पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने करारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेवकों को किया सम्मानित, कम्बल प्रदान कर बढ़ाया मनोबल कौशाम्बी। पुलिस-जन सहयोग को नई मजबूती देने की दिशा में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक सराहनीय पहल करते हुए थाना करारी पर ग्राम सेवकों (चौकीदारों) को सम्मानित किया। थाने पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ग्राम सेवकों को एकत्र कर उन्हें कम्बल वितरित किए गए, साथ ही उनकी निरंतर सतर्कता, जिम्मेदारी और जनसुरक्षा में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की गई। एसपी राजेश कुमार ने ग्राम सुरक्षा व्यवस्था को जिले की रीढ़ बताते हुए कहा कि चौकीदार ग्रामीण क्षेत्रों की आँख और कान होते हैं, इसलिए उनकी भूमिका अपराध नियंत्रण, सूचना संप्रेषण और सामाजिक समन्वय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी ग्राम सेवकों को ग्रामीण इलाके में होने वाली गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने, अपराध की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने और पुलिस-जन सहयोग को और अधिक मजबूत करने के स्पष्ट निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने ग्राम सेवकों के समर्पण, सतर्कता और निष्ठा की खुलकर सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार ईमानदारी एवं तत्परता से कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक करारी सहित पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा। यह पहल न सिर्फ ग्राम सेवकों का सम्मान है बल्कि जनसुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने करारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेवकों को किया सम्मानित, कम्बल प्रदान कर बढ़ाया मनोबल कौशाम्बी। पुलिस-जन सहयोग को नई मजबूती देने की दिशा में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक सराहनीय पहल करते हुए थाना करारी पर ग्राम सेवकों (चौकीदारों) को सम्मानित किया। थाने पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ग्राम सेवकों को एकत्र कर उन्हें कम्बल वितरित किए गए, साथ ही उनकी निरंतर सतर्कता, जिम्मेदारी और जनसुरक्षा में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की गई। एसपी राजेश कुमार ने ग्राम सुरक्षा व्यवस्था को जिले की रीढ़ बताते हुए कहा कि चौकीदार ग्रामीण क्षेत्रों की आँख और कान होते हैं, इसलिए उनकी भूमिका अपराध नियंत्रण, सूचना संप्रेषण और सामाजिक समन्वय में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी ग्राम सेवकों को ग्रामीण इलाके में होने वाली गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने, अपराध की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने और पुलिस-जन सहयोग को और अधिक मजबूत करने के स्पष्ट निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने ग्राम सेवकों के समर्पण, सतर्कता और निष्ठा की खुलकर सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार ईमानदारी एवं तत्परता से कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक करारी सहित पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा। यह पहल न सिर्फ ग्राम सेवकों का सम्मान है बल्कि जनसुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
- कौशाम्बी न्यूज अपडेट कौशाम्बी – चरवा थाना क्षेत्र के जलालपुर शाना गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत। गीता देवी नामक महिला पंखे से धोती के सहारे लटकी मिली। महिला के तीन बच्चे हैं। मौत की सूचना पर मायके पक्ष में मचा कोहराम। भाई जयसिंह (निवासी अमूरा, थाना करारी) ने लगाया हत्या का आरोप। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, जांच जारी। #कौशाम्बी #CrimeNews #UttarPradesh #UPPolice #BreakingNews #LatestUpdate #Chhawara #JalalpurShana #Karari #SuspiciousDeath #WomanDeath #GeetaDevi #IndiaNews #HindiNews #UPNews #ViralNews #PoliceInvestigation #SocialMediaNews #DainikJagran #NewsAlert #CrimeAlert #UPCrime #Journalism #ReporterNews1
- वाराणसी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम राजा तालाब (Ganjari) इलाके में, वाराणसी रिंग रोड फेज-2 के पास निर्माणाधीन है, जो शहर के बाहरी हिस्से में स्थित है| वाराणसी में बन रहा यह स्टेडियम देश का पहला ऐसा स्टेडियम है जहां आधुनिकता से साथ सनातन की झलक भी दिखाई देगी.यह स्टेडियम भगवान शिव थीम पर तैयार हो रहा है| स्टेडियम का मुख्य भवन भगवान शिव के डमरू की जैसा, शोभा बढ़ाने वाले त्रिशूल के आकार का है लाइट .इतना ही स्टेडियम का प्रवेश द्वार पर बेलपत्र की आकृति जैसा है| स्टेडियम की सीढ़ियां भी काशी के घाटों की सीढ़ियों जैसा ही होगा.कुल मिलाकर यह स्टेडियम देश का सबसे अनोखा क्रिकेट स्टेडियम है इस स्टेडियम को बनाने में 451 करोड़ रुपये खर्च हो रहें है.जिसमें से 121 करोड़ रुपये स्टेडियम के भूमि अधिग्रहण पर खर्च हुआ है.जबकि 330 करोड़ की लागत से बीसीसीआई इस स्टेडियम का निर्माण करा रही है #VaranasiCricketStadium #VaranasiInternationalCricketStadium #KashiVishwanath Kashi - Varanasi - Banaras1
- prayagraj ki report1
- राष्ट्रीय लोकदल से जुड़ने के कौशांबी जनपद के किसान, नौजवान,दलित, शोषित, वंचित सभी वर्गों के बड़े भाई छोटे भाई बड़े बुजुर्ग व बहने फोन कर जुड़ सकते है और समाज की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक हर विषयों पर अपनी आवाज उठा सकते हैं और लोगो की समस्या का निदान इस दल के माध्यम से कर सकते है विनय पासी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कौशांबी मोबाइल नंबर 70800293971
- कौशांबी लोकसभा सिराथू लखन रानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेशवासी आ रहे हैं 7 दिसंबर को1
- अयोध्या तपोभूमि के परम पूज्य महाराज परमहंस जी ने कहा 6 दिसंबर शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है मुगलों और आतंकवाद की नाजायज अवलादे 6 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाती है ऐसा परमहंस महाराज ने कहा Yogi Adityanath Office Yogi Adityanath1
- “गति प्रवाह सिद्धांत – ब्रह्मांड की ऊर्जा का नया नियम। पूरी बुक पढ़ने हेतु संपर्क करें: 📩 sanjaysoni.book@gmail.com”3
- सूरत के पालनपुर जकात नाकामें काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है , #KashiVishwanath #Vishwanath #Surat #Kemcho #viral #Trending1