समाचार रिपोर्ट स्थान: दासपां, भीनमाल तारीख: 07 अगस्त 2025 🌿 "एक पौधा – एक जीवन" अभियान के तहत 700वां पौधा रोपित सोनल फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान "एक पौधा – एक जीवन" के अंतर्गत आज जैन मंदिर परिषद, दासपां में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिससे अब तक कुल 700 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में संस्था के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे: श्रीमान कुइया लाल जी हुंडिया, श्रीमान जीतमलजी वानिगोथा, श्रीमान रमेश जैन, कैलाश कुमार जैन, आनंद, एवं अन्य सदस्यगण सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधे रोपे और समाज को हरियाली का संदेश दिया। 🌱 जागरूकता संदेश: "हर पौधा, जीवन की एक नई सांस है। आइए, हम सब मिलकर प्रकृति को बचाएं, पेड़ लगाएं और भावी पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य दें।" 🌎 पर्यावरण संरक्षण का संदेश: "पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, यह हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। पेड़ लगाकर हम न सिर्फ पृथ्वी को हरा-भरा बनाते हैं, बल्कि अपने जीवन को भी सुरक्षित करते हैं।" 📢 सोनल फाउंडेशन का आह्वान: “आइए, हम सब मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनें। एक पौधा लगाएं, एक जीवन बचाएं।” 🏷️ #हैशटैग्स (सोशल मीडिया के लिए): #एकपौधा_एकजीवन #सोनलफाउंडेशन
समाचार रिपोर्ट स्थान: दासपां, भीनमाल तारीख: 07 अगस्त 2025 🌿 "एक पौधा – एक जीवन" अभियान के तहत 700वां पौधा रोपित सोनल फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान "एक पौधा – एक जीवन" के अंतर्गत आज जैन मंदिर परिषद, दासपां में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिससे अब तक कुल 700 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में संस्था के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे: श्रीमान कुइया लाल जी हुंडिया, श्रीमान जीतमलजी वानिगोथा, श्रीमान रमेश जैन, कैलाश कुमार जैन, आनंद, एवं अन्य सदस्यगण सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधे रोपे और समाज को हरियाली का संदेश दिया। 🌱 जागरूकता संदेश: "हर पौधा, जीवन की एक नई सांस है। आइए, हम सब मिलकर प्रकृति को बचाएं, पेड़ लगाएं और भावी पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य दें।" 🌎 पर्यावरण संरक्षण का संदेश: "पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, यह हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। पेड़ लगाकर हम न सिर्फ पृथ्वी को हरा-भरा बनाते हैं, बल्कि अपने जीवन को भी सुरक्षित करते हैं।" 📢 सोनल फाउंडेशन का आह्वान: “आइए, हम सब मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनें। एक पौधा लगाएं, एक जीवन बचाएं।” 🏷️ #हैशटैग्स (सोशल मीडिया के लिए): #एकपौधा_एकजीवन #सोनलफाउंडेशन
- dj saund odwara👀🥰 96363446721
- Post by भगाराम देवासी1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- बाली में भाजपा का जन जागरण अभियान, रथ यात्रा के जरिए योजनाओं व उपलब्धियों की दी जानकारी बाली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाली में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन जागरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एक रथ यात्रा निकाली गई, जिसका समापन बाली नगरपालिका परिसर में किया गया। रथ यात्रा की शुरुआत कचहरी के बाहर स्थित गोमाता मंदिर से हुई। इसके पश्चात रथ यात्रा प्रताप चौक, पृथ्वीराज चौहान गांधी चौक से होते हुए बाली नगरपालिका परिसर चौक पहुंची, जहां इसका विधिवत समापन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार ने बताया कि रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, उनकी उपलब्धियों तथा पिछले दो वर्षों में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करना है। वहीं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह राव ने कहा कि अभियान का प्राथमिक लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों सहित प्रत्येक नागरिक को सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी देना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशाषीअधिकारी राजल राव भरत त्रिवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, शक्तिसिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश परिहार, पार्षद जगदीश वर्मा, पूर्व पार्षद दीपराम सेन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क के माध्यम से अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।1
- 🙏🏻 ज़रूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में करवाया कन्यादान सामग्री का सहयोग 🙏🏻1
- Jai shankar Ki1
- जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर पर पुलिस कार्यवाही मे दस विदेशी युवतियां गिरफ्तार..1