विहिप-बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा देकर युवाओं के साथ निकाला शौर्य संचलन भगवा ध्वज के साथ निकली शौर्य यात्रा शौर्य संचलन मैं जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा जुन्नारदेव----नंदलाल सूद ग्राउंड में शुक्रवार को हिंदू युवा सम्मेलन हुआ। युवाओं को त्रिशूल दीक्षा देने के बाद शौर्य यात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी। इस दौरान पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रही। शौर्य यात्रा के दौरान पूरे समय पुलिस मौजूद रही। नंदलाल सूद ग्राउंड में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित हिंदू युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां दोपहर करीब 1 बजे से कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सम्मेलन शुरू होने से पहले युवाओं को भगवा ध्वज दिए गए। इस दौरान त्रिशूल दीक्षा को लेकर स्टाल भी लगाया गया था। जहां पर पंजीयन रसीद लाने पर युवकों को त्रिशूल दिए गए। करीब 3 बजे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र के पहुंचने पर कार्यक्रम शुरू हुआ। उनके साथ मंच पर मुख्य वक्ता विश्ववर्धन भट्ट और कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष सोनी ने कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों के स्वागत के बाद प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान मंच से विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गोलू नितेश सूर्यवंशी ने युवाओं को संबोधित किया। करीब एक घंटे तक मंच से संबोधन का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री का विश्ववर्धन भट्ट को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। भगवा ध्वज के साथ निकली शौर्य यात्रा------ दोपहर करीब तीन बजे से नंदलाल सूद ग्राउंड से शौर्य संचलन निकाला गया। तीन की कतार में भगवा ध्वज हाथ में लिए हुए युवक चल रहे थे। डीजे सिस्टम पर भजन और गीत गूंज रहे थे। युवक संगठन के नारे लगाते और गीत गाते रहे। संचलन अंबेडकर चौक-मुखर्जी चौक-गांधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड-शिव मंदिर सिनेमा रोड-नुक्कड़ चौक-पुरानी सब्जी मंडी-विजय स्तंभ-थाना के पास मुखर्जी चौक से अंबेडकर चौक होते हुए वापस नंदलाल सूद ग्राउंड पहुंचा। यहां शौर्य संचलन का समापन हुआ। पुलिस बल भी रहा उपस्थित--- नंदलाल सूद ग्राउंड में हिंदू युवा सम्मेलन को लेकर पुलिस बल भी बड़ी मात्रा में मौजूद रहा। यहां सुबह से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रही। उनके साथ जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल मौजूद रहे। इसी सुरक्षा कड़ी में आसपास के पुलिसकर्मी भी दिखाई दिए एवं शौर्य संचलन के मार्ग पर भी पुलिसकर्मियों तैनात रहे। पुलिसकर्मियों ने नजर रखी। नगर पुलिस थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल सहित आसपास के पुलिस का अतिरिक्त बल भी मौजूद है। शौर्य संचलन के दौरान पूरे समय साथ रहे।
विहिप-बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा देकर युवाओं के साथ निकाला शौर्य संचलन भगवा ध्वज के साथ निकली शौर्य यात्रा शौर्य संचलन मैं जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा जुन्नारदेव----नंदलाल सूद ग्राउंड में शुक्रवार को हिंदू युवा सम्मेलन हुआ। युवाओं को त्रिशूल दीक्षा देने के बाद शौर्य यात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी। इस दौरान पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रही। शौर्य यात्रा के दौरान पूरे समय पुलिस मौजूद रही। नंदलाल सूद ग्राउंड में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित हिंदू युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। यहां दोपहर करीब 1 बजे से कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सम्मेलन शुरू होने से पहले युवाओं को भगवा ध्वज दिए गए। इस दौरान त्रिशूल दीक्षा को लेकर स्टाल भी लगाया गया था। जहां पर पंजीयन रसीद लाने पर युवकों को त्रिशूल दिए गए। करीब 3 बजे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र के पहुंचने पर कार्यक्रम शुरू हुआ। उनके साथ मंच पर मुख्य वक्ता विश्ववर्धन भट्ट और कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष सोनी ने कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों के स्वागत के बाद प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान मंच से विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह और विश्व हिंदू परिषद के जिला
मंत्री गोलू नितेश सूर्यवंशी ने युवाओं को संबोधित किया। करीब एक घंटे तक मंच से संबोधन का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री का विश्ववर्धन भट्ट को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। भगवा ध्वज के साथ निकली शौर्य यात्रा------ दोपहर करीब तीन बजे से नंदलाल सूद ग्राउंड से शौर्य संचलन निकाला गया। तीन की कतार में भगवा ध्वज हाथ में लिए हुए युवक चल रहे थे। डीजे सिस्टम पर भजन और गीत गूंज रहे थे। युवक संगठन के नारे लगाते और गीत गाते रहे। संचलन अंबेडकर चौक-मुखर्जी चौक-गांधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड-शिव मंदिर सिनेमा रोड-नुक्कड़ चौक-पुरानी सब्जी मंडी-विजय स्तंभ-थाना के पास मुखर्जी चौक से अंबेडकर चौक होते हुए वापस नंदलाल सूद ग्राउंड पहुंचा। यहां शौर्य संचलन का समापन हुआ। पुलिस बल भी रहा उपस्थित--- नंदलाल सूद ग्राउंड में हिंदू युवा सम्मेलन को लेकर पुलिस बल भी बड़ी मात्रा में मौजूद रहा। यहां सुबह से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रही। उनके साथ जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल मौजूद रहे। इसी सुरक्षा कड़ी में आसपास के पुलिसकर्मी भी दिखाई दिए एवं शौर्य संचलन के मार्ग पर भी पुलिसकर्मियों तैनात रहे। पुलिसकर्मियों ने नजर रखी। नगर पुलिस थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल सहित आसपास के पुलिस का अतिरिक्त बल भी मौजूद है। शौर्य संचलन के दौरान पूरे समय साथ रहे।
- 🙏Bhola re mahadeva re🔱 New viral caption 👇 The Tesla Cybertruck is an all-elelctric,se Battery-powered light-duty truck unveiled by Tesla, Inc, Here's a comprehensive overview of its key features and specification: Tesla Cybertruck Overview Design in Structure • Exterior: The cybershrak has a distinctive, angular stainless steel exoskeleton design for durability and passenger protection It featured ultra-hard 30X colled-rolled stainless steel and armoured glass Dimensions: approximately 231.7 inches long, 79.8 inches wide and 75 inches tall, with 6.5-foot cargo bed Performance and Variants • Single Motor RWD: • 0-60 mph: ~6.5 seconds • Range: ~250 miles • Towing Capacity: 7,500 pounds • Dual Motor AWD: • 0-60 mph: ~4.5 seconds • Range: ~300 milesal • Towing Capacity: 10,000 pounds • Tri-Motor AWD: • 0-60 mph: ~2.9 seconds • Range: ~500 miles • Towing Capacity: 14,000 pounds1
- LAHRIYA LUTA YE RAJA NEW BHOJPURI SONG REMIX 🤞1
- प्रभु 🙇🏻♂️🚩 Shot on iPhone 15plus At 4k60 Edited in Vn1
- New one1
- Post by VIRENDRA SING1
- Jay shree bajrangbali1
- छिन्दवाड़ा - जय भीमसेना एवं संयुक्त सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन ।1
- Bridal entry 🌸❤️ Event planner🔥 👉🏻 deepak_aware_ golualldecoration #weddingplanner #floverdecoration #haldidecoration #gatestageflowerdecoration #weddingdecoration #jaymala #varmala #eventmanager #chhindwara #chhindwara #trendingdecorations #eventmanagementcompany #alltypdecoretion❤️ #new #trendingreels #trending #viralvideos #eventplannerlife VEVENT PLANNER 👉🏻 deepak_aware_1