सिमरिया से जीते उज्ज्वल, कहा मेरी नहीं कार्यकर्ताओं की हुई है जीत चतरा सांसद ने भी सरकार पर बोला हमला, कहा जैसी करनी वैसी भरनी चतरा : चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल कर महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है। चतरा विधानसभा सीट से जहां लोजपा रामविलास के प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने हेमंत कैबिनेट में शामिल मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू और राजद की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को हराकर हेलीकॉप्टर उड़ाने में सफलता हासिल किया है, वहीं सिमरिया के चार बार के विधायक रहे उपेंद्रनाथ दास के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास भी सिमरिया विधानसभा में तीसरी बार कमल खिलाकर अपने दिवंगत पिता का विरासत बचाने में सफल हुए हैं। चतरा महाविद्यालय स्थित मतगणना परिसर पहुंचे उज्जवल दास ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में कह चुका हूं कि विधानसभा क्षेत्र के जनता के मान सम्मान की रक्षा ही मेरी प्राथमिकता होगी। उज्जवल दास ने कहा है कि यह भगवान श्री राम की भी जीत है। देश के लोगों का भगवान राम पर भरोसा व कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत जीत हासिल हुई है। *सायरन का जवान जनता ने दे दिया साइलेंटली : सांसद* वही सांसद कालीचरण सिंह ने चतरा में इंडिया गठबंधन की बंपर जीत के बाद प्रदेश की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार और उनके मंत्री की जैसी करतूत है। जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। सांसद ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। मंत्री ने जिले में सायरन बजाने के अलावे कोई काम नहीं किया है। इसी का परिणाम है कि सत्ता के नशे में चूर श्रम मंत्री को मुंहतोड़ जवाब देकर जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भी लोकतांत्रिक तरीके से सायरन बजाने का अधिकार रखता हूं, लेकिन मैंने अपना अधिकार और सीमा लगने का प्रयास नहीं किया है। सत्यानंद भोक्ता ने खुद को जनता से ऊपर समझ लिया था जिसका जवाब आज उन्हें ना करते हुए जनता ने बखूबी दे दिया।
सिमरिया से जीते उज्ज्वल, कहा मेरी नहीं कार्यकर्ताओं की हुई है जीत चतरा सांसद ने भी सरकार पर बोला हमला, कहा जैसी करनी वैसी भरनी चतरा : चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल कर महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है। चतरा विधानसभा सीट से जहां लोजपा रामविलास के प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने हेमंत कैबिनेट में शामिल मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू और राजद की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को हराकर हेलीकॉप्टर उड़ाने में सफलता हासिल किया है, वहीं सिमरिया के चार बार के विधायक रहे उपेंद्रनाथ दास के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास भी सिमरिया विधानसभा में तीसरी बार कमल खिलाकर अपने दिवंगत पिता का विरासत बचाने में
सफल हुए हैं। चतरा महाविद्यालय स्थित मतगणना परिसर पहुंचे उज्जवल दास ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में कह चुका हूं कि विधानसभा क्षेत्र के जनता के मान सम्मान की रक्षा ही मेरी प्राथमिकता होगी। उज्जवल दास ने कहा है कि यह भगवान श्री राम की भी जीत है। देश के लोगों का भगवान राम पर भरोसा व कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत जीत हासिल हुई है। *सायरन का जवान जनता ने दे दिया साइलेंटली : सांसद* वही सांसद कालीचरण सिंह ने चतरा में इंडिया गठबंधन की बंपर जीत के बाद प्रदेश की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है
कि सरकार और उनके मंत्री की जैसी करतूत है। जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। सांसद ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। मंत्री ने जिले में सायरन बजाने के अलावे कोई काम नहीं किया है। इसी का परिणाम है कि सत्ता के नशे में चूर श्रम मंत्री को मुंहतोड़ जवाब देकर जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भी लोकतांत्रिक तरीके से सायरन बजाने का अधिकार रखता हूं, लेकिन मैंने अपना अधिकार और सीमा लगने का प्रयास नहीं किया है। सत्यानंद भोक्ता ने खुद को जनता से ऊपर समझ लिया था जिसका जवाब आज उन्हें ना करते हुए जनता ने बखूबी दे दिया।
- RRRamesh RavidasHazaribag, Hazaribagh🙏3 hrs ago
- Daraibar💖🥰💝1
- https://youtube.com/shorts/1gGWAr7omnE?si=K2gfQDrmv12PDwZH1
- महिला नारीशक्ति जागरुकताअभियान RCM WONDER WORLD हज़ारीबाग में शामिल होकर महिलाओं को जागरुक करते हुए1
- Hazaribagh ki sabse badi😰bas durghatna😱1
- हज़ारीबाग ; कोलकाता से पटना आ रही वैशाली बस दुर्घटनाग्रस्त1
- Jharkhand Elections: हज़ारीबाग के BJP सांसद मनीष जायसवाल बोले एनडीए के बिना राज्य का विकास असंभव1
- Hazaribagh❤️ , , , , , ,1
- 🫣😜💯🎧1