गाँव जिनगिनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत तालाब पर अवैध रूप से डाली गई मिट्टी हटाने की मांग, बरसात में पानी निकासी का संकट मुरैना। ग्राम जिनगिनी (तहसील व जिला मुरैना) के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर मुरैना को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा गाँव के तालाब का गहरीकरण करने के नाम पर तालाब की मिट्टी को किनारे न हटाकर रास्ते पर ही डाल दिया गया है। इससे बारिश के दौरान मोहल्ले की करीब 50 से अधिक परिवारों की बस्तियों तक जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में वे पहले भी 3 दिसम्बर 2024 को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर चुके थे, लेकिन अब तक तालाब किनारे की मिट्टी नहीं हटाई गई। परिणामस्वरूप बारिश के दिनों में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर मोहल्ले में भर जाता है और गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुँच जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या बार-बार बताने के बावजूद भी हल नहीं की गई। सरपंच की लापरवाही से बच्चों व बुजुर्गों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। अब एक बार फिर मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देकर जल्द से जल्द तालाब किनारे की मिट्टी हटवाने और पानी की निकासी का मार्ग साफ कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
गाँव जिनगिनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत तालाब पर अवैध रूप से डाली गई मिट्टी हटाने की मांग, बरसात में पानी निकासी का संकट मुरैना। ग्राम जिनगिनी (तहसील व जिला मुरैना) के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर मुरैना को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच द्वारा गाँव के तालाब का गहरीकरण करने के नाम पर तालाब की मिट्टी को किनारे न हटाकर रास्ते पर ही डाल दिया गया है। इससे बारिश के दौरान मोहल्ले की करीब 50 से अधिक परिवारों की बस्तियों तक जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में वे पहले भी 3
दिसम्बर 2024 को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर चुके थे, लेकिन अब तक तालाब किनारे की मिट्टी नहीं हटाई गई। परिणामस्वरूप बारिश के दिनों में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर मोहल्ले में भर जाता है और गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुँच जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या बार-बार बताने के बावजूद भी हल नहीं की गई। सरपंच की लापरवाही से बच्चों व बुजुर्गों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। अब एक बार फिर मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देकर जल्द से जल्द तालाब किनारे की मिट्टी हटवाने और पानी की निकासी का मार्ग साफ कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
- आकाश श्रीवास्तव जिला प्रतापगढ़ गांव रामकोला 230 135 pin c सेक्स करते हैं यह तीनों लोग से सेक्स बिजनेस चलते हैं लड़कियों कोबेचते। he कॉमेडी शेयर कीजिए आप लोग2
- Neha Singh Rathore का नया गाना भारत तक न्यूज़ #shorts #hindustan #modi #NehaSinghRathore #KisiEkKiBapauti #Hindustan #ViralVideo #PoliticalSong #TrendingNews #IndiaNews #OnlineNewsIndia #NehaRathore #BreakingNews #ViralShorts #NewsUpdate #DeshKiBaat #JanataKiAwaz #breakingnews1
- police shasan ki damangai1
- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 10 साल की मासूम नैसी सिंह ने जलजीरा समझकर चूहे मारने की दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नैसी के पिता ज्ञानी सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को वे अपनी पत्नी के इलाज के लिए रीवा आए हुए थे। घर पर नैसी और उसका छोटा भाई अकेले थे। इसी दौरान बच्ची ने घर में रखी चूहे मारने की दवा को जलजीरा समझ लिया और उसे घोलकर पी गई। दोपहर में जब परिजन घर लौटे तो नैसी बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। घबराए परिजन आनन-फानन में उसे संजय गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां करीब एक दिन तक नैसी ज़िंदगी और मौत से जूझती रही। आखिरकार मासूम की सांसें थम गईं। ग्रामीणों के मुताबिक ज्ञानी सिंह का घर गांव से थोड़ा अलग-थलग है, इसी वजह से घटना की भनक आसपास के लोगों को देर से लगी। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर घरों में ज़हरीले पदार्थों को सुरक्षित रखने की गंभीर चेतावनी देकर गया है।1
- जहानाबाद के मखदुमपुर में परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ टेंपो चालक ने रेप किया है। यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र की है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। छात्रा की सूझबूझ से आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस से बच नहीं सका और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मखदुमपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी छात्रा प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा परीक्षा देकर ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी थी। स्टेशन से उसे अपने घर जाना था, जिसके लिए वह टेंपो की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उससे संपर्क किया और घर तक छोड़ने के लिए टेंपो रिजर्व करने की बात कही। भरोसा कर छात्रा टेंपो में बैठ गई और अपने घर की ओर रवाना हो गई।1
- संवाददाता - मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश सम्पर्क - पत्रकार ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हैंड, प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 9756737560 = 9458875422 सेंट मैरी स्कूल वार्षिकोत्सव सूरसदन आगरा उत्तर प्रदेश देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदे, सूरसदन में सजी सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव की महफिल, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीत लिया सबका दिल* आगरा। देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदें। पत्तों की गोद में आसमाँ से कूदें। अँगड़ाई ले फिर करवट बदलकर। नाजुक से मोती हँस दें फिसलकर। खो न जाएँ ये तारे ज़मीन पर.. टन टन टन सुनो घंटी बजी स्कूल की, चलो स्कूल तुमको पुकारे। पल पल पल रोशनी जो मिली स्कूल की, जगमगाओगे तुम बनके तारे.. एक से बढ़कर एक ऐसे गीतों पर सब भाव विभोर होकर झूम रहे थे.. मंगलवार शाम सूरसदन में सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव की शानदार महफिल सजाई गई। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से सराबोर एक से एक बढ़कर सुंदर, सार्थक और संदेशप्रद प्रस्तुतियों से समाँ बाँध दिया। विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौर, पूर्व डीजीसी क्राइम एड. बसंत कुमार गुप्ता और समाजसेवी राजीव गुप्ता* ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिल जीतने वाले विद्यार्थियों को उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को पंख मिलते हैं। स्कूल संस्थापक जीनत सिद्दीकी, अजीज अहमद सिद्दीकी, प्रबंधक ताहिर सिद्दीकी, सीनियर विंग प्रिंसिपल राजश्री सत्संगी और जूनियर विंग प्रिंसिपल कुलसुम खान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस्लाम कादरी, शालू कुशवाह और एकता साहनी* ने संचालन किया। इस दौरान सपा नेता रिजवान रईसुउद्दीन प्रिंस, अनिल सिंह नोहवार, वसीम सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, फरमान सिद्दीकी* भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।4
- Post by Ashik sonkar1
- लड़कियों के सामने फैंटम बनने लगीं थानेदार! भारत तक न्यूज़ #viralvideos #viral #news #trending #video #breakingnews1