ह एवं लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में टोल मैनेजर वीरेंद्र सिंह चौधरी, नीरज निगम, उमाशंकर पांडे राजीव निगम, एसडीओपी आकाश अमलकर, थाना प्रभारी आष्टा श्री गिरीश दुबे, चौकी प्रभारी अमलाहा श्री प्रेम सिंह ठाकुर एवं यातायात प्रभारी श्री शशिकांत शर्मा उपस्थित रहे।
- *"कम" बोलने और अच्छा सोचने से हमेशा अपनी शक्ति बचती है।"* इस फार्मूले पर चलने वाले सकल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव **इसीलिए कम धीरे और मीठा बोलते* *"हालात" जैसे भी हों "डटे रहते* *क्योंकि सही "समय" आने पर* *खट्टी "कैरी" भी* *मीठे "आम" में "बदल" जाती है !! *बिना प्रयास हम केवल नीचे गिर सकते है,* *ऊपर नहीं उठ सकते..।* *यही गुरुत्वाकर्षण का नियम है* *और जीवन का भी..!!* इस विचारधारा को अंगीकार करने वाले अनिल श्रीवास्तव ने अपने जन्म दिवस पर मां पार्वती धाम गोशाला में 2100/₹ पशु आहार के लिए देकर अपना जन्मदिन मनाया l *आपका जीवन मंगलमय हो*: *कोहरे से आपने अच्छी* *बात सीखी* *कि जब जीवन में कोई* *रास्ता न दिखाई दे रहा* *हो तो...* *बहुत दूर तक देखने की* *कोशिश व्यर्थ है* जिस तरह **कोहरे से एक अच्छी* *बात सीखने को मिलती है* *धीरे धीरे एक एक कदम* *चलो रास्ता खुलता जायेगा* *अच्छें रिश्ते जन्नत है या दौलत पता नही ..* *पर अच्छें रिश्ते सुकून होते है* *वक्त कितना भी कठिन हो वो* *मुस्कुराहट की वजह होते है* *गलतियाँ करना गलत नहीं है , लेकिन किसीके साथ गलत करना गलत है !!* *कुछ इसी तरह की सोच के साथ अपने कर्त्तव्य पथ पर *अपने काम को समय पर करने की आदत ने आपको *वक़्त का सम्मान करने वाला साबित किया है।* दुनिया में कोई भी ऊँचे मुकाम पर पहुंचा है तो मेहनत और समयवद्धता के कारण। कोई भी कार्य हो उसको पूरा होने की समय सीमा जरूर हो।* अनिल भाई *!!!...नाम और पतंग जितनी ऊंचाई पर होते हैं,* *काटने वालों की संख्या उतनी ही ज्यादा होती है* *तेज वही चल सकता है जो अकेले चलता है लेकिन, दूर तक वही जाता है जो सबको एक साथ लेकर चलता है।* *जीवन में किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार होता है। तथा किसी से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान होता है॥*1
- प दिनांक 06 दिसम्बर 2025 थाना मण्डी पुलिस की बड़ी सफलताः– 48 घंटे के अंदर लूट के अज्ञात लुटेरों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 03.12.2025 को सूचनाकर्ता ने बताया कि 02 अज्ञात व्यक्तियों ने कुबेरेश्वरधाम के पास बस में आवाज देकर सूचनाकर्ता एवं उसके मित्र को नीचे उतारा तथा बस को रवाना कर पीड़ितों को एक निर्माणाधीन इमारत के पीछे ले जाकर मारपीट की तथा सूचनाकर्ता की जेब से ₹30,000/- एवं रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन लिया, जिस पर थाना मण्डी ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में गठित थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को आज़ाद नगर एवं खजराना, इंदौर से हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार कर, माल-मशरूका एक रियलमी कंपनी का मोबाईल, 7200/- रूपये नकदी, घटना में प्रयुक्त पाईप जप्त किया गया एवं मोटर सायकिल जप्ती हेतु आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।2
- दारू पीके गाड़ी चलाता भोपाल बाईपास1
- थाना जीआरपी बीना को वर्ष 2021 से फरार चल रहे इनामी आरोपीयों को गिरफ्तार कर सोने की अंगुठिया हीरे के नग की कुल कीमती आठ लाख रूपये का मशरूका जप्त किया1
- कांग्रेस नेता ने कर डाली इस वजह से महापौर और कमिश्नर की तारीफ1
- फ्रांस की महिला ( नागरिक ) ने Indigo एयरपोर्ट पर मचाया बवाल, महिला बोली मैं अपने देश वापस जाना चाहती हूं। इंडिगो एयरलाइंस से देश के नाम पर क्या फर्क पड़ेगा?1
- 400 Flights Cancelled IndiGo Crisis के पीछे छिपी असली चिंगारी क्या थी?1
- गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 23 लोगों की मौत कई घायल हुए1