Shuru
Apke Nagar Ki App…
Saini ki femous chaat ♥️
KS
Karan sharma
Saini ki femous chaat ♥️
- PKPawan kumarKhaga, Fatehpur🙏1 hr ago
More news from Fatehpur and nearby areas
- खागा किशनपुर के जिहरवा गांव मे ट्रैक्टर के नीचे दबाकर प्रधानपति की मौत मेला मैदान में मिट्टी डालने जाते समय पलटा ट्रैक्टर1
- अगर सांप काटते ही पालट जाये 🐍🐍1
- दोस्तों हम गांव से वापस जा रहे हैं हमारे यहां का ऊंचाहार स्टेशन देखिए1
- ऊंचाहार एक्सप्रेस Leaving FZD1
- ऊंचाहार स्टेशन का पकोड़ा1
- फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सोना वरदेई गांव में घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसियो के बीच शुरू हुआ विवाद बड़ा झगड़ा बन गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिजन भी विवाद में कूद पड़े और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी1
- एसपी के निर्देशन में पुलिस ने गायब 04 नाबालिग लडकियों को सकुशल बरामद किया पश्चिम शरीरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की टीम की तत्परता से मिली नाबालिक लड़किया ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/ वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक पश्चिम शरीरा/कौशाम्बी...एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस ने गायब 04 नाबालिग लडकियों को सकुशल बरामद किया है। गौरतलब हो कि दिनांक 28.11.2024 को थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी के एक ही गांव की 04 नाबालिग लड़कियों के गायब हो जाने के सम्बन्ध में एक बालिका की मां द्वारा रात्रि 10 बजे सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री रीना (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 16 वर्ष तथा उन्हीं के मोहल्ले की रेखा (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 15 वर्ष, सुमन (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 16 वर्ष व किरन (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 16 वर्ष घर से खेत में साग तोड़ने का बहाना बनाकर गई थीं जो वापस नहीं आयी है, सूचना के आधार पर थाना पश्चिम शरीरा में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने की शासन की प्रतिबद्धता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुये थाना पश्चिम शरीरा व एसओजी/सर्विलांस की टीम गठित कर टीमों को न्युनतम समय में सकुशल बरामदगी हेतु समुचित दिशा-निर्देश देते हुये अपनी देखरेख में तलाश प्रारम्भ करायी गयी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में डीसीआरबी/एससीआरबी के माध्यम से बालिकाओं की तलाश गस्ती जारी करायी गयी तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेफार्मों के माध्यम से जानकारी करने के साथ ही पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों तथा अन्य वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग करते हुये तत्काल तलाश प्रारम्भ की गयी। इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से अवलोकन किया गया तो इन बालिकाओं के प्रयागराज की तरफ जाने की जानकारी प्राप्त हुयी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम द्वारा जनपद प्रयागराज के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि चारों बालिकायें सिविल लाइन्स बस अड्डे से बस पर बैठकर कहीं गयी है, किन्तु प्रारम्भ में यह जानकारी नही हो सकी कि बस किस दिशा में गयी है। ऐसी स्थिति में पुलिस टीम द्वारा प्रयागराज से वाराणसी, प्रतापगढ़, कानपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर आदि की तरफ जाने वाले मार्गों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों का गहराई से अवलोकन करने के साथ ही संदिग्ध लोगों के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सीडीआर और कैफ आईडी निकालकर किये गये विश्लेषण के आधार पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि गुमशुदा रीना (काल्पनिक नाम) की अनिल नाम के लड़के से शादी तय हुयी थी जो टूट गयी थी, किन्तु शादी टूटने के बाद भी रीना लगातार अनिल से बात करती रही। इस क्रम में अनिल से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि रीना ने बस में एक लड़के से मोबाइल लेकर उससे बात किया था, जिसमें मात्र यह पूछी थी कि तुम कहा हो और फोन काट दी थी। कु० रीना ने जिस फोन से अनिल से बात किया था उसका सीडीआर और कैफ आईडी निकालने पर मोबाइल धारक का नाम रवि सोनकर पाया गया जिससे सम्पर्क कर पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा बताया गया कि चारों लड़किया प्रयागराज से बस पर बैठकर कानपुर की तरफ गयी थी, उस बस की कण्डक्टर महिला थी। इस आधार पर महिला कण्डक्टर से सम्पर्क कर जानकारी की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि चारों लड़किया झकरकटी कानपुर फ्लाईओवर के पास बस से उतर गयी थी।विवेचना के मध्य प्राप्त इन महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर पुलिस की दूसरी टीम द्वारा तत्काल कानपुर जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से वहां के बस अड्डा होटलों व अन्य स्थानो पर तलाश की गयी किन्तु बालिकायें वहा नहीं मिल पायीं। लगातार पतारसी सुरागरसी के क्रम में इन बालिकाओं के प्रयागराज वापस होने की जानकारी मिली, प्रबल सम्भावना थी कि चारों बालिकायें प्रयागराज से ट्रेन से मुम्बई जा सकती है। इसपर पुलिस टीमों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित कर एक दूसरी टीम को प्राप्त जानकारियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कानपुर से प्रयागराज की तरफ जाने वाले मार्ग तथा अन्य सम्भावित मार्गों पर तत्परता पूर्वक तलाश करते हुये चारों बालिकाओं को प्रयागराज व कौशाम्बी की सीमा के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामद चारों बालिकाओं से महिला पुलिस अधिकारी के माध्यम से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम चारों लोग घर से बहाना बनाकर घूमने के लिये निकले थे, हमें किसी के द्वारा बहलाया फुसलाया नहीं गया था और हमारे साथ कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है। पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता के फलस्वरूप चारों नाबालिग बालिकाओं की अल्प समय में सकुशल बरामदगी सम्भव हो सकी। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बालिकाओं के परिजनों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी प्रशंसा की जा रही है।1
- कौशांबी जिला व तहसील चायल में कसेडा गांव में चल रहे माता मसूरिया मेला जहां पर नाविक लोगों के जनों से इस तरीके से खिलवाड़ कर रहे हैं 50-60 फीट पानी के ऊपर से ओवरलोड नव को लेकर जाते हुए शासन और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिस पर की 15 15 20 20 बाई के वह 30 से 35 लोगों को बिठाकर इस पर से उसे पर ले जाया जाता है छोटी सी लापरवाही की वजह से कई लोगों की जान भी जा सकती है इस पर प्रशासन संज्ञान ले1
- ISDC College tour ( PG last year Ancient History Culture & Archaelogy) (2024-25) Kaushambi…………1