Shuru
Apke Nagar Ki App…
जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक एसपी के निर्देश पर महिला थाने में किया गया परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन आपको बता दें हर शुक्रवार को महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का सिविल लगाया जाता है जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा पारिवारिक मतभेदों को दूर किया जाता है जिसमें आज 31 फाइलों पर सनी की गई वहीं चार फाइलों पर फॉलो अप लिया गया और क्या कुछ कहते नजर आए परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य
Mainpuri explorer
जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक एसपी के निर्देश पर महिला थाने में किया गया परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन आपको बता दें हर शुक्रवार को महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का सिविल लगाया जाता है जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा पारिवारिक मतभेदों को दूर किया जाता है जिसमें आज 31 फाइलों पर सनी की गई वहीं चार फाइलों पर फॉलो अप लिया गया और क्या कुछ कहते नजर आए परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है पाल समाज ओर धनकर समाज,, गडरिया समाज के लोगों ने नगर निगम वाराणसी का फूंका पुतला आपको बताते चले पूरा मामला वाराणसी का है नगर निगम वाराणसी के द्वारा मे माणिकडिका स्थित अहिल्याबाई होल्कर घाट पर उनकी मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में पाल और गाड़रिया ब धनकर समाज के लोगों ने मैनपुरी के गोला बाजार चौराहे पर वाराणसी नगर निगम का पुतला फूंका और माँग की है कि। वाराणसी में नई प्रतिमा स्थापित की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और ऐसा ना होने पर समाज के लोगों द्वारा हर क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा ,, बाइट,, कार्यकर्ता की6
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला लालपुरा तिराहे पर स्थित प्राचीन पीपल वाले हनुमान मंदिर पर आज बीती रात्रि किन्हीं अज्ञात बदमाशों ने मंदिर गेट के परिसर में घुसकर उसमें लगी दान पात्र गोलक का ताला तोड़कर उसमें रखें मंदिर के चढ़ौती के हजारों रुपए व पीतल का बड़ा घंटा चोरी करके भाग गए। सुबह जब भक्त दर्शन करने आए तो मंदिर की गोलक टूटी देखकर स्तब्ध रह गए तथा मोहल्ले वासियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एकत्र हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इस घटना से भक्तों में भारी आक्रोश है। मोहल्ले वासियों की जिला पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस चोरी की घटना को शीघ्र खुलासा किया तथा मोहल्ले वासियों का कहना है कि इस मंदिर में अब तक चौथी बार चोरी की घटना हुई है तथा आज तक किसी भी चोरी का पर्दाफाश नहीं हुआ। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद2
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट खेत में मेड तोड़ने पर दो पक्षों में हुआ विवाद1
- *फर्रुखाबाद में “श्री राम नगरिया विकास प्रदर्शनी” में पीएम सूर्य घर योजना का जोरदार प्रचार* फर्रुखाबाद से ब्यूरो चीफ राम बहार की रिपोर्ट फर्रुखाबाद, 15 जनवरी 2026 – फर्रुखाबाद के श्री राम नगरिया में आयोजित विकास प्रदर्शनी में मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं यूपीएनईडीए (UPNEDA) के परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार स्टॉल संख्या 16 पर “ब्राइट इंडिया” द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार‑प्रसार किया गया। ब्राइट इंडिया के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर योजना की लाभकारी विशेषताओं को दर्शाते हुए जानकारी दी। कार्यक्रम में अवधेश सिंह और सुरजीत कुशवाहा ने सक्रिय भागीदारी की और बताया कि देश में 1 करोड़ घरों पर सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य है और इसी के अंतर्गत फर्रुखाबाद जिले में लगभग 14000 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। ब्राइट इंडिया के प्रबंधक और प्रतिनिधि ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा अपनाने को प्रोत्साहित करना तथा पीएम सूर्य घर योजना के तहत घर‑घर सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करना है। प्रदर्शनी में उपस्थित स्थानीय लोगों और नागरिकों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसी जागरूकता गतिविधियों की अपेक्षा जताई।1
- यूपी के इटावा से सामने आयी गुंडागर्दी की भयावह तस्वीर_ *_सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के ग्राम बुलाकीपुर के प्रधान धीर सिंह की गुंडागर्दी कैमरे में कैद।************ खवर इटावा से ।।।।।।।।।।।।।।।।।।। _________________ ग्राम प्रधान धीर सिंह,उसके बेटे व साथियों की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल_* *_⏩एक बेबस पिता ज़ब अपनी बेटी को छोड़ने उसकी ससुराल बुलाकीपुर-लुहन्ना पहुंचा तो ससुरालीजनों,ग्राम प्रधान धीर सिंह व उसके गुर्गों ने लड़की पक्ष के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमे लड़की के पिता व भाई का सर फट गया जो लहुलुहान हो गए व कई लोग जख़्मी हो गए_* *_⏩इस पूरी वारदात में लड़की की बहन जो 5 महीने की गर्भवती है उसके पेट में भी लात मारी गयी हैं ऐसा आरोप लगा है_* *_⏩ज़ब लहुलुहान बेबस पिता व लड़की पक्ष के जख़्मी लोग घटना के बाद थाने जाने की बात करते हैं तो ग्राम प्रधान धीर सिंह कहता हैंकि घेर लो इन्हे कोई बचके न जाने पाए व धीर सिंह व धीर सिंह के गुर्गे लाठी डंडा लिए गाड़ी को घेर लेते हैं_* *_⏩इस पूरी वारदात में लड़की के पिता व भाई तो लहूलुहान हुए ही हैं बल्कि एक राय होकर हुए इस प्राणघातक हमले में लड़की पक्ष के लोगों की सोने की चैन भी घटनास्थल से गायब है_* *_⏩अब ज़ब लड़की पक्ष के लहुलुहान लोग,नवविवाहित लड़की सभी लोग ज़ब थाना सिविल लाइन्स पहुंचकर अपने साथ घटी घटना का प्रार्थना पत्र देते हैं तो सिविल लाइन्स पुलिस तहरीर बदलने व ग्राम प्रधान धीर सिंह का नाम हटाने की बात कहकर मुकदमा लिखने से इंकार कर देती है_* *_⏩इटावा की सिविल लाइन्स पुलिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि एसओ साहब ग्राम प्रधान धीर सिंह का नाम हटाने व तहरीर बदलने का दवाब बना रहे है व मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे है_* *_⏩एक तरफ तो सूबे की योगी सरकार महिला संबंधी अपराधों पर बड़ी सख़्ती के साथ व Zero Tolerance के साथ काम कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश की इटावा पुलिस व थानाध्यक्ष महोदय 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक महिला कव उसके परिवारीजनों के साथ घटी घटना पर कोई कार्यवाही करने व मुकदमा लिखने में विफल नज़र आ रहे है_* *_⏩लड़की पक्ष के लोगों ने लहुलुहान पिता ने जिले के पुलिस कप्तान से तथ्यों के आधार पर दोषियों व गुंडागर्दी करने वाले दबँग ग्राम प्रधान धीर सिंह व उसके लड़कों पर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं_* *_⏩क्या है पूरा मामला,,वायरल वीडियो में कौन सा ग्राम प्रधान गुंडागर्दी कर रहा है ?,,देखिये1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक प्राचीन 'राजा का ताल' पर भू-माफियाओं का बड़ा धावा मैनपुरी। एक तरफ सरकार तालाबों और जल निकायों को कब्जा मुक्त करने के लिए 'अमृत सरोवर' जैसी योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर मैनपुरी के हृदय स्थल में स्थित ऐतिहासिक 'राजा का ताल' पर भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अवैध कब्जा जारी शहर के बीचों-बीच स्थित बेशकीमती प्राचीन ताल की भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण और कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। भू-माफियाओं के नाम आए सामने: स्थानीय लोगों और सूत्रों के अनुसार, रामबरन शाक्य, श्री किशन, इसरार (बिल्ला) और सेलू समेत अन्य लोग इस अवैध कब्जे में संलिप्त बताए जा रहे हैं। सरकारी अभिलेखों में दर्ज है ताल: प्रशासन के रिकॉर्ड में यह भूमि गाटा संख्या 2688, 643 और 789 पर तालाब के रूप में दर्ज है। नियमों की धज्जियाँ: सुप्रीम कोर्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद, भू-माफिया सरकारी गाटा संख्या वाली जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन से मांग: स्थानीय जनता में इस ऐतिहासिक धरोहर के अस्तित्व को लेकर भारी रोष है। अब देखना यह है कि बाबा का 'बुलडोजर' इन भू-माफियाओं पर कब गरजता है। वाइट अभिषेक ट्रैक्टर चालक1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट एक ट्रक का नियंत्रित होकर एक सब्जी की दुकान में जा घुसा युवक को आयी गंभीर चोटे ।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981