*दबंगों के हौसले बुलंद जबरदस्ती नाला जोतकर वोह दिए गेहूं थाना पुलिस से हुई शिकायत जांच में जुटी पुलिस* *अमृतपुर/फर्रुखाबाद* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव डांडीपुर निवासी पीड़ित राजेंद्र पुत्र जैयराखन अपने साथियों के साथ लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने थाने में पहुंचकर पुलिस को लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने अवगत कराया है कि गांव के ही जोगिंदर पुत्र ज्वाला प्रसाद व बालवीर पुत्र ना मालूम ने सरकारी नाला जोतकर उसमें जबरदस्ती गेहूं वोह दिए। जबकि ग्रामीण उसमें छुट्टा पशुओं को घास खिलाने के लिए ले जाते थे और आम रास्ता भी है ग्रामीण महिलाओं को भी खुले में शौच करना अब मुश्किल हो रहा है। उक्त लोगों से ग्रामीणों ने कहा तो वहां गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने लगे। ग्रामीण परेशान होकर थाना पुलिस की शरण में पहुंचे और पुलिस को लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
*दबंगों के हौसले बुलंद जबरदस्ती नाला जोतकर वोह दिए गेहूं थाना पुलिस से हुई शिकायत जांच में जुटी पुलिस* *अमृतपुर/फर्रुखाबाद* अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव डांडीपुर निवासी पीड़ित राजेंद्र पुत्र जैयराखन अपने साथियों के साथ लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने थाने में पहुंचकर पुलिस को लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने अवगत कराया
है कि गांव के ही जोगिंदर पुत्र ज्वाला प्रसाद व बालवीर पुत्र ना मालूम ने सरकारी नाला जोतकर उसमें जबरदस्ती गेहूं वोह दिए। जबकि ग्रामीण उसमें छुट्टा पशुओं को घास खिलाने के लिए ले जाते थे और आम रास्ता भी है ग्रामीण महिलाओं को भी खुले में शौच करना अब मुश्किल हो रहा है। उक्त लोगों से
ग्रामीणों ने कहा तो वहां गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने लगे। ग्रामीण परेशान होकर थाना पुलिस की शरण में पहुंचे और पुलिस को लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- फर्रुखाबाद में जिले में चालू हुई इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिग्नल क1
- मोहम्मद वजीर आलम फर्रुखाबाद1
- फर्रुखाबाद में किसान की आलू की फसल खराब दवा डालने से हुई बर्बाद, किसान ने गहरवार बीज भंडार से1
- फर्रुखाबाद से मार्कण्डेय1
- फर्रुखाबाद: जनपद की पहले ट्रैफिक सिंगनल को लेकर क्या बोलीं नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय।1
- फर्रुखाबाद में थाना क्षेत्र में मवेशी चोरों का बड़ा आतंक, थाना प्रभारी के चार्ज लेने के बाद नाइट1
- फर्रुखाबाद की फेमस पापड़ी😋😋😋😋 | minivlog | funnyvlog | farrukhabad vlog | miss gajab vlogs1
- फर्रुखाबाद में ट्रैफिक लाइट का हुआ शुभारम्भ , अब रेड , यल्लो और ग्रीन ट्रैफिक लाइट देखने को मिलेंगी1
- अंकित बघेल शास्त्री ग्राम पाखोन जिला फर्रुखाबाद एडिटर खाटू श्याम स्टूडियो सुपर नीरज भाई 63932612951