जेके की 317 बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर -जेके कर्मियों ने मांगों को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट दिया धरना -सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह ने दिलाया भरोसा -इटावा से सीटू के पदाधिकारियों ने की शिरकत कोटा/ इटावा। कोटा कलेक्ट्रेट पर बुधवार को जेके कारखाने के श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर विशाल धरने-प्रदर्शन का आयोजन किया। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 15 मई 2023 को मुख्यमंत्री, मुख्य शासन सचिव व जिला कलक्टर को मजदूर यूनियन की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक एक ज्ञापन प्रेषित किया गया था। जिस पर कोई प्रभावी कार्यवाही आज तक नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर बुधवार को कर्मचारियों ने दुबारा धरना देकर सभा का आयोजन किया। कोटा कलक्टर को ज्ञापन देकर सरकार से अदालत के आदेश की पालना करने के मांग की गई। इन मांगों को लेकर दिया धरना जेके मजदूरों ने अराफात को जारी लीज डीड में वर्णित भूमि में से 250 करोड़ की भूमि को नीलाम कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक मजदूरों के बकाया वेतन, ग्रेच्युटी और मुआवजे का भुगतान करवाया जाए, बची हुई भूमि क़ो राजसात कर उद्योग लगाकर चलाने वाले क़ो दी जाकर कोटा वासियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए आदि मांगों को लेकर धरने का आयोजन किया। फैक्ट्री की मशीनों को किया खुर्द-बुर्द धरने में मुख्य अतिथि के तौर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि 27 साल की लड़ाई और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद सरकार भूमाफियाओं और कबाड़ियों से मिलकर फैक्ट्री की मशीनों को खुर्द-बुर्द कर रही है। उसकी नजर इस कंपनी की 317 बीघा बेशकीमती जमीन पर है। कोटा के अनेक नेताओं की जिनकी सत्ता पर पकड़ है, उनकी भी नजर इस जमीन पर लगी हुई है। कलक्टर की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रमिकों का बकाया भुगतान नहीं करवाया जा रहा है। सरकार ने पूंजीपतियों के आगे घुटने टेक दिए हैं। इस सरकार को पूंजीपतियों की चिंता है। इस जमीन को देखने के लिए दिल्ली से भी बड़े अधिकारी आ चुके हैं। जल्द ही श्रमिकों की मांगें अगर नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन करने की तैयारी तीनों यूनियनों द्वारा की जा रही है। किसान-मजदूर मिलकर आंदोलन को करेंगे तेज सीपीआई एम के कोटा जिला सचिव दुलीचंद बोरदा ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते श्रमिकों का हिसाब नहीं किया गया तो किसान व मजदूर मिलकर आंदोलन को तेज करेंगे। वहीं किसान नेता व जनकवि हंसराज चौधरी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हम हर संघर्ष में आपके साथ रहेंगे। रोडवेज यूनियन के नेता कामरेड जाकिर हुसैन ने भी आंदोलन का समर्थन किया और इस लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा किया। सभा को इन नेताओं ने भी किया संबोधित सभा को संबोधित करते हुए निर्माण यूनियन इटावा के महामंत्री कामरेड मुरारी लाल बैरवा ने भी कहा कि जिले के निर्माण मजदूर भी जेके के साथी मजदूरों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देंगे। सभा को जेके के तीनों यूनियनों के नेताओं कामरेड हबीब खान, कामरेड उमा शंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम शीघ्र ही बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। धरना और प्रदर्शन के बाद कोटा कलक्टर को ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू कर शीघ्र श्रमिकों का बकाया भुगतान करवाने की मांग की गई। धरने में दर्जनों महिला श्रमिकों सहित जेके के सैंकड़ों मौजूद रहे।
जेके की 317 बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर -जेके कर्मियों ने मांगों को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट दिया धरना -सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह ने दिलाया भरोसा -इटावा से सीटू के पदाधिकारियों ने की शिरकत कोटा/ इटावा। कोटा कलेक्ट्रेट पर बुधवार को जेके कारखाने के श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर विशाल धरने-प्रदर्शन का आयोजन किया। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 15 मई 2023 को मुख्यमंत्री, मुख्य शासन सचिव व जिला कलक्टर को मजदूर यूनियन की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक एक ज्ञापन प्रेषित किया गया था। जिस पर कोई प्रभावी कार्यवाही आज तक नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर बुधवार को कर्मचारियों ने दुबारा धरना देकर सभा का आयोजन किया। कोटा कलक्टर को ज्ञापन देकर सरकार से अदालत के आदेश की पालना करने के मांग की गई। इन मांगों को लेकर दिया धरना जेके मजदूरों ने अराफात
को जारी लीज डीड में वर्णित भूमि में से 250 करोड़ की भूमि को नीलाम कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक मजदूरों के बकाया वेतन, ग्रेच्युटी और मुआवजे का भुगतान करवाया जाए, बची हुई भूमि क़ो राजसात कर उद्योग लगाकर चलाने वाले क़ो दी जाकर कोटा वासियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए आदि मांगों को लेकर धरने का आयोजन किया। फैक्ट्री की मशीनों को किया खुर्द-बुर्द धरने में मुख्य अतिथि के तौर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि 27 साल की लड़ाई और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद सरकार भूमाफियाओं और कबाड़ियों से मिलकर फैक्ट्री की मशीनों को खुर्द-बुर्द कर रही है। उसकी नजर इस कंपनी की 317 बीघा बेशकीमती जमीन पर है। कोटा के अनेक नेताओं की जिनकी सत्ता पर पकड़ है, उनकी भी नजर इस जमीन पर लगी हुई है।
कलक्टर की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद श्रमिकों का बकाया भुगतान नहीं करवाया जा रहा है। सरकार ने पूंजीपतियों के आगे घुटने टेक दिए हैं। इस सरकार को पूंजीपतियों की चिंता है। इस जमीन को देखने के लिए दिल्ली से भी बड़े अधिकारी आ चुके हैं। जल्द ही श्रमिकों की मांगें अगर नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन करने की तैयारी तीनों यूनियनों द्वारा की जा रही है। किसान-मजदूर मिलकर आंदोलन को करेंगे तेज सीपीआई एम के कोटा जिला सचिव दुलीचंद बोरदा ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते श्रमिकों का हिसाब नहीं किया गया तो किसान व मजदूर मिलकर आंदोलन को तेज करेंगे। वहीं किसान नेता व जनकवि हंसराज चौधरी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हम हर संघर्ष में आपके साथ रहेंगे। रोडवेज यूनियन के नेता कामरेड जाकिर हुसैन ने भी आंदोलन
का समर्थन किया और इस लड़ाई में पूरा साथ देने का वादा किया। सभा को इन नेताओं ने भी किया संबोधित सभा को संबोधित करते हुए निर्माण यूनियन इटावा के महामंत्री कामरेड मुरारी लाल बैरवा ने भी कहा कि जिले के निर्माण मजदूर भी जेके के साथी मजदूरों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देंगे। सभा को जेके के तीनों यूनियनों के नेताओं कामरेड हबीब खान, कामरेड उमा शंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम शीघ्र ही बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। धरना और प्रदर्शन के बाद कोटा कलक्टर को ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू कर शीघ्र श्रमिकों का बकाया भुगतान करवाने की मांग की गई। धरने में दर्जनों महिला श्रमिकों सहित जेके के सैंकड़ों मौजूद रहे।
- MKMahesh kalraIndragarh, Bundiभाइयो epfo की बड़ी हुई पेंशन मिली या नही ।2 days ago
- *लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का दीपावली मिलन समारोह - संभागीय अध्यक्ष ने विजिट कर सदस्यों को दिया मार्गदर्शन* *✍ ...आज़ाद शेरवानी* कोटा 23 नवम्बर 2024, लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का दीपावली मिलन समारोह जोहरी होटल तलवंडी में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 E 2 के रीजन 4 के चेयरमैन एम जे एफ लायन दिनेश खुवाल द्वारा ऑफिशियल विजिट भी की गई अध्यक्ष मधु ललित बाहेती एवं सेक्रेट्री राधा खुवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट की प्रशासनिक गतिविधियों के अंतर्गत रीजन चेयरमैन लायन दिनेश खुवाल द्वारा क्लब के सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों का अवलोकन कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया लायन दिनेश खुवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा करते समय व्यक्ति के मन में दो प्रकार का भाव रहता है ख़ुशी और आनंद का ख़ुशी में सेवा देने वाला खुश होता है पर लेने वाला खुश हो ये जरूरी नहीं है परन्तु जब सेवा करने वाला और लेने वाला दोनों खुश हो तो आनंद की अनुभूति होती है और ये आनंद की अनुभूति से ही लायन सदस्य को काम करना चाहिए विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रांतपाल एम जे एफ लायन विशाल माहेश्वरी ने बताया कि कम्युनिटी के लिए कुछ करने की भावना के साथ ही लायंस क्लब से जुड़ें आप अपने कामों से, विचारों के आदान प्रदान से कम्युनिटी में बदलाव ला सकते है अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने स्वागत उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट प्राइम प्रोग्राम्स और गोल्स को अचीव करते हुए विशेष कार्यों को बताया सेक्रेटरी राधा खुवाल ने अब तक की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम संयोजक ललित बाहेती, राजकुमार गुप्ता ने स्नेह मिलन समारोह में अमन चैन, विश्व शांति, समृद्धि के प्रतिक दीप सभी के साथ जलाकर प्रकाशोत्सव मनाया संचालन कृष्णा गुप्ता ने किया2
- सरोवर तालाब कोटा राजस्थान सर्दियों में मॉर्निंग का आनंद hi अलग है1
- भीलवाड़ा में मात्र 250 रुपए में स्कॉर्पियो 😱1
- राजस्थान कोटा1
- कोटा राजस्थान मैंस में समोसा बनाते हुए #viralvideo #viralshorts #trending amreshn.d9831
- 📍Follow 👉🏻careerwithabhishek for more career & admissions tips1
- कोटा संभाग के प्रमुख मेले1
- किसानों की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की कोटा में बैठा हुई संपन्नMrVinaySinghal1