पीसीएस परीक्षा के मद्देनजर 22 दिसंबर को जनपद में खनिज की निकासी व परिवहन रहेगा बंद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 आगामी 22 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की गयी है। इस बाबत शुक्रवार को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए जनपद फतेहपुर में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों व सामान्य जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिए जनपद महोबा, हमीरपुर, बाँदा, झॉसी एवं जालौन आदि जनपदों से उपखनिज बालू व मोरम व गिट्टी लदे हुये ट्रकों का प्रवेश जनपद सीमा में आगामी 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त खनन पट्टाधारकों, भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों, अनुज्ञा पत्र धारकों को निर्देश दिया कि 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक खनिज की निकासी व परिवहन किसी भी दशा में न करें।
पीसीएस परीक्षा के मद्देनजर 22 दिसंबर को जनपद में खनिज की निकासी व परिवहन रहेगा बंद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 आगामी 22 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित की गयी है। इस बाबत शुक्रवार को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए जनपद फतेहपुर में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा के मद्देनजर परीक्षार्थियों व सामान्य जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिए जनपद महोबा, हमीरपुर, बाँदा, झॉसी एवं जालौन आदि जनपदों से उपखनिज बालू व मोरम व गिट्टी लदे हुये ट्रकों का प्रवेश जनपद सीमा में आगामी 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त खनन पट्टाधारकों, भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों, अनुज्ञा पत्र धारकों को निर्देश दिया कि 21 दिसंबर की रात्रि 11.00 बजे से 22 दिसंबर की रात्रि 11.00 तक खनिज की निकासी व परिवहन किसी भी दशा में न करें।
- जालौन मेट्रो संवाददाता परिवार1
- बड़ी खबर फतेहपुर - फतेहपुर के बहुआ ब्लाक के दसौली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन के अराजक व अश्लील व्यवहार व स्कूल के मुस्लिम बच्चों द्वारा बच्चियों को स्कूल में ही घसीटना, अश्लीलता जैसी कुकर्म घटनाओं की सीमा पार कर दी गयी। कल 19/12/2024 को हम सभी हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाया इसके बावजूद प्रधानाध्यापक के खिलाफ, बीएसए, एबीएसए, व ललौली थाना इंचार्ज ने खाना पूर्ति के लिए कार्यवाही की बात कही है, यह उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी घटना है, और योगी जी की सरकार के फतेहपुर जिले के सम्बन्धित अधिकारी पूरी तरह से कामचोर व भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार कर गये। थाना इंचार्ज ललौली वृंदावन राय जोकी थान इंचार्ज के बिल्कुल भी लायक नहीं है अगर इसे थानाध्यक्ष के के पद हटाया नहीं गया तो वहां की नाबालिग बच्चियों के रेप जैसी जघन्यतम घटना कारित हो सकती है। मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश3
- Follow kr lo jalaun balo1
- ♡ ㅤ 🗨️ ㅤ ⎙ ㅤ ⌲ song #sadlife #instagram #instagood #instalove💫 #instalike #instadaily #explore #exploremore #jalaun #followforfollowback its_ablak__011
- जलता है दुनिया तो क्यों ना जालौन1
- जालौन में एन्टी करप्शन टीम ने कानून गो सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार1
- जालौन लोकसभा में बीजेपी के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर1
- #जालौन मे रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने कनूनोगो सहित 3 को पकड़ा1