*ब्यावरा (देहात) पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर 26 लाख का मशरुका किया बरामद* सुमित सेन की रिपोर्ट राजगढ़ जिले में चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे तथा एसडीओपी ब्यावरा श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना देहात ब्यावरा टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। उनि. धर्मेन्द्र शर्मा व टीम द्वारा अंतरराज्यीय चोरी गैंग को गिरफ्तार कर भारी मशरुका बरामद किया गया। *घटना विवरण* दिनांक 23.11.25 को फरियादिया पवित्रा बाई पति रूप सिंह नागर, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरोटा, जिला देवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि— दिनांक 19.11.25 को मक्सी से चार्टेड बस में यात्रा के दौरान उसके बैग में रखे सोने–चांदी के जेवरात नगदी ₹80,000 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया। शिकायत पर थाना देहात ब्यावरा में अपराध क्रमांक 330/25, धारा 305(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर— सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई: 1. टिंकू उर्फ टिंका अहेरिया 2. धर्मेन्द्र अहेरिया 3. अनमोल अहेरिया 4. बंटी अहेरिया 5. भूपेन्द्र अहेरिया (सभी निवासी मिर्जापुर, उ.प्र.) 6. नूरसिंह अहेरिया निवासी मोहदीनपुर, ऐटा (उ.प्र.) टीम द्वारा मिर्जापुर में दबिश दी गई, परंतु आरोपी बाहर होने से पकड़े नहीं गए। तकनीकी लोकेशन पर आधारित ट्रैकिंग के बाद तीन आरोपी जौरा बस स्टैंड (श्योपुर–मुरैना मार्ग) से गिरफ्तार किए गए। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने तीन फरार साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया *बरामद मशरुका* (कुल – ₹26,00,000) सोने के 21 तोले आभूषण चांदी के 1किलो 300 ग्राम के आभूषण नगदी ₹80,000 आरोपियों के कब्जे से शत प्रतिशत मशरूका विधिवत जप्त किया गया। अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है। *गिरफ्तार आरोपी* 1. टिंकू उर्फ टिंका पिता रामजीलाल अहेरिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, हाथरस (उ.प्र.) 2. धर्मेन्द्र पिता जंगबहादुर अहेरिया, उम्र 47 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, हाथरस (उ.प्र. 3. नूरसिंह पिता गोवर्धन अहेरिया, उम्र 60 वर्ष, निवासी मोहदीनपुर, हाथरस (उ.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं पुलिस रिमांड जारी है। *पुलिस टीम का योगदान* उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, थाना देहात ब्यावरा प्रआर दीपक यादव प्रआर 234 विक्रम सिंह आर 970 नीलेश पंत आर 50 रवि मोर्य आर 340 धीरेन्द्र अहिरवार जीआरपी मुरैना : उनि. अमित शर्मा, आर भोला थाना हाथरस जंक्शन : उनि. यदुनाथ सिंह, आर कुलदीप IGP Bhopal Rural Madhya Pradesh Police CM Madhya Pradesh PRO Rajgarh Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
*ब्यावरा (देहात) पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर 26 लाख का मशरुका किया बरामद* सुमित सेन की रिपोर्ट राजगढ़ जिले में चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे तथा एसडीओपी ब्यावरा श्री प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना देहात ब्यावरा टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। उनि. धर्मेन्द्र शर्मा व टीम द्वारा अंतरराज्यीय चोरी गैंग को गिरफ्तार कर भारी मशरुका बरामद किया गया। *घटना विवरण* दिनांक 23.11.25 को फरियादिया पवित्रा बाई पति रूप सिंह नागर, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरोटा, जिला देवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि— दिनांक 19.11.25 को मक्सी से चार्टेड बस में यात्रा के दौरान उसके बैग में रखे सोने–चांदी के जेवरात नगदी ₹80,000 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया। शिकायत पर थाना देहात ब्यावरा में अपराध क्रमांक 330/25, धारा 305(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर— सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई: 1. टिंकू उर्फ टिंका अहेरिया 2. धर्मेन्द्र अहेरिया 3. अनमोल अहेरिया 4. बंटी अहेरिया 5. भूपेन्द्र अहेरिया (सभी निवासी मिर्जापुर, उ.प्र.) 6. नूरसिंह अहेरिया निवासी मोहदीनपुर, ऐटा (उ.प्र.) टीम द्वारा मिर्जापुर में दबिश दी गई, परंतु आरोपी बाहर होने से पकड़े नहीं गए। तकनीकी लोकेशन पर आधारित ट्रैकिंग के बाद तीन आरोपी जौरा बस स्टैंड (श्योपुर–मुरैना मार्ग) से गिरफ्तार किए गए। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने तीन फरार साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया *बरामद मशरुका* (कुल – ₹26,00,000) सोने के 21 तोले आभूषण चांदी के 1किलो 300 ग्राम के आभूषण नगदी ₹80,000 आरोपियों के कब्जे से शत प्रतिशत मशरूका विधिवत जप्त किया गया। अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है। *गिरफ्तार आरोपी* 1. टिंकू उर्फ टिंका पिता रामजीलाल अहेरिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, हाथरस (उ.प्र.) 2. धर्मेन्द्र पिता जंगबहादुर अहेरिया, उम्र 47 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, हाथरस (उ.प्र. 3. नूरसिंह पिता गोवर्धन अहेरिया, उम्र 60 वर्ष, निवासी मोहदीनपुर, हाथरस (उ.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं पुलिस रिमांड जारी है। *पुलिस टीम का योगदान* उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, थाना देहात ब्यावरा प्रआर दीपक यादव प्रआर 234 विक्रम सिंह आर 970 नीलेश पंत आर 50 रवि मोर्य आर 340 धीरेन्द्र अहिरवार जीआरपी मुरैना : उनि. अमित शर्मा, आर भोला थाना हाथरस जंक्शन : उनि. यदुनाथ सिंह, आर कुलदीप IGP Bhopal Rural Madhya Pradesh Police CM Madhya Pradesh PRO Rajgarh Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
- Post by Rajesh Yadav1
- *"कम" बोलने और अच्छा सोचने से हमेशा अपनी शक्ति बचती है।"* इस फार्मूले पर चलने वाले सकल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव **इसीलिए कम धीरे और मीठा बोलते* *"हालात" जैसे भी हों "डटे रहते* *क्योंकि सही "समय" आने पर* *खट्टी "कैरी" भी* *मीठे "आम" में "बदल" जाती है !! *बिना प्रयास हम केवल नीचे गिर सकते है,* *ऊपर नहीं उठ सकते..।* *यही गुरुत्वाकर्षण का नियम है* *और जीवन का भी..!!* इस विचारधारा को अंगीकार करने वाले अनिल श्रीवास्तव ने अपने जन्म दिवस पर मां पार्वती धाम गोशाला में 2100/₹ पशु आहार के लिए देकर अपना जन्मदिन मनाया l *आपका जीवन मंगलमय हो*: *कोहरे से आपने अच्छी* *बात सीखी* *कि जब जीवन में कोई* *रास्ता न दिखाई दे रहा* *हो तो...* *बहुत दूर तक देखने की* *कोशिश व्यर्थ है* जिस तरह **कोहरे से एक अच्छी* *बात सीखने को मिलती है* *धीरे धीरे एक एक कदम* *चलो रास्ता खुलता जायेगा* *अच्छें रिश्ते जन्नत है या दौलत पता नही ..* *पर अच्छें रिश्ते सुकून होते है* *वक्त कितना भी कठिन हो वो* *मुस्कुराहट की वजह होते है* *गलतियाँ करना गलत नहीं है , लेकिन किसीके साथ गलत करना गलत है !!* *कुछ इसी तरह की सोच के साथ अपने कर्त्तव्य पथ पर *अपने काम को समय पर करने की आदत ने आपको *वक़्त का सम्मान करने वाला साबित किया है।* दुनिया में कोई भी ऊँचे मुकाम पर पहुंचा है तो मेहनत और समयवद्धता के कारण। कोई भी कार्य हो उसको पूरा होने की समय सीमा जरूर हो।* अनिल भाई *!!!...नाम और पतंग जितनी ऊंचाई पर होते हैं,* *काटने वालों की संख्या उतनी ही ज्यादा होती है* *तेज वही चल सकता है जो अकेले चलता है लेकिन, दूर तक वही जाता है जो सबको एक साथ लेकर चलता है।* *जीवन में किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार होता है। तथा किसी से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान होता है॥*1
- प दिनांक 06 दिसम्बर 2025 थाना मण्डी पुलिस की बड़ी सफलताः– 48 घंटे के अंदर लूट के अज्ञात लुटेरों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 03.12.2025 को सूचनाकर्ता ने बताया कि 02 अज्ञात व्यक्तियों ने कुबेरेश्वरधाम के पास बस में आवाज देकर सूचनाकर्ता एवं उसके मित्र को नीचे उतारा तथा बस को रवाना कर पीड़ितों को एक निर्माणाधीन इमारत के पीछे ले जाकर मारपीट की तथा सूचनाकर्ता की जेब से ₹30,000/- एवं रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन जबरदस्ती छीन लिया, जिस पर थाना मण्डी ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में गठित थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को आज़ाद नगर एवं खजराना, इंदौर से हिरासत में लिया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लूट के अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार कर, माल-मशरूका एक रियलमी कंपनी का मोबाईल, 7200/- रूपये नकदी, घटना में प्रयुक्त पाईप जप्त किया गया एवं मोटर सायकिल जप्ती हेतु आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमाण्ड हेतु पेश किया गया।2
- दारू पीके गाड़ी चलाता भोपाल बाईपास1
- Post by Sangeeta Singh1
- कांग्रेस नेता ने कर डाली इस वजह से महापौर और कमिश्नर की तारीफ1
- थाना जीआरपी बीना को वर्ष 2021 से फरार चल रहे इनामी आरोपीयों को गिरफ्तार कर सोने की अंगुठिया हीरे के नग की कुल कीमती आठ लाख रूपये का मशरूका जप्त किया1
- आत्महत्या से पहले का वीडियो।। महिला अधिकारी ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप1