Shuru
Apke Nagar Ki App…
📍आरा जिला📍 (voice) ringtone_15
SA
Saddam. Ansari
📍आरा जिला📍 (voice) ringtone_15
More news from Bhojpur and nearby areas
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। भोजपुर में प्राइवेट स्कूलों का पहला जिला सम्मेलन: शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम एंकर। आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में शनिवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपने पहले जिला सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस भव्य और ऐतिहासिक सम्मेलन में भोजपुर जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों ने एक मंच पर एकजुटता का परिचय दिया। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथियों में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष,सैयद शमायल अहमद, विकास वैभव, आईजी, पटना, अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक, आरा, श्रीमती इंदु देवी, वर्तमान मेयर, आरा, बड़हरा पूर्व विधायिका श्रीमती आशा देवी, सुनील कुमार, पूर्व मेयर, आरा, अहसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रो डॉ रणविजय सिंह और सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहे । सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और आकर्षक मोमेंटो से किया गया। यह आयोजन पूरे एक महीने की कठिन मेहनत का परिणाम था, जिसमें एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचाया। डॉ स्मिता सिंह ने प्रशासन और राजनीतिक लोगों से अपनी और जनता की तरफ से कुछ मांगे भी रखी । मांगो में पहला मांग नगर निगम द्वारा सफाई का काम देर रात में किया जाए जिससे जाम से लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े । दूसरा मांग आरटीई का बकाया राशि को जल्द से जल्द निर्गत कराया जाए । साथ ही जब भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई नई चीजों को लाना हो तो उससे पहले चर्चा में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन में से शिक्षा विद को शामिल किया जाए । तीसरा मांग ट्रैफिक नियमों को आरा शहर में अच्छे से लगाया जाए जिससे आम पब्लिक को जाम का सामना नहीं करना पड़े ।इस ऐतिहासिक अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने प्राइवेट स्कूलों की ऐसी भव्य भीड़ देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मौजूदा शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार जी की प्रशंसा करते हुए उनकी दूरदर्शिता और सहयोग का धन्यवाद किया। शमायल ने बताया कि उनकी आठ सूत्रीय मांगों को शिक्षा मंत्री द्वारा स्वीकार करना प्राइवेट स्कूलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भोजपुर की अध्यक्षा डॉ. स्मिता सिंह की भी सराहना की और कहा, डॉ. स्मिता सिंह ने जिस तरह से सभी प्राइवेट स्कूलों को एक साथ मंच पर लाने का प्रयास किया है, वह वाकई बेमिसाल है। यह आयोजन उनकी नेतृत्व क्षमता और समर्पण का प्रमाण है।सम्मेलन में प्रोफेसर डॉ. रणविजय सिंह ने प्राइवेट स्कूलिंग के बढ़ते महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, हर सफल व्यक्ति के पीछे प्राइवेट स्कूलों का योगदान होता है। यह समय है कि प्राइवेट स्कूलों को भी वह मान-सम्मान मिले, जो सरकारी स्कूलों को सरकार की ओर से दिया जाता है। उन्होंने प्राइवेट स्कूलिंग के कॉन्सेप्ट का स्वागत किया और इसे देश के भविष्य के लिए जरूरी बताया।मुख्य अतिथि विकास वैभव ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, अगर बिहार के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास का अवसर दिया जाए, तो राज्य को बदलने का काम यही प्राइवेट स्कूल कर सकते हैं। उन्होंने बिहार के ऐतिहासिक शिक्षा तंत्र का जिक्र करते हुए राज्य के गौरवशाली अतीत को वर्तमान से जोड़ने की अपील की।सम्मेलन में भोजपुर जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों के निदेशक और प्राचार्यों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने न केवल प्राइवेट स्कूलों की ताकत और एकजुटता को प्रदर्शित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि शिक्षा के क्षेत्र में नए अध्याय लिखने के लिए एक मंच पर आना कितना महत्वपूर्ण है।यह सम्मेलन भोजपुर के शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर साबित हुआ और यह संदेश दिया कि जब सभी प्राइवेट स्कूल मिलकर काम करेंगे, तो बिहार के विकास का रास्ता और मजबूत होगा।1
- Masti kể pal😍1
- 📍आरा जिला📍 (voice) ringtone_151
- उदवंतनगर काली मंदिर🙏1
- रंगदार होला आरा में घरे घरे 💃#bhojpuri #indinidol #trending #shorts #shortvideo karanshorts136👃😂👍1
- Jada me ara chhod ke |1
- Dhamaka hoi ara me khesari lal yadav song1
- Dhamaka hoi ara me#bhojpuri #shortvideo #viralvideo #reels #video dhamaka hoi ara me1