सण्डीला नगर पालिका कार्यालय में जनसुनवाई का किया गया आयोजन, चेयरमैन ने दिए तत्काल निस्तारण के निर्देश.. ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ संडीला, हरदोई। सण्डीला नगर पालिका परिषद कार्यालय में सोमवार को चेयरमैन मो. रईस अंसारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न वार्डों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं चेयरमैन के समक्ष रखीं। नागरिकों ने बताया कि कई मोहल्लों में गंदगी, जल-भराव, स्ट्रीट लाइट खराब होने और नालियों की सफाई न होने जैसी समस्या बनी हुई हैं। चेयरमैन मो. रईस अंसारी ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता एवं जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध ढंग से कराए जाने का आदेश दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि नगर की साफ-सफाई, सड़क, जल निकासी और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश भी दिए ताकि गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हमीद ताज मियां, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजमंगल सिंह, मो. आफताब, चंद्रकांत, संजीव सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने चेयरमैन के त्वरित निर्णय की सराहना की और नगर के विकास को लेकर भरोसा जताया।
सण्डीला नगर पालिका कार्यालय में जनसुनवाई का किया गया आयोजन, चेयरमैन ने दिए तत्काल निस्तारण के निर्देश.. ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ संडीला, हरदोई। सण्डीला नगर पालिका परिषद कार्यालय में सोमवार को चेयरमैन मो. रईस अंसारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न वार्डों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं चेयरमैन के समक्ष रखीं। नागरिकों ने बताया कि कई मोहल्लों में गंदगी, जल-भराव, स्ट्रीट लाइट खराब होने और नालियों की सफाई न होने जैसी समस्या बनी हुई हैं। चेयरमैन मो. रईस अंसारी ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता एवं जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध ढंग से कराए जाने का आदेश दिया। साथ ही
यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि नगर की साफ-सफाई, सड़क, जल निकासी और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश भी दिए ताकि गंदगी की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हमीद ताज मियां, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजमंगल सिंह, मो. आफताब, चंद्रकांत, संजीव सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने चेयरमैन के त्वरित निर्णय की सराहना की और नगर के विकास को लेकर भरोसा जताया।
- Post by Anoopshukla1
- गुजरात के अहमदाबाद से एक अनोखा तलाक़ मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह न कोई बड़ा विवाद था और न ही मैरिटल अफ़ेयर, बल्कि रसोई का साधारण मसला—प्याज और लहसुन। पत्नी स्वामीनारायण संप्रदाय की थीं और ये खाद्य पदार्थ नहीं खाती थीं, जबकि पति और सास नियमित रूप से सेवन करते थे। शुरुआत में अलग-अलग खाना बनाना सह लिया गया, लेकिन धीरे-धीरे यह मतभेद घर में तनाव और झगड़ों का कारण बन गया। पत्नी बच्चा लेकर मायके चली गई और पति ने 2013 में क्रूरता के आधार पर तलाक़ की याचिका दायर की। फैमिली कोर्ट ने 2024 में तलाक़ मंजूर कर दिया और पति को भरण-पोषण का आदेश दिया। पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, लेकिन सुनवाई के दौरान उन्होंने तलाक़ पर कोई आपत्ति नहीं जताई। आखिरकार हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट का फैसला कायम रखा। यह मामला साबित करता है कि कभी-कभी सबसे छोटे मतभेद भी बड़े विवाद का रूप ले सकते हैं।1
- https://www.facebook.com/share/v/1ZPKZDaMwk/2
- नाज़ खान का विवादित वीडियो वायरल! किन्नर समाज में उबाल लकी किन्नर ने मांगी सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी उन्नाव। उन्नाव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में नाज़ खान द्वारा किन्नर समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने मामले को गरमा दिया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, किन्नर समाज में नाराज़गी की लहर दौड़ गई और विरोध के सुर तेज हो गए।विवाद बढ़ने के बाद किन्नर समाज से जुड़ी लकी किन्नर सामने आईं और उन्होंने अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए साफ कहा हम किसी से दुश्मनी नहीं रखते!2
- Post by Warish Miya1
- कानपुर/शिवराजपुर ब्रेकिंग शिवराजपुर पुलिस ने लूट का किया खुलासा कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा पास ई रिक्शा चालक साथ हुई थी लूट थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने टीम गठित कर किया खुलासा पुलिस ने खुलासे में चोरों के पास से ई रिक्शा सहित 11 सौ रुपए बरामद किए पकड़े गए तीनों चोर उत्तरीपुरा क्षेत्र के निवासी है वरुण शर्मा साथ एसआई राहुल यादव,साधना कुमारी,शिवम,हेमंत,शुभम,नरसिंह साथ अन्य पुलिस टीम रही मौजूद डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के समक्ष हुआ खुलासा2
- अंधेर नगरी चौपट राजा ये हे बीजेपी सरकार की कहानी सिर्फ लूट लो जो मिले हर तरफ केवल लुट क्या नगर पालिका हे और बीजेपी सरकार का स्वच्छ भारत1
- Post by Anoopshukla1