दरोली में कांग्रेस ने नरेगा बचाओ महासंग्राम के लिए किया पैदल मार्च उदयपुर जिले के दरोली मंडल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के नेतृत्त्व और विधानसभा प्रभारी आशीष हल्दिनियां के सानिध्य में विरोध प्रदर्शन हुआ। सोमवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार दरोली मंडल के माल की टुस, गुपड़ी व दरोली पंचायत मुख्यालय पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पैदल मार्च व चौपाल का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक शक्तावत ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा की सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलकर धर्म के नाम पर रीति वाहवाही लुटना चाहती है। प्रभारी आशीष हल्दिनिया ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब व मजदूर परिवार के साथ अन्याय कर रही है। जिसे आने वाले समय मे जनता माफ नहीं करेगी। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष नवल सिंह चुण्डावत, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मेनारिया, मंडल अध्यक्ष चन्दु जोशी, मांगीलाल जाट, ब्लॉक महासचिव खरता डांगी, मंडल महासचिव उदय लाल डांगी, गुपड़ी ईकाई अध्यक्ष शिवराज सिंह, माल की टुस ईकाई अध्यक्ष राजवीर सिंह, दरोली ईकाई अध्यक्ष रोशन डांगी, महाराज खेड़ी ईकाई अध्यक्ष नारूलाल डांगी, सरपंच प्रतिनिधि दरोली हीरालाल डांगी, मांगी लाल भील, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर, युथ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी, वरिष्ठ नेता दुदाराम डांगी, शिवलाल डांगी, शक्ति सिंह गुपड़ा, ओम प्रकाश सेन, युवा नेता पुष्कर डांगी, आशीष जोशी, उमेश तम्बोली सहित कई वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
दरोली में कांग्रेस ने नरेगा बचाओ महासंग्राम के लिए किया पैदल मार्च उदयपुर जिले के दरोली मंडल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के नेतृत्त्व और विधानसभा प्रभारी आशीष हल्दिनियां के सानिध्य में विरोध प्रदर्शन हुआ। सोमवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार दरोली मंडल के माल की टुस, गुपड़ी व दरोली पंचायत मुख्यालय पर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पैदल मार्च व चौपाल का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक शक्तावत ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा की सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलकर धर्म के नाम पर रीति वाहवाही लुटना चाहती है। प्रभारी आशीष हल्दिनिया ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब व मजदूर परिवार के साथ अन्याय कर रही है। जिसे आने वाले समय मे जनता माफ नहीं करेगी। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष नवल सिंह चुण्डावत, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मेनारिया, मंडल अध्यक्ष चन्दु जोशी, मांगीलाल जाट, ब्लॉक महासचिव खरता डांगी, मंडल महासचिव उदय लाल डांगी, गुपड़ी ईकाई अध्यक्ष शिवराज सिंह, माल की टुस ईकाई अध्यक्ष राजवीर सिंह, दरोली ईकाई अध्यक्ष रोशन डांगी, महाराज खेड़ी ईकाई अध्यक्ष नारूलाल डांगी, सरपंच प्रतिनिधि दरोली हीरालाल डांगी, मांगी लाल भील, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर, युथ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी, वरिष्ठ नेता दुदाराम डांगी, शिवलाल डांगी, शक्ति सिंह गुपड़ा, ओम प्रकाश सेन, युवा नेता पुष्कर डांगी, आशीष जोशी, उमेश तम्बोली सहित कई वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
- श्रीनाथजी नाथद्वारा राजसमंद राजस्थान दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा4
- nh छप्पन पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से कही-कही टेपर रोड होने की वजह से भी वाहन चालक अपना संतुलन को बैठते हैं और जान गवा देते हैं बहुत से बार ध्यान रखने के बावजूद भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं2
- Post by Narayan lal1
- डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गीली लकड़ी का परिवहन कर रहे दो भारी ट्रकों और लकड़ी लोडिंग में प्रयुक्त दो क्रेन मशीनों को जब्त किया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मामले में आगामी वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रकरण वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। DST टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सुरेला गांव में अवैध रूप से गीली लकड़ियों को काटकर ट्रक में भरा जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। वहां अंधेरे का फायदा उठाकर क्रेन के जरिए ट्रक में लकड़ियां भरी जा रही थीं। पुलिस ने मौके से ट्रक और क्रेन को डिटेन कर सागवाड़ा थाने के सुपुर्द किया। इसी क्रम में टीम को दूसरी सफलता दोवड़ा थाना क्षेत्र के चितरेटी घाटी में मिली। यहाँ भी सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी, जहाँ गीली लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से ट्रक और एक बिना नंबर वाली क्रेन मशीन को जब्त किया। इस पूरी कार्रवाई को दोवड़ा पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया गया। 1
- रोहिड़ा नदी के पुल निर्माण का हुआ शिलान्यास ।1
- *सरूपगंज*। सरूपगंज में सुभाष सर्किल पर आजादी के महानायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूपगंज में मरीजो को फल वितरित कर उनकी पूछी कुशलक्षेम पूछी। जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय भारत रत्न नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुम्बाराम मेघवाल नेबताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 129 वीं जयंती एवं ’’पराक्रम दिवस’’ भारत सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं नेताजी फाउण्ड़ेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष कल्याण साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा राजकीय सार्वजनिक चिकित्सालय सरूपगंज में मरीजो को फल वितरित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह दस बजे नेताजी सुभाष सर्कल सरूपगंज में नेताजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भावरी व सरूपगंज के प्रबुद्ध नागरिको, जनता जनार्दन व युवाओं ने मिलकर ’’तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’’। आजादी के महानायक को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नेताजी को सैल्यूट किया गया। इस मौके पर नेताजी फाउण्डेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष लुम्बाराम मेघवाल ने नेताजी का देश की आजादी में अविस्मरणीय योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की तथा नेताजी के त्याग, वीरता व बहादूरी को नमन किया। बाद में ग्यारह बजे राजकीय चिकित्सालय सरूपगंज में नेताजी फाउण्ड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी लुंबाराम मेघवाल, चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक एवं सरूपगंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामलाल, नेताजी फाउण्ड़ेशन सिरोही के जिलाध्यक्ष रमेश रावल व कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल की अगुवाई में राजकीय चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया व उनकी कुशलक्षेत्र पूँछी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजो से हालचाल व ईलाज की जानकारी ली। इस मौके पर राजकीय चिकित्सालय सरूपगंज के चिकित्सा अधिकारी एवं उपनिदेशक डॉ. रामलाल ने नेताजी पर अपने विचार रखे एवं नेताजी फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे जनहित जनकल्याण कारी रचनात्मक कार्यो मे प्रसन्नता व्यक्त कर संस्था अध्यक्ष को बधाई दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भावरी के ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह, सिरोही जिला संगठन मंत्री लालाराम खारवाल, नरेन्द्रसिंह भाटी, नानाराम भील, गोवर्धन सोनी, शांतिलाल बोराणा, सुरेश गमेती, माधुराम राणा, जीवाराम, दिनेश भील, साहिबाराम, गोपीराम, हरिश व नेताजी फाउण्डेशन के कई सदस्यगण सहित सरूपगंज के काफी तादाद में प्रबुद्ध नागरिक, जनता जनार्दन व युवाओं ने बढ चढकर अपनी हिस्सेदारी निभाकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को भारी सफलता के शिखर पर पहुंचाया।1
- उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने 33 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक कार को जब्त किया। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक योगश गोयल द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी राजीव राहर के सुपरविजन में थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड एवं पुलिस टीम द्वारा एक कार से राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 33 कार्टून जब्त करके 01 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई। इस दौराने एक कार को रूकने के लिए ईशारा किया तो कार चालक ने सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर से कार का टायर फट गया ओर कार रूक गई। कार में बैठा तस्कर गेट को खोलकर भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में उक्त अंग्रेजी शराब चालक दिपक पिता मान निवासी डगार, जल्लारा द्वारा बिना अनुज्ञापत्र एवं लाईसेंस के अपने कब्जे में रख परिवहन करना आबकारी अधिनियम में अपराध पाया जाने से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब एवं कार को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। अंग्रेजी शराब उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ ले जाया जा रहा था। इस प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस शराब का बाजार मुल्य करीब 04 लाख रूपये एवं वाहन की कीमत करीब 20 लाख रूपये है।1
- जय जय श्री राम राम मंदिर दर्शन अयोध्या नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा4
- कारूंडा चारभुजा नाथ के मंदिर पर भक्तों ने चढ़ाई चारभुजा नाथ को वेशभूषा जब भी भक्तों की मनो कामना पूरी होती है तब भक्तजन यहां बैंड बाजा के साथ चारभुजा मंदिर पहुंचने हैं और श्रद्धा के साथ वेशभूषा धारण करवाते हैं4