Shuru
Apke Nagar Ki App…
SU
गुलाराम
More news from Baswa and nearby areas
- Post by गुलाराम1
- #बसवा दौसा राजस्थान।1
- Watch Full Video❤️कमेंट करके ज़रूर बताना वीडियो कैसी लगी❤️🙏1
- #रैणी पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गौवंशो से भरे एक ट्रक को पकड़ा1
- अलवर राजगढ़ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गौवश से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा1
- दौसा विधानसभा उप चुनाव मतगणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से होगी, तैयारियों को दिया अंतिम रूप -17 टेबल पर होगी मतगणना, ईवीएम मतगणना के 18 राउंड होंगे दौसा, 22 नवम्बर। दौसा विधानसभा उप चुनाव की मतगणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से यहां पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक म¬ें की जाएगी। मतगणना निर्धारित कमरा नम्बर 13 में 17 गणना टेबल पर होगी। ईवीएम मतगणना के 18 राउंड होंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव में मतगणना कुल 17 गणना टेबलों के माध्यम से की जाएगी, जिनमें ईवीएम के लिए 14 टेबल एवं पोस्टल बैलट के लिए 3 टेबल होगी। इसके अतिरिक्त ईटीपीबीएस प्री काउन्टिंग कमरा नंबर 14 में निर्धारित 4 टेबल पर की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर 23 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 7.30 तक ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल के दरवाजा नंबर 2 से पर्यवेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रिर्टनिंग अधिकारी, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी तथा मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। मीडिया के वाहन गेट नंबर 5 से पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में¬ खड़े किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के दरवाजा नंबर 5 से मतगणना दल व अन्य निर्वाचन कार्य म¬ें लगाए गए र्कामिक एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे, वे अपने वाहन गेट नंबर 5 से पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में¬ खड़े कर-ेंगे। कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए समस्त प्रवेशकर्ताओं की विधिवत जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी। जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास अस्त्र, शस्त्र, मोबाइल, अन्य किसी प्रकार का गैजेट नहीं होना चाहिए। धूम्रपान की सामग्री यथा बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, पान मसाला र्वजित रहेगा। मतगणना दिवस को मतगणना स्थल के सामने से किसी भी प्रकार के वाहन का आना-जाना निषेध रहेगा। मतगणना स्थल तक लाये गए मोबाइल को धारक द्वारा (अनुमित प्राप्त मोबाइल धारक को छोड़कर) गेट नंबर 5 पर मोबाइल संग्रहण केंद्र पर अपना मोबाइल जमा करना होगा। -----------1
- ग्राम पंचायत दीनगढ़ में व्यापारी को पिस्तौल दिखा 2 लाख रु. लूट ले गए 4 नकाबपोश हनुमानगढ़ के संगरिया से है जहां गांव दीनगढ़ में बुधवार शाम करीब सवा 7 बजे चार नकाबपोश बदमाश एक सीमेंट व्यवसायी को पिस्तौल दिखाकर 2 लाख रुपए लूटकर ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी करवाई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान कर पकड़ा जा सके। इसमें एक का चेहरा नजर आ रहा है जबकि तीन ने चेहरों को पूरी तरह से ढका हुआ है। जानकारी के अनुसार कृष्ण बहादुर निवासी दीनगढ़ और एक अन्य अपनी फर्म भादू सीमेंट दुकान पर बैठे हुए थे। तभी नकाबपोश चार बदमाश वहां आए और जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल दिखाया। इसके बाद 2 लाख रुपए लूटकर ले गए। इससे पहले बदमाशों ने उसका मोबाइल ले लिया और मुंह पर टेप लगा दी व हाथ रस्सी से बांध दिए। व्यापारी के साथ बैठे व्यक्ति ने विरोध किया तो उसे भी पिस्तौल दिखा मारने की धमकी दी। थानाप्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।1
- दयाराम टहला सोरण ताकला लाइव प्रोगाम1