*★ स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का लगा तांता, लोगों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।* ========================== *★ लोगों ने "गुरुजी" को जननायक के रूप में याद किया।* ========================= स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आज नेमरा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेमरा स्थित पैतृक आवास पर लोगों ने स्मृति-शेष "गुरुजी" की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । "गुरुजी" को श्रद्धांजलि देने वालों में आम और खास सभी लोग शामिल थे। मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। मालूम हो कि स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के "श्राद्ध कर्म" के आज सातवें दिन सुबह से ही उनके नेमरा स्थित पैतृक आवास में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। *अलग झारखंड राज्य के निर्माण में "गुरुजी" का अतुलनीय योगदान* स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए लोगों ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के निर्माण में "गुरुजी" का अतुलनीय योगदान रहा। झारखंडवासी सदैव उनका ऋणी रहेंगे। "गुरुजी" ने अपना जीवन आदिवासी, गरीब, दलित, शोषित ,वंचित एवं उपेक्षित समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित किया। स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का संघर्ष, आदर्श एवं उनके द्वारा दिखाए रास्ते राज्यवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा, सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश "गुरुजी" को हमेशा जननायक के रूप में याद रखेगा। *स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, पूर्व मंत्री, सांसद एवं विधायकगण सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
*★ स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का लगा तांता, लोगों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।* ========================== *★ लोगों ने "गुरुजी" को जननायक के रूप में याद किया।* ========================= स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आज नेमरा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेमरा स्थित पैतृक आवास पर लोगों ने स्मृति-शेष "गुरुजी" की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । "गुरुजी" को श्रद्धांजलि देने वालों में आम और खास सभी लोग शामिल थे। मौके पर लोगों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। मालूम हो कि स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के "श्राद्ध कर्म" के आज सातवें दिन सुबह से ही उनके नेमरा स्थित पैतृक आवास में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। *अलग झारखंड राज्य के निर्माण में "गुरुजी" का अतुलनीय योगदान* स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए लोगों ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के निर्माण में "गुरुजी" का अतुलनीय योगदान रहा। झारखंडवासी सदैव उनका ऋणी रहेंगे। "गुरुजी" ने अपना जीवन आदिवासी, गरीब, दलित, शोषित ,वंचित एवं उपेक्षित समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित किया। स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का संघर्ष, आदर्श एवं उनके द्वारा दिखाए रास्ते राज्यवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा, सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश "गुरुजी" को हमेशा जननायक के रूप में याद रखेगा। *स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, पूर्व मंत्री, सांसद एवं विधायकगण सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
- खलिहान में सो रहे हैं पति-पत्नी को अज्ञानता अपराधियों ने उतारा मौत की घाट1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कैडस्ट्रल चर्च आफ रिडेंप्शन में प्रार्थना सभा में भाग लिया1
- Post by Sahodar Mandal1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- प्रभात लबोंरेटरी डाइग्नोस्टिक सेंटर दाऊद नगर गया रोड बाजार समिति के सामने मोबाइल न. 88253132881
- #थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए #नववर्ष2026 में बढ़-चढ़कर काम करने का #शपथ #पेलावल_विकास_मंच (PVM BLOOD DONORS CLUB) के द्वारा लिया गया। #DonateBloodSaveLife #hazaribagh #jharkhand Hemant Soren Irfan Ansari DC Hazaribagh1
- Post by Sahodar Mandal1
- गया के ब्रह्मवन में नव वर्ष पर लगता है पर्यटकों का भीड़ । लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं नव वर्ष।1
- Post by Ramkeshwar Kumar1