*आलमी तबलीगी इजतिमा को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट नगर निगम प्रशासन अलर्ट* *लोकेशन भोपाल* राजधानी भोपाल के ईट खेड़ी घसीपुरा क्षेत्र में 4 दिन के होने वाले आलमी इजतिमा होने जा रहा है यह विश्व का सबसे बड़ा इस्तमा होने जा रहा है जिसमें कई देश की जमाते शामिल होंगी और जिसकी सुरक्षा इंतजाम को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा जिससे कोई भी दुर्घटना ना हो सके और सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर पुलिस अलर्ट साथ ही फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेंगी जिससे कोई आगजनी की घटना ना हो और तत्काल हर चीज पर काबू पा सके इस्तमा स्थल की सफाई को लेकर भी कई इंतजाम किए गए हैं जिससे इजतिमा मैं गंदगी ना हो और नगर निगम महापौर मालती राय भी लगातार कर रही है इस्तमा स्थल का निरीक्षण, नगर निगम प्रशासन भी हुआ अलर्ट नगर निगम कमिश्नर अलर्ट नगर निगम जोन क्रमांक 4 ऐचो शहाबुद्दीन और जोन क्रमांक17 के ऐचो राम रतन लोहिया लगातार इस्तमा स्थल की सफाई कार्य करवाते नजर आ रहे हैं और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और साथ ही इस्तमा कमेटी के वालंटियर ट्राफिक वयवस्था पुलिस के साथ मिलकर संभालेंगे कमान जिससे शांति पूर्वक इस्तमा हो सके. *भोपाल से संवाददाता अनस की खास रिपोर्ट*
*आलमी तबलीगी इजतिमा को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट नगर निगम प्रशासन अलर्ट* *लोकेशन भोपाल* राजधानी भोपाल के ईट खेड़ी घसीपुरा क्षेत्र में 4 दिन के होने वाले आलमी इजतिमा होने जा रहा है यह विश्व का सबसे बड़ा इस्तमा होने जा रहा है जिसमें कई देश की जमाते शामिल होंगी और जिसकी सुरक्षा इंतजाम को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा जिससे कोई भी दुर्घटना ना हो सके और सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर पुलिस अलर्ट साथ ही फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेंगी जिससे कोई आगजनी की घटना ना हो और तत्काल हर चीज पर काबू पा सके इस्तमा स्थल की सफाई को लेकर भी कई इंतजाम किए गए हैं जिससे इजतिमा मैं गंदगी ना हो और नगर निगम महापौर मालती राय भी लगातार कर रही है इस्तमा स्थल का निरीक्षण, नगर निगम प्रशासन भी हुआ अलर्ट नगर निगम कमिश्नर अलर्ट नगर निगम जोन क्रमांक 4 ऐचो शहाबुद्दीन और जोन क्रमांक17 के ऐचो राम रतन लोहिया लगातार इस्तमा स्थल की सफाई कार्य करवाते नजर आ रहे हैं और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और साथ ही इस्तमा कमेटी के वालंटियर ट्राफिक वयवस्था पुलिस के साथ मिलकर संभालेंगे कमान जिससे शांति पूर्वक इस्तमा हो सके. *भोपाल से संवाददाता अनस की खास रिपोर्ट*