अमरोहा से अजीब मामला सामने आया है,जहां आज सुबह रजबपुर में शकरपुर अंडरपास के करीब एक लावारिस ट्रोला खड़ा मिला,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी,मामले में रजबपुर थाना SHO प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ लोग धनौरा से रात के समय थाना परिसर में आए जिसके पास वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में नेशनल हाईवे की ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज थी,जिनका कहना था की हमारा ट्रोला दुकान से चोरी हो गया है,हाईवे पर चलते हुए ट्रोले की वीडियो फुटेज हमारे पास हैं,हमे आशंका है की वह इसी छेत्र से आगे गुजरा है,वहीं SHO ने जानकारी देते हुए बताया की फिलहाल ट्रोला मिलने की जानकारी ट्रोले स्वामी को दी जा रही है,जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी,जिसके बाद रजबपुर थाना पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में लिया तथा सूचना ट्रोले के स्वामी को दी गई,आज करीब दोपहर के समय ट्रोला स्वामी द्वारा ट्रोला ले जाया गया।
अमरोहा से अजीब मामला सामने आया है,जहां आज सुबह रजबपुर में शकरपुर अंडरपास के करीब एक लावारिस ट्रोला खड़ा मिला,जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी,मामले में रजबपुर थाना SHO प्रेमपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ लोग धनौरा से रात के समय थाना परिसर में आए जिसके पास वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में नेशनल हाईवे की ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज थी,जिनका कहना था की हमारा ट्रोला दुकान से चोरी हो गया है,हाईवे पर चलते हुए ट्रोले की वीडियो फुटेज हमारे पास हैं,हमे आशंका है की वह इसी छेत्र से आगे गुजरा है,वहीं SHO ने जानकारी देते हुए बताया की फिलहाल ट्रोला मिलने की जानकारी ट्रोले स्वामी को दी जा रही है,जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी,जिसके बाद रजबपुर थाना पुलिस ने ट्रोले को कब्जे में लिया तथा सूचना ट्रोले के स्वामी को दी गई,आज करीब दोपहर के समय ट्रोला स्वामी द्वारा ट्रोला ले जाया गया।