अरवल विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी काजल देवी के समर्थन में बिपिन सर का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब अरवल। विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी काजल देवी के समर्थन में जिले के प्रख्यात शिक्षक एवं शिक्षाविद् बिपिन सर ने एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा और गीत-संगीत से स्वागत कर माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। रोड शो का शुभारंभ अहियापुर से हुआ, जो प्रखंड परिसर तक पहुंचा। यहां प्रत्याशी काजल देवी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे-जैसे काजल देवी और बिपिन सर का काफिला आगे बढ़ता गया, समर्थकों का उत्साह और जोश बढ़ता चला गया। कई स्थानों पर भीड़ इतनी अधिक थी कि जाम की स्थिति तक बन गई। इस रोड शो में दोपहिया, ऑटो और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह रोड शो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। काजल देवी ने इस मौके पर कहा, “अरवल की जनता इस बार विकास और सम्मान के लिए मतदान करेगी।” वहीं, बिपिन सर ने जनता से अपील की कि “जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर महिला नेतृत्व और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए काजल देवी का समर्थन करें।” गौरतलब है कि काजल देवी लंबे समय से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग दिया है और कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया है। पूरे रोड शो के दौरान उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला। समर्थकों के नारों और तालियों से पूरा अरवल गूंज उठा।
अरवल विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी काजल देवी के समर्थन में बिपिन सर का भव्य रोड शो, उमड़ा जनसैलाब अरवल। विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी काजल देवी के समर्थन में जिले के प्रख्यात शिक्षक एवं शिक्षाविद् बिपिन सर ने एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा और गीत-संगीत से स्वागत कर माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। रोड शो का शुभारंभ अहियापुर से हुआ, जो प्रखंड परिसर तक पहुंचा। यहां प्रत्याशी काजल देवी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे-जैसे काजल देवी और बिपिन सर का काफिला आगे बढ़ता गया, समर्थकों का उत्साह और जोश बढ़ता चला गया। कई स्थानों पर भीड़ इतनी अधिक थी कि जाम की स्थिति तक बन गई। इस रोड शो में दोपहिया, ऑटो और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह रोड शो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। काजल देवी ने इस मौके पर कहा, “अरवल की जनता इस बार विकास और सम्मान के लिए मतदान करेगी।” वहीं, बिपिन सर ने जनता से अपील की कि “जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर महिला नेतृत्व और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए काजल देवी का समर्थन करें।” गौरतलब है कि काजल देवी लंबे समय से महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग दिया है और कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया है। पूरे रोड शो के दौरान उमंग और उत्साह का माहौल देखने को मिला। समर्थकों के नारों और तालियों से पूरा अरवल गूंज उठा।
- पुरे बिहार के क़ानून बेवस्था के नांक क/टवा दिया मधेपुरा शँकरपुर थाना के ASI उत्तम कुमार मंडल ने दा/रू पीते हुवे बोला की पुलिस की रेट बढ़ गया हैं 20 हजार दो तब काम होगा खुलेयाम कैमरा मे रिकॉर्ड हुवा ऐसा दृश्य जो पुरे पुलिस बिभाग पर सवाल खड़ा होगया हैं क्या पुरे बिहार मे ऐसा ही होता हैं जैसा ASI उत्तम कुमार मंडल ने बोला सम्राट चौधरी पुरुफ मांगते हैं इससे बड़ा पुरुफ और क्या होसकता हैं छी.छी.. #बिहार #शंकरपुरथाना #ASIउत्तममंडल #मधेपुरा #VAIRLPOST #ट्रेंडिंगपोस्ट #पुलिस #RRPNEWS #रिपोर्टररौशनपटेल मधेपुरा न्यूज़ Madhepura news मधेपुरा आरती मधेपुरा1
- अरवल: हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल में अति पट्टी गेम का सफल आयोजन | ग्राउंड रिपोर्ट1
- Post by Suno India Digital1
- हसपुरा में छात्राओं को निशुल्क आँख जांच की गई1
- जहानाबाद: बारात में नर्तकी को जबरन हथियार थमाने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी।1
- गया के गाँधी मैदान मे आयोजित दो दिवसीय दिनांक 6एवं 7दिसम्बर को किसान मेला सह प्रदर्शनी को जिला क़ृषि पदाधिकारी के द्वारा मेले का समापन किया गया l1
- नेस्टीवा जय आरोग्यम हॉस्पिटल में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैम्प1
- सहरसा से दिल दहला देने वाली खबर निकल कर आरही हैँ ! छात्र के रोड पर दौड़ा दौड़ा के मा/रा अपराधियों ने गो/ली बिहार मे अपराधियों का तांडव सरकार सिर्फ मीडिया मे बड़े बड़े भासन दें रहे हैँ ! ये करेंगे ओ करेंगे अपराधियों ने लगातार चुनौती दें रहे हैँ सम्राट की पुलिस को देखिये और शेएर कीजिये..... #सहरसा #छात्रकीहत्या #सहरसाहत्याकांड #हत्या #RRPNEWS #रिपोर्टररौशनपटेल #बिहार #क्राइम #NEWS बादशाहों का शहर सहरसा कहरा प्रखंड सहरसा सहरसा वासी, राजद सहरसा1