Shuru
Apke Nagar Ki App…
रावतभाटा में कुएं में गिरकर बच्चे की मौत,लोगों में भारी आक्रोश||MUMBAI ME MEVAD||
RM
RameshPrasad Meena
रावतभाटा में कुएं में गिरकर बच्चे की मौत,लोगों में भारी आक्रोश||MUMBAI ME MEVAD||
More news from Rawatbhata and nearby areas
- NPCIL RAWATBHATA EXAM DATE OUT UPDATE 🤩 2024 || NPCIL ADMIT CARD UPDATE 😍 2024|| NPCIL EXAM 2024🎯🎉👉1
- महाराणा प्रताप कॉलेज रावतभाटा1
- रावतभाटा मकान पर कितनी गाय ओर भैंस हैं देवा गुर्जर कोटा की पूरा ब्लॉक वीडियो देखें।।1
- #rajasthan #bharat #interiordesign #photography #livingmybestlife #dungarpur ##dungarpur #dungarpur #interiordesign #instagram #photography #interiordesign #instagram #photography #interiordesign #instagram #photography #interiordesign 3rd aa_shooter_badshah1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का सांध्य कालीन ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल कर रहे हैं। तेज फील्डिंग उनके एक वर्ष के शासनकाल की उपलब्धियां को जनता को बताने और घोषणा पत्र में 50% घोषणाओं को पूरा करने अधिकारियों को दे रहे हैं। सख्त निर्देश की जनता का पूरा ध्यान रखें। और उनके काम समय पर करें। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सुप्रीमो मदन राठौड़ ने तीखा हमला बोला अशोक गहलोत पर कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। फिर भारतीय जनता पर पार्टी पर आरोप लगाये । उन्होंने अजमेर की दरगाह शरीफ पर अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है। हरीश चौधरी होंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष। कोटा के ग्रीन हवाई फील्ड हवाई अड्डे में लगने लगे हैं। उड़ान के पंख डीपीआर उडयन मंत्रालय के अधिकारियों को सौंपी। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। कोटा में इलेक्ट्रॉनिक चार पहिया वाहनों पर गुरो का कब्जा आए दिन यात्रियों से मारपीट लूटपाट मुख दशक बनकर बैठा है आरटीओ विभाग और पुलिस महकमा कई जेबकतरे हिस्ट्रीशीटर चला रहे हैं। रात में ई रिक्शा और लूटपाट कर रहे हैं यात्रियों से।1
- आईटीसी संस्था किसानों के लिए बनी वरदान। कोटा जिले में आईटीसी सुनहरा कल संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियां किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। कोटा जिले में आईटीसी संस्था द्वारा जल संरक्षण के लिए चैक डैम बनाए जा रहे हैं। चैक डैम से किसानों को सिंचाई के साथ पशुओं को पानी सरलता से उपलब्ध हो रहें। जाखोड़ा के किसान ओगडीलाल नागर ने बताया कि हमारे खेतों की तरफ खाल में आईटीसी संस्था द्वारा चैक डैम बनाया गया था जिसमें हमने भी सहयोग किया था।आज चैक डैम बनने के हमें सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रहीं हैं फसलों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है। ग्राम किशनपुरा तालाब पर बनाया गया एनिकट से तालाब में पानी का लेवल ज्यादा रहता है। कोटा जिले के प्रोजेक्ट मैनेजर दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्था कोटा जिले में 200 से भी ज्यादा गांवों में किसानों के लिए अलग-अलग गतिविधियों कर रही है।2
- कोटा भामाशाह मन्डी लहसुन के भावों में 3000 से 4000 के भावों मे गिरावट देखने को मिल रही हैं।।3
- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की चुनावी महासभा का आयोजन कोटा 29 नवम्बर। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की चुनावी महासभा का आयोजन आज दिनांक 29 नवम्बर 2024 को कोटा वैगन रिपेयर शॉप कारखाना में आयोजित किया गया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि आगामी 04,05 व 06 दिसम्बर को भारतीय रेल में ट्रेड यूनियन की मान्यता के चुनाव होना है और इस चुनावी दौर में महासभा को संबोधित करते हुये यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने बताया कि एनपीएस की जगह ओपीएस के लिए जो संघर्ष एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू ने शुरू किया था उसके परिणामस्वरूप यूपीएस के रूप में सफलता मिली है, लेकिन लाभ ओपीएस की तरह मिलने से बचा है जिसमें ओपीएस में पीएफ की राशि जो कर्मचारी के मासिक वेतन से सेवानिवृति तक काट कर पीएफ खाते में कराया जाता था जिसका भुगतान कर्मचारी को सेवानिवृति पर प्रभावी ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाता था परन्तु यह प्रावधान वर्तमान यूपीएस में नहीं है। जिसके लिये डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ यूपीएस में जमा राशि को कर्मचारी की सेवानिवृति के समय ब्याज सहित भुगतान करवाने के लिये संघर्ष कर रही है। जिसको निश्चित रूप से सरकार से लड़ाई लड़ कर प्राप्त कर लिया जायेगा। तब तक डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ का संघर्ष यूपीएस को ओपीएस से भी बेहतर बनाने तक जारी रहेगा। इसी प्रकार आठवे वेतन आयोग का गठन करवाने के लिये डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ पूरजोर तरीके से सरकार पर दबाव बनाये हुये है। डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ सही समय पर रेलकर्मचारियों को आठवां वेतन आयोग दिलवाने के लिये पूरजोर प्रयास कर रही है जिससे रेलकर्मचारियों के वेतन व पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि होगी। साथ ही रेलवे में हो निजीकरण के विरूद्ध भी डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ भरपूर विरोध कर रही है। किसी भी सूरत में रेलवे में निजीकरण नहीं होने दिया जायेगा। कॉमरेड मुकेश गालव ने कहा कि रेल कर्मचारियों की लंबित मांगों जैसे ओ पी एस में मिलने वाली सभी सुविधाएं दिलवाना , रेल का निजीकरण रोकना , 18 माह का बकाया डी ए का भुगतान , 8 वा वेतन आयोग , ट्रैक पर काम करने वाली सभी कैटेगरी को हार्ड शिप एवं रिस्क एलाउंस , एलडीसीई ओपन टू ऑल, सभी कर्मचारियों के लिये 4600 ग्रेड पे तक पदोन्नति के अवसर खोलना, एमएसीपीएस 10,20,30 के स्थान पर 8,16,24,32 करवाना, एमएसीपीएस की पदोन्नति गुड एपीएआर के आधार पर करवाना,महिला ओं को मिलने वाले 20 प्रतिशत काटी गई चाईल्ड केयर लीव पुनः बहाल करवाना, वर्कशॉप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिये बढ़ाये गये लॉट के आधार पर इंसेंटिव दर बढ़वाना, सभी ग्रुप् सी एवं डी कर्मचारियों को बिना सिलिंग लिमिट के नाईट डयूटी एवं एनएच का भुगतान करवाना, पोस्ट सरेण्डर बन्द करवाया तथा क्रियेशन से बैन हटवाना, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी की सिफारिशों को अन्तिम रूप देकर लागू करवाना आदि मांगो की पूर्ति तक यूनियन और फेडरेशन का संघर्ष जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि 100 साल के उपलब्धि भरे इतिहास के कारण रेल कर्मचारियों का विश्वास सबसे ज्यादा लाल झण्डे की यूनियन पर है और यही विश्वास यूनियन की सबसे बड़ी ताकत है जो देश की इस एकमात्र गैर राजनीतिक यूनियन को रेल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने का लगातार अवसर प्रदान कर रही है । महासभा को कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जोनल सेक्रेट्री चम्पा वर्मा, उपाध्यक्ष अजय शर्मा, वर्कशॉप शखा अध्यक्ष घनश्याम मीणा, सचिव मनोज गुप्ता ने भी संबोधित किया ।1
- जय माता दी 🙏🏻♥️🙇🏻♂️1