अवैध शराब के विरुद्ध इटारसी पुलिस की कार्यवाही, 63 लीटर अवैध देशी शराब एवं इल्क्ट्रिक ऑटो कुल कीमत 2,28,000 रुपये जब्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा जिला नर्मदापुरम में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 06/12/2025 को थाना इटारसी पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब विक्रय से जुडे दो व्यक्ति शुभम मौर्य एवं अमन राजपूत इलेक्ट्रिक ऑटो से अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। थाना प्रभारी इटारसी द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान एसबीआई बैंक के पास तिराहा पुरानी इटारसी पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए उक्त इलेक्ट्रिक ऑटो में सवार आरोपियों शुभम पिता महेश मौर्य उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी एवं अमन पिता देवेन्द्र राजपूत उम्र 25 साल निवासी कबाङ मोहल्ला इटारसी को रोककर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 350 क्वाटर (प्रत्येक क्वाटर 180-180 ML के) देशी मदिरा प्लेन कुल 63 लीटर एवं एक इलेक्ट्रिक ऑटो कुल कीमत 2,28,000 रुपये मशरुका जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में अपराध क्र. 1000/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जिनमें शुभम पिता महेश मौर्य के विरुद्ध थाना इटारसी में (01) अप. क्र. 303/20 धारा 294,323,327,34,506 भादवि, (02) अप. क्र. 368/21 धारा 294, 323,327, 34,506 भादवि, (03) अप. क्र. 142/22 धारा 294,323,327,34,506 भादवि, (04) अप. क्र. 531/24 धारा 115(2),119(1),296,351(2) बीएनएस, (05)अप. क्र. 434/25 धारा 115(2),296,351(2) बीएनएस, (06) अप. क्र. 917/25 धारा 115(2),119(1),296, 351(2)351(3) बीएनएस (07) अप. क्र. 1000/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी अमन पिता देवेन्द्र राजपूत के विरुद्ध थाना इटारसी में (01) अप. क्र. 839/15 धारा 294,323,341,34,506 भादवि (02) अप. क्र. 383/16 धारा 394,307,34 भादवि 3(1)द3(1)ध,3(2) एससी/एसटी एक्ट (03) अप. क्र. 868/18 धारा 294,323,34 भादवि 3(1)द3(1)ध,3(2) एससी/एसटी एक्ट (04) अप. क्र. 187/20 धारा 294,323,327,506 भादवि (05) अप. क्र. 197/20 धारा 13 जुआ
अवैध शराब के विरुद्ध इटारसी पुलिस की कार्यवाही, 63 लीटर अवैध देशी शराब एवं इल्क्ट्रिक ऑटो कुल कीमत 2,28,000 रुपये जब्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा जिला नर्मदापुरम में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 06/12/2025 को थाना इटारसी पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब विक्रय से जुडे दो व्यक्ति शुभम मौर्य एवं अमन राजपूत इलेक्ट्रिक ऑटो से अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं। थाना प्रभारी इटारसी द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान एसबीआई बैंक के पास तिराहा पुरानी इटारसी पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए उक्त इलेक्ट्रिक ऑटो में सवार आरोपियों शुभम पिता महेश मौर्य उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी एवं अमन पिता देवेन्द्र राजपूत उम्र 25 साल निवासी कबाङ मोहल्ला इटारसी को रोककर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 350 क्वाटर (प्रत्येक क्वाटर 180-180 ML के) देशी मदिरा प्लेन कुल 63 लीटर एवं एक इलेक्ट्रिक ऑटो कुल कीमत 2,28,000 रुपये मशरुका जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में अपराध क्र. 1000/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जिनमें शुभम पिता महेश मौर्य के विरुद्ध थाना इटारसी में (01) अप. क्र. 303/20 धारा 294,323,327,34,506 भादवि, (02) अप. क्र. 368/21 धारा 294, 323,327, 34,506 भादवि, (03) अप. क्र. 142/22 धारा 294,323,327,34,506 भादवि, (04) अप. क्र. 531/24 धारा 115(2),119(1),296,351(2) बीएनएस, (05)अप. क्र. 434/25 धारा 115(2),296,351(2) बीएनएस, (06) अप. क्र. 917/25 धारा 115(2),119(1),296, 351(2)351(3) बीएनएस (07) अप. क्र. 1000/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है एवं आरोपी अमन पिता देवेन्द्र राजपूत के विरुद्ध थाना इटारसी में (01) अप. क्र. 839/15 धारा 294,323,341,34,506 भादवि (02) अप. क्र. 383/16 धारा 394,307,34 भादवि 3(1)द3(1)ध,3(2) एससी/एसटी एक्ट (03) अप. क्र. 868/18 धारा 294,323,34 भादवि 3(1)द3(1)ध,3(2) एससी/एसटी एक्ट (04) अप. क्र. 187/20 धारा 294,323,327,506 भादवि (05) अप. क्र. 197/20 धारा 13 जुआ
- Pratap Singh Thakur Congress neta1
- अब क्या होगा साहब1
- थाना जीआरपी बीना को वर्ष 2021 से फरार चल रहे इनामी आरोपीयों को गिरफ्तार कर सोने की अंगुठिया हीरे के नग की कुल कीमती आठ लाख रूपये का मशरूका जप्त किया1
- फ्रांस की महिला ( नागरिक ) ने Indigo एयरपोर्ट पर मचाया बवाल, महिला बोली मैं अपने देश वापस जाना चाहती हूं। इंडिगो एयरलाइंस से देश के नाम पर क्या फर्क पड़ेगा?1
- Post by Raju Rajput1
- बैतूल में फीर देर रात खून-खराबा! जानी ढाबा के सामने दोस्ती पर चला चाकू, दो घायल एक युवक गंभीर—भोपाल रेफर1
- Post by Pykkyg3
- गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 23 लोगों की मौत कई घायल हुए1