धनुडीह।कुजामा चेकपोस्ट के समीप चल रहें आंदोलन के चलते चार दिनों से आउटसोर्सिंग बंद होने कारण आउटसोर्सिंग प्रबंधन रेस हो गया है। शनिवार को नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है। नोटिस चिपकाने की खबर जैसे ही आउटसोर्सिंग मजदूरों को लगी।वे लोग गोलबंद हो गए। परियोजना स्थल पहुंच कर ललन पासवान के नैत्रित में नारेबाजी करने लगे। तथा सभी मजदूरों ने घोषणा किया की रविवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक आउटसोर्सिंग प्रबंधन नो वर्क नो पे का नोटिस वापस नहीं ले लेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इधर जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के समर्थक चेकपोस्ट के समीप मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर 11 दिनो से धरना दे रहे हैं।वहीं जनता मजदूर संघ कुंती गुट और जनता श्रमिक संघ के नेता शिव पासवान के द्वारा धरना प्रदर्शन के घोषणा से तनाव बढ़ गया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ललन पासवान,शिव पासवान, रविकांत पासवान आदि शामिल थे।
धनुडीह।कुजामा चेकपोस्ट के समीप चल रहें आंदोलन के चलते चार दिनों से आउटसोर्सिंग बंद होने कारण आउटसोर्सिंग प्रबंधन रेस हो गया है। शनिवार को नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया है। नोटिस चिपकाने की खबर जैसे ही आउटसोर्सिंग मजदूरों को लगी।वे लोग गोलबंद हो गए। परियोजना स्थल पहुंच कर ललन पासवान के नैत्रित में नारेबाजी करने लगे। तथा सभी मजदूरों ने घोषणा किया की रविवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक आउटसोर्सिंग प्रबंधन नो वर्क नो पे का नोटिस वापस नहीं ले लेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इधर जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के समर्थक चेकपोस्ट के समीप मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर 11 दिनो से धरना दे रहे हैं।वहीं जनता मजदूर संघ कुंती गुट और जनता श्रमिक संघ के नेता शिव पासवान के द्वारा धरना प्रदर्शन के घोषणा से तनाव बढ़ गया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ललन पासवान,शिव पासवान, रविकांत पासवान आदि शामिल थे।