*रामेश्वरम-मदुरई की तीर्थ यात्रा के लिए 22 दिसम्बर को निःशुल्क बस से खजुराहो रेल्वे स्टेशन रवाना होंगे तीर्थ यात्री* --------------- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत पन्ना जिले के चयनित तीर्थ यात्रियों को आगामी 22 दिसम्बर को रामेश्वरम-मदुरई की सात दिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए कलेक्ट्रेट पन्ना से सुबह बस के माध्यम से निःशुल्क खजुराहो रेल्वे स्टेशन तक भेजा जाएगा। गत दिवस जिले के 250 तीर्थ यात्रियों का लॉटरी के जरिए चयन किया गया था। इसमें पन्ना तहसील के 164, देवेन्द्रनगर के 22, गुनौर के 32, अमानगंज एवं सिमरिया के 11-11 तथा शाहनगर तहसील के 10 तीर्थ यात्री शामिल हैं। 22 दिसम्बर को शाहनगर एवं सिमरिया के तीर्थ यात्री सीधे खजुराहो रेल्वे स्टेशन पहुंचेगे, जबकि शेष तहसील के यात्रियों को कलेक्ट्रेट से रवाना किया जाएगा। रामेश्वरम-मदुरई ट्रेन खजुराहो से सुबह 11 बजे रवाना होगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अनुरक्षकों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सहायक उप निरीक्षक जौहर वर्मा एवं देवेन्द्र नायक तथा प्रधान आरक्षक राकेश सोनी, संजय पटेरिया एवं रामसुहावन पटेल की ड्यूटी भी लगाई गई है। चयनित तीर्थ यात्री द्वारा यात्रा में प्रस्थान न करने की स्थिति में अन्य किसी व्यक्ति को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। यात्रा में तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम की तैनाती भी की गई है।
*रामेश्वरम-मदुरई की तीर्थ यात्रा के लिए 22 दिसम्बर को निःशुल्क बस से खजुराहो रेल्वे स्टेशन रवाना होंगे तीर्थ यात्री* --------------- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत पन्ना जिले के चयनित तीर्थ यात्रियों को आगामी 22 दिसम्बर को रामेश्वरम-मदुरई की सात दिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए कलेक्ट्रेट पन्ना से सुबह बस के माध्यम से निःशुल्क खजुराहो रेल्वे स्टेशन तक भेजा जाएगा। गत दिवस जिले के 250 तीर्थ यात्रियों का लॉटरी के जरिए चयन किया गया था। इसमें पन्ना तहसील के 164, देवेन्द्रनगर के 22, गुनौर के 32, अमानगंज एवं सिमरिया के 11-11 तथा शाहनगर तहसील के 10 तीर्थ यात्री शामिल हैं। 22 दिसम्बर को शाहनगर एवं सिमरिया के तीर्थ यात्री सीधे खजुराहो
रेल्वे स्टेशन पहुंचेगे, जबकि शेष तहसील के यात्रियों को कलेक्ट्रेट से रवाना किया जाएगा। रामेश्वरम-मदुरई ट्रेन खजुराहो से सुबह 11 बजे रवाना होगी। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अनुरक्षकों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए सहायक उप निरीक्षक जौहर वर्मा एवं देवेन्द्र नायक तथा प्रधान आरक्षक राकेश सोनी, संजय पटेरिया एवं रामसुहावन पटेल की ड्यूटी भी लगाई गई है। चयनित तीर्थ यात्री द्वारा यात्रा में प्रस्थान न करने की स्थिति में अन्य किसी व्यक्ति को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। यात्रा में तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम की तैनाती भी की गई है।
- *युवक कांग्रेस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का किया पुतला दहन* युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज के नेतृत्व में आज दोपहर पुरानी कचहरी के बाहर तीखी नारे बाजी करते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन किया गया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बागरी नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है, और इस्तीफे की मांग भी की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति रमा बुंदेला, शशिकांत दीक्षित, रेहान मोहम्मद, जगत पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार यादव, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, कदीर खान, सत्यजीत परमार, सुरेंद आदिवासी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, आस्था तिवारी, अनीश पिंकू सिद्दीकी, देबू गौंड, पिंटू खान, अनुज श्रीवास, नसीम मोहम्मद, नदीम मोहम्मद, यूनिस खान, युसूफ खान, सिराज मोहम्मद, जीशान मोहम्मद, शमशाद राइन, इमरान राइन मोहम्मद फ़ैज़ सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ।4
- गौराधान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी1
- महाराजा छत्रसाल 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए पांच मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने जीते अपने मुकाबला देखिए खबर में ।1
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- चित्रकूट अब तक एक भी अलावा की व्यवस्था नहीं की है1
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- Post by रवि Shank1
- गौर धान खरीदी केंद्र में आज से खरीदा शुरू बराछ खरीदी केंद्र में आज से शुरू हुआ खरीदी किसानों के मन में खुशी पहले किशन संतोष उपाध्याय जी ने ग्रेडिंग करवा कर निर्धारित नियमों की केंद्र प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की शासन के नियम अनुसार एवं पारदर्शी तरीके से धान खरीदी की जाएगी2