Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sanjay markam
- Sanjay markamKeskal, Kondagaonon 17 November
- Sanjay markamKeskal, Kondagaonon 17 November
- Sanjay markamKeskal, Kondagaonon 17 November
More news from Bilaspur and nearby areas
- ग्राम सेवती में नवसीखिया युवाती ने अनंत्रित कार को घर में घुसाया कार में सवार तीन यूवती गंभीर रूप से घायल आज रविवार की दोपहर 3 बजे बरतोरी के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तीज राम यादव जी से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर 12:50 पर बिल्हा से बरतोरी बलौदा बाजार जाने वाले सड़क पर ग्राम सेवती में एक अनियंत्रित कार क्रमांक cg 04 pz 7065 घर का दिवाला तोड़कर जा घुसी बताया जा रहा है कि कार में तीन यूतियां सवार थी जिनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है एवं घटना इस्थल पर मौजूद कुछ लोगो का कहना है कि दो यूतियों की मौत हो चुकी है घटना के बाद तत्काल वहां से जा रहे एक वाहन से तीनों घायल यूतियों को बिल्हा अस्पताल रवाना किया गया है क्षतिग्रस्त कार अब तक घर में घुसी पड़ी है बताया जा रहा है कि तीनों बिल्हा की ओर से बलौदा बाजार जाने को निकली थी कार बलौदा बाजार जिले के कसडोल क्षेत्र की बताई जा रही है तीनों के शरीर एवं सीने में गंभीर चोटे आई है नाक मुँह से खून बह चूका हैं कार का एयरबैग खुल चूका हैं तीनों की जान बच पाएगी या नहीं यह बता पाना मुश्किल हैं शुक्र हैं की जिस घर में अनंत्रित कार घुसी है उस घर में उस वक्त कोई नहीं था इसलिए घर के किसी व्यक्ति को चोटे नहीं आई है कार कैसे अनियंत्रित हुई इसकी जानकारी भी किसी को नहीं हैं आप को बता दे की इस दिसंबर माह में प्रतिदिन क्षेत्र की सड़के दुर्घटनाओं की वजह से लाल हों रही हैं और प्रतिदिन मौत की खबर सामने आ रही है इसलिए कार चलते वक्त सीट बेल्ट और बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि जीवन अमूल्य एवं शराब पी कर वाहन न चलाये धीरे चले सुरक्छित घर पहुंचे क्योंकि आपका परिवार घर मे आपका इंतजार कर रहा होता हैं1
- #𝗣𝗜𝗟𝗘𝗦 #𝗙𝗜𝗦𝗧𝗨𝗟𝗔 𝗣𝗜𝗟𝗘𝗦#𝗞𝗔𝗪𝗔𝗥𝗗𝗛𝗔1
- जिमनास्टिक इतिहास के सबसे खतरनाक मूव्स में से एक "ट्रिपल ट्रिपलेट",जिसे दुनिया के सिर्फ 1% एथलीट कोशिश करते हैं, और यह खिलाड़ी उसे परफ़ेक्ट लैंड करके सबको हैरान कर गया। इस स्टंट के लिए इनह्यूमन एयरटाइम, परफेक्ट टॉर्क और ज़ीरो हेज़िटेशन चाहिए। एक गलत एंगल सीधा क्रैश,लेकिन इस रोटेशन ने इतिहास बना दिया। #GymnasticsLife #ExtremeSkills #WorldGames2025 #AthleteLife #ViralSports1
- नशा मुक्ति रैली बछौद बलौदा के पास भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़1
- Post by Hari sharma Sharma1
- हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , मुठभेड़ MP और CG के सीमावर्ती ग्राम माहुरखोदरा, पायलीमेटा एंव माताघाट जंगल छेत्र में हुई हैं। मुठभेड़ तब हुई जब सर्चिंग अभियान पर निकले थे स्पेशल हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के जवान,,*1
- बिना ऑपरेशन में बवासीर के इलाज || कवर्धा बस स्टैंड रमन मेडिकल के सामने छत्तीसगढ़1
- एन एच सडक पर भोजपुरी टोल प्लाजा रोड पर अज्ञात वाहन की ठोंकर से बईक चलक कोटवार की हुई मौत पुलिस मामले की जांच मे जुटी शनिवार की शाम 7:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे सडक से फिर एक दर्दनाक खबर सामने आई है। लगातार हो रहे हादसों के बीच एक और व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। मामला भोजपुरी टोल प्लाज़ा रोड पर ओवरब्रिच ढलान का है, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं। घटना शनिवार 10 बजे का बताया जा रहा हैं सूचना मिलते ही रात मे ही हिर्री पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान ग्राम सावा ताल थाना हिर्री निवासी रविदास ग्राम कोटवार के रूप मे हुई हैं बताया जा रहा है की कोटवार रविदास अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से सरगांव से अपने घर सावा ताल लौट रहा था इस दौरान नेशनल हाइवे सडक पर ग्राम भोजपुरी के ओवरब्रिच के पास ढलान मे पंहुचा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर सायक़ल को टक्कर मार दी जिके बाद रविदास और उसके साथ सडक पर गिर गए जिसकी वजह से रविदास के सिर मे गंभीर चोटे आई और बहुत सारा खून बहने से उसकी घटना इस्थल पर ही मौत हों गई नेशनल हाईवे में हादसे की वजह से सड़के लाल हो रही है एक बार फिर नेशनल हाईवे सडक पर यह देखने को मिला। घटना शुक्रवार की रात 10 बजे की बताई जा रही हैं बहरहाल मृतक के शव को रात में ही एम्बुलेंस की मदद से सिम्स अस्पताल भिजवाया गया एवं उसके घायल साथी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को शनिवार की दोपहर 12.15 मिनट पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर वाहन की पहचान करने में जुटी है। एवं इस घटना में मृतक कोटवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी घटना स्तर पर ही मौत हो गई एवं आपको बता दे कि शुक्रवार की रात 2:00 बजे के करीब इसी नेशनल हाइवे सड़क पर पेण्ड्री डी चौक के आगे बोडसरा ओवर ब्रिच पर ग्राम झलफा के एक बाइक चालक की अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सिर फट जाने से दर्द नाक मौत हो गई थी इन दोनों मामलों में दोनों ही वाहन चलाको ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था अगर दोनों ही मामलों में वाहन चालक हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी इसलिए इस घटना को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की मोटर सायकल चलाने समय हेलमेट का प्रयोग करना खुद की जान के लिए सुरक्षा का कवच बन सकता है1
- bataunga society mein dhaandli1