मध्य प्रदेश सरकार जहां एक और बेटी बचाओ के संकल्प को लेकर पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ आंदोलन कर रहा है पर बात की जाए बरोदा पथ तहसील देपालपुर जिला इंदौर मैं रहने वाली एक 17 वर्षीय बालिका जो कक्षा दसवीं में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय देपालपुर में पढ़ती थी उसको लेकर विजय पिता कालू सिसोदिया निवासी नौगांव स्कूल से लेकर फरार हो गए हैं जिसका अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है लड़की के पिता दिनेश चौहान ने बताया कि विजय मेरी पुत्री पर गलत नजर रखता था आज दिनांक 16 12 2024 को वह स्कूल गई हुई थी शाम 4:30 से 5:00 के दरमियान वह घर वापस आ जाती थी परंतु उसे दिन नहीं आई जब हम उसे स्कूल में तलाश में गए तो उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया एक लड़का उसे बाहला फुसकर ले गया है उसके बाद हमने सारी जानकारी जुटा तो लड़का विजय ही निकला उसके बाद हमने थाना देपालपुर में इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है लड़की के माता-पिता का कहना है कि हमारी लड़की को विजय नामक व्यक्ति जान से मर भी सकता है पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही हम चाहते हैं कि पुलिस कार्रवाई कर कर इन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करें
मध्य प्रदेश सरकार जहां एक और बेटी बचाओ के संकल्प को लेकर पूरे प्रदेश में बेटी बचाओ आंदोलन कर रहा है पर बात की जाए बरोदा पथ तहसील देपालपुर जिला इंदौर मैं रहने वाली एक 17 वर्षीय बालिका जो कक्षा दसवीं में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय देपालपुर में पढ़ती थी उसको लेकर विजय पिता कालू सिसोदिया निवासी नौगांव स्कूल से लेकर फरार हो गए हैं जिसका अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है लड़की के पिता दिनेश चौहान ने बताया कि विजय मेरी पुत्री पर गलत नजर रखता था आज दिनांक 16 12 2024 को वह स्कूल गई हुई थी शाम 4:30 से 5:00 के दरमियान वह घर वापस आ जाती थी परंतु उसे दिन नहीं आई जब हम उसे स्कूल में तलाश में गए तो उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया एक लड़का उसे बाहला फुसकर ले गया है उसके बाद हमने सारी जानकारी जुटा तो लड़का विजय ही निकला उसके बाद हमने थाना देपालपुर में इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है लड़की के माता-पिता का कहना है कि हमारी लड़की को विजय नामक व्यक्ति जान से मर भी सकता है पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही हम चाहते हैं कि पुलिस कार्रवाई कर कर इन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करें
- !! DevRam Thakur !!Indore, Madhya Pradesh🙏12 hrs ago
- दिल को झकझोर देने वाली वीडियो और हमारा बदलता नजरिया जब से यह वीडियो देखी है, मन को चैन नहीं है। न खाना बनाने का मन करता है, न ही खाने या खिलाने का। किसी भी बात पर अब खुलकर हंसी नहीं आती। वह मासूम चेहरा दिल से नहीं निकल रहा, जो तेजी से एक खंभे पर चढ़ रही थी, ताकि कुछ खाने को मिल जाए। रात भर उसकी यादें परेशान करती रहीं। सुबह उठते ही दुनिया की हर चीज फीकी लगने लगी। बार-बार यह ख्याल दिल और दिमाग पर छाने लगा कि जीवन का असली मकसद क्या है। वक्त बर्बाद करने पर खुद पर गुस्सा आया। हजारों नेमतों से घिरे होने के बावजूद अपना वजूद बोझिल और व्यर्थ लगने लगा। खुद से कहा, मुझे हर हाल में जन्नत चाहिए, लेकिन जन्नत पाने वाले तो ऐसे ही होते हैं! सुबह अपनी हालत देख लगा कि शायद वीडियो न देखना ही बेहतर होता, ताकि दिल की हालत संभल सके। लेकिन...! कुछ ही समय बीता और फिर वे मासूम चेहरे याद आने लगे। मन बेचैन हो गया, फिर से उन्हें देखने की तड़प उठी। वीडियो देखते हुए ऐसा लगा मानो वे बच्चे मेरे आसपास हों, और एक पल के लिए भी मेरी नजरों से दूर न हों। जी चाहता है कि उन मासूम बच्चों के भीगे चेहरों को अपने आंसुओं से धो दूं, उन्हें प्यार से चूम लूं। दिल कहता है, उन लोगों से चिल्लाकर कहूं: "मुबाarak हो! तुम ही जन्नत के सच्चे वारिस हो। अल्लाह ने तुमसे वादा किया है।" कुरआन कहता है: “और हम तुम्हें ज़रूर आज़माएंगे, डर, भूख और माल, जान व फलों की कमी से; और सब्र करने वालों को खुशखबरी दे दो।” या अल्लाह! तूने ही यह दिल बनाया है। तू ही बता, हम यह सब कैसे देख सकते हैं? हम तो बस दुआ ही कर सकते हैं, क्योंकि हम उनसे बहुत दूर हैं। खुदाया, उन पर रहम फरमा। मैं सबको यही कहूंगी, इस वीडियो को देखिए, ताकि दिल को नर्मी और इंसानियत का एहसास हो। इसे बार-बार देखिए, ताकि हमें अल्लाह की दी हुई नेमतों की कद्र करना आ जाए। इन मासूम चेहरों को देखिए, ताकि हमारी हर दुआ उनके लिए खास हो जाए। अगर देखने की हिम्मत न हो, तो भी इसे देखिए, ताकि हमारे अंदर की दुनिया जाग उठे। जब भी जिंदगी के आराम हमें ईमान से दूर करने लगें, उन लोगों को देखना मत भूलिए, जो अपने मजबूत ईमान के कारण आजमाइशों से गुजर रहे हैं। उनके मुरझाए हुए चेहरों को देखकर यह एहसास होगा कि दुनिया की तमाम लज्जतें हमें आखिरत से गाफिल कर सकती हैं। हे प्रभु! हमें हर उस लज्जत से बचा, जो तेरी याद से दूर कर दे। आमीन।1
- जब पत्रकार ने नितिन गडकरी से पूछा "एक अच्छे हिंदू को एक अच्छे मुसलमान से कैसा व्यवहार करना चाहिए"??1
- *👉📡 बेटमा - वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री रामनिवास दाऊ का निधन ✍️* *👉📡 बेटमा नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर ✍️* *👉📡 अंतिम यात्रा में भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि ✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UP अब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365 के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- जान जोख़िम में डाल कर दिखा रहे,शो, दोस्तों इस वीडियो के माध्यम से किसी को आहत पहुंचना नहीं बल्कि सचेत करना है कृपया आप ऐसा करने की सलाह न दे।1
- दतिया से रतनगढ़ जा रही थी महिला भाजपा की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष को मारी गोली1
- क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का वाँछित / पुरूस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का करीब 15 लाख रूपये का माल बरामद1
- इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान कांग्रेस का अतीत है जिसने भी उसका साथ लिया उसे डूबा कर ही छोड़ा आम आदमी पार्टी की और भी बुरी स्थिति होगी मुख्यमंत्री मोहन यादव जी1