शारदा बैराज पर डीएम-एसपी ने मूर्ति विसर्जन व्यवस्थाओं का लिया जायजा *सुरक्षा चाक-चौबंद : शारदा बैराज पर डीएम-एसपी ने खुद खींची जिम्मेदारी की रेखा* लखीमपुर खीरी। नवरात्र के समापन और विजयदशमी पर शारदा बैराज का माहौल आस्था और अनुशासन दोनों से सराबोर नजर आया। जय-जयकारों के बीच मूर्तियां नदी में विसर्जित हो रही थीं, डोल-नगाड़े गूंज रहे थे, इसी बीच घाट पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व यातायात प्रबंधन सहित संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम, एसपी ने घाट पर पहुंचते ही सबसे पहले मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा घेरा, बैरिकेडिंग, रोशनी और पुलिसकर्मियों की तैनाती से लेकर प्रशासनिक इंतजाम तक सबकी बारीकी से पड़ताल की। घाट क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं पुलिस बल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा असुविधा न होने पाए। मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी किनारे गश्त कर रहे गोताखोरों, फ्लड पीएसी की तैनाती और लाइटिंग व्यवस्था पर भी डीएम ने नजर दौड़ाई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित माहौल मिले, किसी को भी असुविधा न हो। नदी किनारे मौजूद गोताखोरों और राहत टीम की तैयारियों को देखकर उन्होंने संतोष जताया, लेकिन अतिरिक्त सतर्क रहने को भी कहा। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि, प्रभारी निरीक्षक शारदा नगर सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
शारदा बैराज पर डीएम-एसपी ने मूर्ति विसर्जन व्यवस्थाओं का लिया जायजा *सुरक्षा चाक-चौबंद : शारदा बैराज पर डीएम-एसपी ने खुद खींची जिम्मेदारी की रेखा* लखीमपुर खीरी। नवरात्र के समापन और विजयदशमी पर शारदा बैराज का माहौल आस्था और अनुशासन दोनों से सराबोर नजर आया। जय-जयकारों के बीच मूर्तियां नदी में विसर्जित हो रही थीं, डोल-नगाड़े गूंज रहे थे, इसी बीच घाट पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व यातायात प्रबंधन सहित संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम, एसपी ने घाट पर पहुंचते ही सबसे पहले मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा घेरा, बैरिकेडिंग, रोशनी और पुलिसकर्मियों की तैनाती से लेकर प्रशासनिक इंतजाम तक सबकी बारीकी से पड़ताल की। घाट क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं पुलिस बल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा असुविधा न होने पाए। मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी किनारे गश्त कर रहे गोताखोरों, फ्लड पीएसी की तैनाती और लाइटिंग व्यवस्था पर भी डीएम ने नजर दौड़ाई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित माहौल मिले, किसी को भी असुविधा न हो। नदी किनारे मौजूद गोताखोरों और राहत टीम की तैयारियों को देखकर उन्होंने संतोष जताया, लेकिन अतिरिक्त सतर्क रहने को भी कहा। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि, प्रभारी निरीक्षक शारदा नगर सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
- मितौली में मेला श्री धनुष यज्ञ का हुआ आगाज1
- EXCLUSIVE-लखनऊ: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण अटल जी की जयंती पर भव्य आयोजन,राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 3 प्रतिमाओं का अनावरण,अटल जी, पं.दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण,डॉ.श्यामा प्रसाद की प्रतिमा का भी अनावरण,CM योगी,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद,PM मोदी ने 3 प्रतिमाओं का अनावरण किया।1
- लखीमपुर से निघासन की तरफ जाने वाली बस पलट 🙏😱 गई है पैसेंजर बस्ती पूरा हाल जानने के लिए बने रहिए वीडियो लास्ट तक देखना 😱😱😭1
- रमिया बेहढ सीएससी परिसर में आशा संगीनियों का सरकार के प्रति बड़ा प्रदर्शन इतनी कड़ी ठंड में अपनी मांगों को लेकर सरकार को ठहराया जिम्मेदार स्तन बढ़ाने के बजाय और घटती जा रही कैसे करें कम पैसों में गुजर1
- ✨🌺 "दीप्तमानं जीवनयात्रामणिम् अनुभवामः यदा मार्गः सौभाग्यदीपैः प्रज्वलितः भवति। 🚗✨ #viralreelschallenge वायवः सुगन्धिनः, दिशः शुभ्रदीप्ताः, स्वप्नानां चेतनानां च प्रवाहः सुशोभते। 🌸💫 यत्र रथः गच्छति, तत्रैव भाग्यस्य पद्मानि विकसितानि भवन्ति। 🚗🌟 #foryouシpage सर्वदा सुखफलैः पूर्यतां पन्थाः, जयतु शुभयात्रा। ✨💫 #fightcoronavirus #वायरल 🌺✨1
- new painting work Jaipur Rajasthan1
- पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़िया भदैया पूर्व से दीप सुगरमिल तक निर्माण कार्य कराया गया था जिसमे पीडब्ल्यूडी बड़ाघोटाला देखने को मिला ठेकेदार अधिकारियों के मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य कराया गया वीडियो में साफ तौर से देख सकते है दैनिक भास्कर से विनय सिंह की न्यूज1
- मेरठ मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस बिना नंबर प्लेट की निजी गाड़ी से दबिश देने पहुंची थी, जहां कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के कपड़े उतरवाकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मुखबिर के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।1