Shuru
Apke Nagar Ki App…
वीहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार दोपहर दो बजे डीग कलेक्टर डीग को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में लिखा वक्फ बोर्ड की जमीन पर क़ब्रिस्तान , दरगाह , तकिया , मस्जिद , मज़ार, मदरसा आदि बने हुये है जिनपर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए इनकी उच्च स्तरीय जाँच कर असल मालिक को उनका अधिकार मिले इस मौक़े पर विहीप के जिला मंत्री एडवोकेट विमल कुमार #national #politics
DP
Durgesh Pandey
वीहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार दोपहर दो बजे डीग कलेक्टर डीग को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में लिखा वक्फ बोर्ड की जमीन पर क़ब्रिस्तान , दरगाह , तकिया , मस्जिद , मज़ार, मदरसा आदि बने हुये है जिनपर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए इनकी उच्च स्तरीय जाँच कर असल मालिक को उनका अधिकार मिले इस मौक़े पर विहीप के जिला मंत्री एडवोकेट विमल कुमार #national #politics
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- मथुरा पुलिस की चांदी लुटेरों से हुई मुठभेड़1
- Post by Raja Singh1
- #news थाना गोंडा क्षेत्र में फिर हुई बगैर हेलमेट के मौत यह बगैर हेलमेट के 7 बी मौत है आज गोंडा अलीगढ़ रोड पर पीपली चौराहे से पहले हनुमान मंदिर के पास दो बाईकों में हुआ आमने-सामने से एक्सीडेंट जिसमें एक की हुई मौत तीन किए अलीगढ़ रेफर जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है मरने वाला व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र पन्नालाल उम्र 45 वर्ष निवासी हीरपुर1
- Post by Live1
- गांव पिगोड में बनाई जा रही नालियां में हो रहा भ्रस्टाचार गांव के ग्रामीण लोगों ने कहा ये काम PWD विभाग से एक टेंडर जारी हुआ है इस काम को अब ठेकेदार दारा कराया जा रहा है गांव के सरपंच को भी पहले शिकायत मिली थी उसके बाद भी गलत तरीके से काम इसी प्रकार चलता रहा ……1
- Episode - UU-29 आज 8 दिसंबर को धर्मेन्द्र का जनम दिन है..... अभी १५- १६ ऐपिसोड पेश करना शेष है, जो समय मिलने पर होंगे....4
- #news थाना गोरई क्षेत्र के जीवनपुर गांव में कालू उर्फ प्रशांत पुत्र भूपेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष अपने गांव जीवनपुर में आग पर ताप रहा था बाइक पर आए दो अज्ञातों ने मारी गोली जो गले से रगड़ कर निकल गई तत्काल सूचना 112 नंबर पर दी गई पुलिस मौके पर मौजूद गोरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गोंडा के लिए रेफर किया और गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अलीगढ़ रेफर किया गया है1
- 🌍🌍😲😲1
- राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने दो सूत्री मांगों को लेकर नगर विधायक Manish Asija जी को ज्ञापन दिया।। आज श्रीमान मनीष असीजा नगर विधायक 97 विधानसभा फिरोजाबाद को संगठन द्वारा पंडित श्रीकांत उपाध्याय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में दो सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया है। और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्रीकांत उपाध्याय द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि थाना रसूलपुर से नाले तक बन रहे स्मार्ट रोड के बीच में एक भी पेशाब घर नहीं है। और इस स्मार्ट रोड के चलते इस सड़क पर नाले और नालियों का ढकान भी किया जा रहा है। कि उक्त सड़क पर प्रतिदिन हजारों व्यापारियों , राहगीरों का आना जाना है। व चूड़ी गड्ढा बाजार और रसूलपुर सब्जी मंडी मुख्य व्यापारिक श्रोत है। संगठन आपसे निम्न मांग करता है। 1- रसूलपुर थाने से नाले का जो स्मार्ट सिटी में निर्माण हो रहा है। जो लगभग 1 किलोमीटर सड़क निर्माण है। जिसमें कम से कम 0.25 किलोमीटर के दायरे में एक पेशाब घर का निर्माण करवाया जाए। 2- रसलपुर सब्जी मंडी पर सब्जी विक्रेता , राहगीरों व व्यापारियों के लिए पीने के लिए एक 10000 लीटर की पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाए। आपसे संगठन अनुरोध करता है। कि उक्त दिए गए ज्ञापन की सूचना आप अपने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के द्वारा छापने का कष्ट करे। आपकी महान कृपा होगी। ज्ञापन देने में आनंद शर्मा, पवन शर्मा, गौरव शर्मा, नितिन शर्मा, अयांश उपाध्याय,प्रदेश गुप्ता, विवेक शर्मा, पप्पू, मनीष शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।1