इंदौर में जिओ टावर पर चोर को पकड़ा रंगे हाथ इंदौर में चोरों के बढ़ रहे हौसले आए दिन जिओ कंपनी के टावर से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे बीती रात सुकलिया मैं हीरानगर क्षेत्र में जिओ टावर पर चोरी करने आए तीन अज्ञात व्यक्ति टावर का गेट खोलते ही डोर ओपन का अलार्म आया और टावर पर सीसीटीवी कैमरा भी था जिससे कंपनी के सीसीटीवी पर नजर रखने वाले कर्मचारियों ने टेक्नीशियन को कॉल कर बताया की टावर पर अज्ञात व्यक्ति घूम रहे हैं थोड़ी देर बाद उन्होंने टावर का दरवाजा खुला जिसे डीएफओ आलम जनरेट हुआ अलार्म के जनरेट होते ही टेक्नीशियन को अलर्ट कर दिया गया कॉल आते ही टेक्नीशियन अनिल योगी ने अपने सीनियर अधिकारी अमित सिंह राजेंद्र वर्मा को जानकारी दी अमित सिंह और राजेंद्र वर्मा रात्रि पेट्रोलिंग पर थे सूचना मिलते ही अमित सिंह साइट पर पहुंचे उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया मौके से दो लोग फरार हो गए एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया कुछ ही समय में टेक्निसियान और अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और टावर कर्मचारियों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस चोर को लेकर थाने पहुंची बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से यह कर चोरी कर रहे हैं इंदौर में करीब 12 से 15 टावरों पर चोरी कर चुके हैं लेकिन एक साइड पर पकड़े गए इंदौर के अलग-अलग जगह पर चोरी करने के मामले भी सामने आए मामले कुछ इस तरह हैं लसूडिया थाना क्षेत्र में 5 अलग अलग जगह पर चोरी को अंजाम दिया राऊ में -02 हीरा नगर में 03 सावेर में 01 एरोडरूम थाना में 01 खजराना में 02 चोरी की घटना को अंजाम दिया चोर के साथ एक mp09 us 5645 no. का एक्टिवा स्कूटर भी जप्त किया गया साथी ही चोरी किया गया BBU 5G की मशीन भी जप्त कर ली गई जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है थाने लें जाकर उक्त कार्यवाही की जाएगी
इंदौर में जिओ टावर पर चोर को पकड़ा रंगे हाथ इंदौर में चोरों के बढ़ रहे हौसले आए दिन जिओ कंपनी के टावर से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे बीती रात सुकलिया मैं हीरानगर क्षेत्र में जिओ टावर पर चोरी करने आए तीन अज्ञात व्यक्ति टावर का गेट खोलते ही डोर ओपन का अलार्म आया और टावर पर सीसीटीवी कैमरा भी था जिससे कंपनी के सीसीटीवी पर नजर रखने वाले कर्मचारियों ने टेक्नीशियन को कॉल कर बताया की टावर पर अज्ञात व्यक्ति घूम रहे हैं थोड़ी देर बाद उन्होंने टावर का दरवाजा खुला जिसे डीएफओ आलम जनरेट हुआ अलार्म के जनरेट होते ही टेक्नीशियन को अलर्ट कर दिया गया कॉल आते ही टेक्नीशियन अनिल योगी ने अपने सीनियर अधिकारी अमित सिंह राजेंद्र वर्मा को जानकारी दी अमित सिंह और राजेंद्र वर्मा रात्रि पेट्रोलिंग पर थे सूचना मिलते ही अमित सिंह साइट पर पहुंचे उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया मौके से दो लोग फरार हो गए एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया कुछ ही समय में टेक्निसियान और अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और टावर कर्मचारियों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस चोर को लेकर थाने पहुंची बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से यह कर चोरी कर रहे हैं इंदौर में करीब 12 से 15 टावरों पर चोरी कर चुके हैं लेकिन एक साइड पर पकड़े गए इंदौर के अलग-अलग जगह पर चोरी करने के मामले भी सामने आए मामले कुछ इस तरह हैं लसूडिया थाना क्षेत्र में 5 अलग अलग जगह पर चोरी को अंजाम दिया राऊ में -02 हीरा नगर में 03 सावेर में 01 एरोडरूम थाना में 01 खजराना में 02 चोरी की घटना को अंजाम दिया चोर के साथ एक mp09 us 5645 no. का एक्टिवा स्कूटर भी जप्त किया गया साथी ही चोरी किया गया BBU 5G की मशीन भी जप्त कर ली गई जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है थाने लें जाकर उक्त कार्यवाही की जाएगी
- 2025 में भारत में लापता लड़कियों की सटीक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन मध्य प्रदेश के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच लगभग 23,129 लड़कियां और महिलाएं गुमशुदा हुईं, जो हर दिन लगभग 43 मामलों को दर्शाता है; इन मामलों में बड़ी संख्या में किशोरियां घर से नाराज होकर या प्रेमी के साथ जाने जैसे कारणों से गायब होती हैं, जिससे पता चलता है कि यह एक बड़ी समस्या है. 👩🎤👩🏭लड़कियां विशेष ध्यान दें। *क्या आप जानते है। बॉडी पार्ट्स आते कहाँ से है???* *कैसे जरूरत के हिसाब से अंगदान नही होता, अब आप 40 लाख देकर किडनी बदलवा देते हो, अब पैसे दिए हो तो 16-25 आयु के आसपास की मजबूत किडनी ही लगाएगा 🏥डाॅक्टर...* - आखिर *बॉडीपार्ट्स कहाँ से आते* है...??? ✂️मुर्दाघरो में पड़ी लाशो से या एक्सीडेंट में मरने वालो से...??* _ये पर्याप्त नही होती और 16-25 के 🤮लड़के ज्यादातर नशा करके अपने ज्यादातर पार्ट खराब कर चुके होते हैं..._ - *एक जगह है...!!*और वो है... *भारत में मिडिल क्लास फैमिली की 🧟♀लडकियां...!!!* *_ये लडकियां सिगरेट, गुटखा या शराब नही यूज करती और बॉडी को मेंटेन रखती हैं...,_**_इनके दात, हड्डी, आँते, चमडा़, क्रेनियम, लीवर, किडनी, हृदय सब सही और ट्रांसप्लांट के लिए परफेक्ट होता है..._ *इन 🧜♀लडकियों में "लवबग" 🙋♂डालकर इनको कहीं भी ले जाना आसान होता है...*- *लावबग* का मतलब है *दिमाग मे *प्रेम-प्यार का कीड़ा* . _इसीलिए *दिसम्बर में केदारनाथ, PK जैसी लव जिहाद प्रोमोटिंग फिल्मे* आती हैं..._ दिसम्बर में *फ़िल्मी हीरोटाइप राज, करन, राहुल टाइप, अब्दुल, सलीम, जावेद जैसे आशिक घूमना शुरू करते हैं...*ये बंदे कोई *लवर* नही बल्कि *प्रोफेशनल क्रिमिनल* होते हैं,, - हर साल *फरवरी के अंत तक मिडिल क्लास फैमिली की 2 से 4 लाख लडकियां घर से गायब* हो जाती हैं... व्यौरा दिया जाता है कि... *आशिकी में घर से भाग गयी..,*ना तो कोई *केस* बनता है, ना कोई *खोजता* है... अंत में उनका *एक बाल तक नही मिलता...*जरा सोचिये, *ये 🤦♀लडकिया कहाँ पहुँच जाती है??* आप अच्छी तरह समझ सकते हो, - जैसे ही कोई *लव जिहादी* पकड़ा जाता है, *नेता और मिडिया* इसमें *फुदकना शुरू* कर देते हैं. असल में पहले तो *इन 🧞♀बच्चियों का भरपूर शारीरिक शोषण किया जाता है उसके पश्चात हत्या कर दी जाती है और अंग व्यापार से इनकी कमाई होती है..* - अभी आप गूगल पर ' *Black market price of human body parts* सर्च करके अंगो के भाव देखिएगा.. फिर *Organ Transplant Rate in India* सर्च करके अंग प्रत्यारोपण का खर्च देखना... अगर एक *🙍♀लडकी की बॉडी को ढंग से खोले, और प्रत्यारोपण योग्य अंगों की सही कीमत लगे तो कम से कम 5 करोड़ आराम से* मिल जाता है,,। इसीलिए *लव जिहाद और मानव तस्करी पर ना तो कभी कोई कानून बनता है, और ना ही कोई बनने देता है...।* - एक बात और *कभी भी किसी नेता या बिजनेसमेन की बेटी घर से नही भागती/गायब* होती है...।*हमेशा वही लडकिया गायब होती हैं, जिनके परिवार की कोई राजनितिक या क़ानूनी Approach/पकड़ नही* होती...। -- 2015 में UP से *4000 लडकिया गायब* हुई थी, केवल *ह्यूमन ट्रैफिकिंग* से बचने के लिए ही *Anti-Romio Squad* बनाया गया था, जिसका *नेताओ, मिडिया और बिना दिमाग वालों ने भरपूर विरोध* किया था,,,। - माना कि हमारी लाड़ली बहिन 🙆♂🙋♀🙋♂बेटियां *सब जानती* हैं, लेकिन *क्रिमिनल मार्केटिंग* और *अंग प्रत्यारोपण* के लिए *सही और असली अंग आते कहाँ से हैं...* ये नही जानती,,, - - अपनी बहिन🙋♀🙆♂🙆♀🤦♀ बेटियों का ध्यान दें, क्योंकि, *जो बाहर हो रहा है, वो हमारे घर में कभी भी हो सकता है...!* कृपया, पढ़कर अपने संपर्क में सभी को शेयर कीजिये जिससे *किसी की बहन-बेटी इस तरह के षड़यंत्र का शिकार ना हो!* घर में, दोस्तों में, *चर्चा करने मेँ शर्माएं नहीं* हमारी *तथाकथित बेशर्मी* किसी परिवार की *इज्जत* और *बहिन🧚♀🧚♂-बेटी की अनमोल जान* बचा सकेगी आइये हम अपना *नैतिक दायित्व* निभाएं1
- लखनऊ की सड़क पर शर्मनाक घटना: रिटायर्ड फौजी को BJP नेता चेतन बिष्ट और पूर्व मंडल अध्यक्ष केपी सिंह ने बेरहमी से लात-घूंसे मारे1
- Post by सुनील कुशवाहा प्रदेश चीफ एडिटर इंडिया न्यूज़73
- शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति के तत्वावधान में खाटूश्याम की भजन संध्या एवं अन्नकूट का हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लाभ इन्दौर। शास्त्रीकार्नर नवयुवक मंडल, छोटा गणपति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नरसिंह वाटिका में हुकम यादव एवं यादव परिवार द्वारा श्री खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इन्दौर की प्रसिद्ध खाटूश्याम गायिका गौरी शरण एवं उनके साथियों ने खाटूश्याम के भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अन्नकूट का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के आयोजक हुकम यादव ने बताया कि विगत चार वर्षों से अन्नकूट का कार्यक्रम भोग लगाकर भक्तों को भोजन ग्रहण कराया जाता है। शाी कार्नर नवयुवक मंडल द्वारा एक चलित झांकी का निर्माण स्वयं के व्यय पर किया जाता है। उसमें अखाड़ों को भी शामिल किया जाता है। बृजलाल उस्ताद एवं मोहन सिंह उस्ताद शकला केन्द्र के द्वारा भाग लिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रकवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन थे। आपने कहा कि युवाओं को धर्म की रक्षा करने के लिए पूर जोरशोर के साथ आगे आना होगा और सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर उसे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सूदर्शन गुप्ता, इंटक के अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम, खजराना गणेश मंदिर के प्रमुख पूजारी अशोक भट्ट, अभय तिवारी, मुकेश तिवारी, गोविन्द राठौर विशेष रूप से शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत कमल यादव, कार्तिक यादव, गणेश यादव, राजा यादव, लव शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन समाजसेवी मदन परमालिया ने किया।1
- इंदौर में बीती रात को पार्टी कर घर लौट रहे वाहनों में हुई भिड़ंत पांच लोग घायल कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित संचार नगर की घटना पांच लोग हादसे में घायल हुए हैं दो की हालत गंभीर पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को जप्त किया गया है एक वाहन में शराब की बोतल में भी मिली है बताया जा रहा है कि रात में पार्टी कर लौट रहे थे एंकर इंदौर में पुलिस द्वारा डंकन ड्राइव के कई कैसे बनाए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी चलती गाड़ी में शराब खोरी करने के कारण आंसू की घटनाएं लगातार सामने आ रही है ताजा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र में सामने आज दो वाहनों की गणित के कारण पांच लोग घायल होगा जिनमें से दो लोग गंभीर बताई जा रहे हैं। वियो पुलिस के मुताबिक कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित संचार नगर के में रोड पर स्थित टर्न लेने के चलते दो वाहन आपस में जोरदार टकरा गए बताया जा रहा है कि दोनों ही वहां काफी तेज रफ्तार में थे जिनमें से एक वाहन में शराब की बोतल भी मिली है जिसके चलते वाहन चालक और उसमे बैठे हुए लोग काफी नशे में थे दोनों वाहनों की टक्कर के कारण कल 7 लोग सवार थे जिनमें से पांच लोग घायल हुए हैं तीन लोगों का इलाज प्राथमिक रूप से कर उन्हें अस्पताल से रवाना किया गया तो वही दो लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है मामले में पुलिस ने दोनों ही वाहनों को जप्त कर लिया है। बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- बेटमा - PDA ग्राउंड पर कल होगा सैनिक कब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, तैयारियां जोरों पर1
- तुमको समझना और दुख में साथ देना ही इंसानियत कहलाती है !1
- इंदौर में फिल्मी अंदाज में डीजल के टैंक में नशे की तस्करी करते हुए पकड़ाया तस्कर तेजाजी नगर पुलिस द्वारा मामले में की कार्यवाही 87 किलो डोडा चूरा बरामद किया है बूटा सिंह निवासी जालंधर पंजाब के रहने वाले ट्रक क्रमांक PB 13 AR 6587 को जप्त किया गया है मोडिफाई कैबिन और डीजल टैंक बनाया गया था बताया जा रहा पंजाब लेकर जा रहा था पुलिस मामले की जांच करते हुए पंजाब भी जा सकती है एंकर इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने रात में ढाबे पर खड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान फिल्मी अंदाज में लाखों रुपए का डोडा चूरा छुपा कर तस्करी करने वाले तक चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 87 किलोग्राम डोडा चूरा जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है उसे बरामद करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया है। वियो डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के मुताबिक एसीपी रविंद्र बिलवाल और तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम को बायपास पर बने ढाबों पर खड़े हुए वाहनों की चेकिंग के दिशा निर्देश दिए गए थे और इसी के तहत एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें बाईपास पर स्थित यादव ढाबे पर खड़े हुए ट्रक क्रमांक PB 13 AR 6587 को चेकिंग के लिए चालक बूटा सिंह निवासी जालंधर पंजाब के रहने वाले चालक को बुलाया गया शुरुआत में तो वह आनाकानी करने लगा जब उससे चेकिंग का हवाला देकर ट्रैक चेक करने का कहा गया तो अंदर और बाहर कुछ भी नजर नहीं आया लेकिन टूल बॉक्स सहित फॉल्स डीजल के टैंक में छुपा कर रखी हुई 87 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही कि वह यह कहां पर देने आया था साथ ही कहां पर ले जा रहा था संभव था यह डोडा चूरा अवैध खेती से जुड़ा हुआ होने की बात सामने आ रही है ए पुलिस ट्रक मालिक सहित ट्रांसपोर्ट से यह ट्रक संचालित होता था उसके तार जोड़ने में जुटी हुई है। बाइट कृष्णा लाल चंदानी, डीसीपी इंदौर1
- इंदौर में फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर डोडा चुरा की तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ़्तार1