फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाल हालिया पंचायत वार्ड संख्या 2 के निवासी मनीष विश्वास का बहेलिया धार में डूबने से निधन हो गया घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष अपने मवेशी के लिए घास काटने के लिए बाद तरफ गए थे देर रात नहीं लौटने पर ग्रामीण व परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया सुबह में राहगीरों के द्वारा देखा कि एक व्यक्ति पानी में डूबा हुआ है जिसकी सूचना गांव में आज की तरफ फैल गई मनीष के परिजनों को संदेह होने पर जाकर देखा तो सही में मनीष का ही सब पानी में डूबा हुआ था तब जाकर ग्रामीणों व परिजनों का सहयोग से वहां से उठाकर निवास लाया गया मेरी तक की पत्नी संध्या देवी का रो रो कर बुरा हाल है मेरी तक अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए मित्रता की शादी 25 वर्ष पूर्व पूर्णिया जिले का सीमलगाछी निवासी परमानंद सिंह की पुत्री से हुई थी मृतक किसान थे घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया दिलीप ने प्रशासन से सरकार के द्वारा मिलने वाला अनुग्रह अनुदान राशि मृतक के परिजनों को देने की मांग किया है
फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाल हालिया पंचायत वार्ड संख्या 2 के निवासी मनीष विश्वास का बहेलिया धार में डूबने से निधन हो गया घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष अपने मवेशी के लिए घास काटने के लिए बाद तरफ गए थे देर रात नहीं लौटने पर ग्रामीण व परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया सुबह में राहगीरों के द्वारा देखा कि एक व्यक्ति पानी में डूबा हुआ है जिसकी सूचना गांव में आज की तरफ फैल गई मनीष के परिजनों को संदेह होने पर जाकर देखा तो सही में मनीष का ही सब पानी में डूबा हुआ था तब जाकर ग्रामीणों व परिजनों का सहयोग से वहां से उठाकर निवास लाया गया मेरी तक की पत्नी संध्या देवी का रो रो कर बुरा हाल है मेरी तक अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए मित्रता की शादी 25 वर्ष पूर्व पूर्णिया जिले का सीमलगाछी निवासी परमानंद सिंह की पुत्री से हुई थी मृतक किसान थे घटना की सूचना मिलने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मृतक के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया दिलीप ने प्रशासन से सरकार के द्वारा मिलने वाला अनुग्रह अनुदान राशि मृतक के परिजनों को देने की मांग किया है
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1
- king of Supaul 💪💯😎 Sahu jii1
- Post by Arvind Kumar7
- Post by Raju Kumar1
- Post by Purushottam Yadav @1211
- बिहार। भागलपुर के महिला है सहरसा के लड़का दोनो भाग गया है सुनिए किया कुछ बोला सुनिए1
- 74881210911
- Post by Raju Kumar1