कोलायत/बीकानेर मोखां ग्राम पंचायत से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे मामले में न्याय मिलने के बाद आज सांसद सेवा केंद्र पर आभार व्यक्त किया गया। मोखां गांव के ग्रामवासियों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल से मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें पूर्व प्रकाशित अधिसूचना में हाडलां रावलोतान की जगह मोखां खालसां ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया गया है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि मोखां के साथ जो अन्याय हुआ था, उसे दूर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। यह संघर्ष लंबा जरूर रहा, लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में भाजपा मंडल महामंत्री एवं मोखां न्याय मंच के अध्यक्ष रामरतन पंवार, सचिव रामकिशन सियाग, मोहन लाल सुथार, गोपीराम भंवर सुथार, प्रहलाद दान, सन्तुदास, अमोलखराम, कुंभाराम जाट, रामधन सियाग, सोहनलाल कडे़ला, अलसीराम, गंगादास, स्वरूपाराम राणा,पूनम चंद पंवार,भंवर लाल बांदडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि मोखां के साथ न्याय हुआ है और प्रशासनिक स्तर पर लिया गया यह निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप है।
कोलायत/बीकानेर मोखां ग्राम पंचायत से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे मामले में न्याय मिलने के बाद आज सांसद सेवा केंद्र पर आभार व्यक्त किया गया। मोखां गांव के ग्रामवासियों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल से मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें पूर्व प्रकाशित अधिसूचना में हाडलां रावलोतान की जगह मोखां खालसां ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया गया है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि मोखां के साथ जो अन्याय हुआ था, उसे दूर कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। यह संघर्ष लंबा जरूर रहा, लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में भाजपा मंडल महामंत्री एवं मोखां न्याय मंच के अध्यक्ष रामरतन पंवार, सचिव रामकिशन सियाग, मोहन लाल सुथार, गोपीराम भंवर सुथार, प्रहलाद दान, सन्तुदास, अमोलखराम, कुंभाराम जाट, रामधन सियाग, सोहनलाल कडे़ला, अलसीराम, गंगादास, स्वरूपाराम राणा,पूनम चंद पंवार,भंवर लाल बांदडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि मोखां के साथ न्याय हुआ है और प्रशासनिक स्तर पर लिया गया यह निर्णय जनभावनाओं के अनुरूप है।
- रेलवे फाटक की समस्या कब निजाम मिलेगा इसका कोई पता नहीं1
- रिण मलार क्षेत्र में युवक से मारपीट व हत्या के प्रयास की घटना का नया विडियो आया सामने।1
- Post by रमेश सिंह1
- शहर के बाजारों में नहीं पार्किंग व्यवस्था जिससे आने जाने वाले शहरवासियों एवं ग्राहकों को होती है परेशानी1
- Post by Dinesh Mundel Lalap RLP1
- भोपालगढ़। स्थानीय पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी । बैठक की अध्यक्षता प्रधान शांति जाखड़ ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गीता बरवड़ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री मान् भजनलाल जी शर्मा कल जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे, मुख्यमंत्री शर्मा का जोधपुर में किया विशेष स्वागत ।1
- बीकानेर कड़कन की सीट लहर लोक तत्व नजर आए1