*अधिवक्ता धवालपुरिया का जन्म दिवस मनाया* *केकड़ी 3 जनवरी (पवन राठी) *राजस्थान के केकड़ी जिले में बार एसोसिएशन के सदस्यों का आपस में पारिवारिक माहोल का एक अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है।* *केकडी बार में लगभग 200 अधिवक्ता तथा 50 मुंशी कार्य करते हैं। जिनका आपस में एक परिवार के सदस्य के रूप में सौहार्दपूर्ण रिश्ता देखने को मिलता है।* *इस बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य अधिवक्ता का जन्मदिन बार के कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाता है*। *सुख और दुख में एक दूसरे के साथ रहकर सहयोग* *करना तथा सामंजस्य के साथ कार्य* *करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन करना यहां पर देखने को मिलता* है** *आज भी बार एसोसिएशन ने अपने संगठन के विद्वान अधिवक्ता मुकेश धवलपुरिया का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।* *बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में आज इस संगठन द्वारा अधिवक्ता मुकेश का जन्मदिन अधिवक्तागण तथा मुंशी संघ के सहयोग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।* *बार के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर अधिवक्ता ने बताया कि आज बार के सदस्य अधिवक्ता मुकेश धवलपुरिया का जन्मदिन होने पर सभी अधिवक्ता साथियों तथा मुंशीगण ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में मनाया। उन्होंने कहा कि बार संघ द्वारा काफी समय से अपने साथी अधिवक्तागण व मुन्शी गण का जन्मदिन मनाया जाता रहा है।* *उन्होंने कहा कि इस परिपाटी से ना केवल आपसी रिश्तो में प्रगाढ़ता उत्पन्न होती है* *बल्कि एक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ जिस प्रकार से काम किया* *जाता है। उसका परिणाम भी सार्थक रूप से देखने को मिलता है।* *बार के महासचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता मुकेश धवल पुरिया केकड़ी न्यायालय में करीब 8 सालों से कार्य कर रहे हैं। इन्होंने अपने व्यवहार व मधुर वाणी से सब के दिलों में जगह बना रखी है।* *सबका सहयोग करना तथा अच्छी सलाह देना इनके व्यक्तित्व की निशानी है।* *जन्मदिन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गोरी बार के नेतृत्व में धवलपुरिया को माला व साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन करते हुए केक काटकर बधाई व शुभकामनायें दी गई।* *इस मौके पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता रामदेव सैन,* *प्रहलाद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़, परवेज नकवी, महेन्द्र चौधरी, अनुराग पांडेय, मुकेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़* *गजेंद्र पराशर, वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत, रामप्रसाद कुमावत, रहीम गोरी. डी. एल. वर्मा, रोडू मल सोलंकी, पवन राठी, शैलेन्द्र देवड़ा, सुनील जैन, पवन प्रजापति,* *रविन्द्र मेवाड़ा, भावेश जैन राधेश्याम* *मुंशी, विनोद मुंशी, सुरेश मुंशी* *दिलखुश वैष्णव, स्टाम्प वेंडर कमल दाधीच सहित कई अधिवक्ता व मुंशी मौजूद रहे।* *जिन्होंने धवल पुरिया का अभिनन्दन करते हुए उन्हें* *बधाई व शुभकामनायें देते हुए उनके* *उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।* *वहीं इस मौके पर बर्थड़े बॉय मुकेश ने सभी साथी अधिवक्ताओं का* *आभार व्यक्त करते हुए इसी प्रकार से प्यार व* *आशीर्वाद बनाए रखने का निवेदन किया।*इससे पूर्व अधिवक्ता मुकेश धवलपुरिया ने आज जन्मदिन की शुरुआत अपने बुजुर्गों काआशीर्वाद प्राप्त कर अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना करने के बाद न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर एक अच्छा संदेश दिया जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गई।*
*अधिवक्ता धवालपुरिया का जन्म दिवस मनाया* *केकड़ी 3 जनवरी (पवन राठी) *राजस्थान के केकड़ी जिले में बार एसोसिएशन के सदस्यों का आपस में पारिवारिक माहोल का एक अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है।* *केकडी बार में लगभग 200 अधिवक्ता तथा 50 मुंशी कार्य करते हैं। जिनका आपस में एक परिवार के सदस्य के रूप में सौहार्दपूर्ण रिश्ता देखने को मिलता है।* *इस बार एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य अधिवक्ता का जन्मदिन बार के कार्यालय में सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाता है*। *सुख और दुख में एक दूसरे के साथ रहकर सहयोग* *करना तथा सामंजस्य के साथ कार्य* *करने की अनूठी परंपरा का निर्वहन करना यहां पर देखने को मिलता* है** *आज भी बार एसोसिएशन ने अपने संगठन के विद्वान अधिवक्ता मुकेश धवलपुरिया
का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।* *बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में आज इस संगठन द्वारा अधिवक्ता मुकेश का जन्मदिन अधिवक्तागण तथा मुंशी संघ के सहयोग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।* *बार के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर अधिवक्ता ने बताया कि आज बार के सदस्य अधिवक्ता मुकेश धवलपुरिया का जन्मदिन होने पर सभी अधिवक्ता साथियों तथा मुंशीगण ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में मनाया। उन्होंने कहा कि बार संघ द्वारा काफी समय से अपने साथी अधिवक्तागण व मुन्शी गण का जन्मदिन मनाया जाता रहा है।* *उन्होंने कहा कि इस परिपाटी से ना केवल आपसी रिश्तो में प्रगाढ़ता उत्पन्न होती है* *बल्कि एक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ जिस प्रकार से काम किया* *जाता है। उसका परिणाम
भी सार्थक रूप से देखने को मिलता है।* *बार के महासचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता मुकेश धवल पुरिया केकड़ी न्यायालय में करीब 8 सालों से कार्य कर रहे हैं। इन्होंने अपने व्यवहार व मधुर वाणी से सब के दिलों में जगह बना रखी है।* *सबका सहयोग करना तथा अच्छी सलाह देना इनके व्यक्तित्व की निशानी है।* *जन्मदिन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गोरी बार के नेतृत्व में धवलपुरिया को माला व साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन करते हुए केक काटकर बधाई व शुभकामनायें दी गई।* *इस मौके पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता रामदेव सैन,* *प्रहलाद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़, परवेज नकवी, महेन्द्र चौधरी, अनुराग पांडेय, मुकेश गुर्जर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़* *गजेंद्र पराशर, वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत, रामप्रसाद कुमावत, रहीम गोरी.
डी. एल. वर्मा, रोडू मल सोलंकी, पवन राठी, शैलेन्द्र देवड़ा, सुनील जैन, पवन प्रजापति,* *रविन्द्र मेवाड़ा, भावेश जैन राधेश्याम* *मुंशी, विनोद मुंशी, सुरेश मुंशी* *दिलखुश वैष्णव, स्टाम्प वेंडर कमल दाधीच सहित कई अधिवक्ता व मुंशी मौजूद रहे।* *जिन्होंने धवल पुरिया का अभिनन्दन करते हुए उन्हें* *बधाई व शुभकामनायें देते हुए उनके* *उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।* *वहीं इस मौके पर बर्थड़े बॉय मुकेश ने सभी साथी अधिवक्ताओं का* *आभार व्यक्त करते हुए इसी प्रकार से प्यार व* *आशीर्वाद बनाए रखने का निवेदन किया।*इससे पूर्व अधिवक्ता मुकेश धवलपुरिया ने आज जन्मदिन की शुरुआत अपने बुजुर्गों काआशीर्वाद प्राप्त कर अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना करने के बाद न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर एक अच्छा संदेश दिया जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गई।*
- धूमधाम से निकाली गईं अजमेर शरीफ ले जाई जा रही ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की चादर1
- Ajmer Urs 813 सचिन पायलट की चादर पेशkgntvajmer98981
- Millions of People Gather in Ajmer Sharif Dargah 2025 Garib Nawaz Urs Mubarak full Walk Ziyarat1
- 5 January 2025 Ajmer sharif urs ka live manjar kesa he अजमेर दरगाह उर्स कैसा हे जानकारी ख्वाजा जी 😍1
- Ajmer Sharif Dargah Chadar: PM Modi के बाद Mallikarjun Kharge ने दरगाह पर भेजी चादर, दिया संदेश |NBT1
- Ajmer Sharif Dargah पहुंची PM Modi की भेजी चादरकंट्रोवर्सी तेज, भड़क गए Owaisi | Bharat Express1