*अधेड़ की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 18 दिसम्बर। तीन दिन पूर्व पारसोली के राजगढ़ में एक अधेड़ की हत्या के मामले में पारसोली थाना पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि गत रविवार को सायं पारसोली थाने के राजगढ़ निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल पुत्र भागाजी बैरवा के साथ उसके घर के बाहर आम रास्ते पर राजगढ़ के ही निवासी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा ने लकडी से मारपीट की, जिसकी सांवलिया जी हास्पीटल चित्तौड़गढ़ में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मौके पर से राजू बैरवा भाग निकला था। घटना में फरार आरोपी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक, एएसआई चंदन सिंह, कानि. मनोज कुमार, प्रीतम, जितेन्द्र व शीषराम लाल द्वारा मुख्य आरोपी पारसोली थाने के राजगढ़ निवासी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा को गिरफतार किया जाकर उक्त घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है।
*अधेड़ की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 18 दिसम्बर। तीन दिन पूर्व पारसोली के राजगढ़ में एक अधेड़ की हत्या के मामले में पारसोली थाना पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि गत रविवार को सायं पारसोली थाने के राजगढ़ निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल पुत्र भागाजी बैरवा के साथ उसके घर के बाहर आम रास्ते पर राजगढ़ के ही निवासी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा ने लकडी से मारपीट की, जिसकी
सांवलिया जी हास्पीटल चित्तौड़गढ़ में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मौके पर से राजू बैरवा भाग निकला था। घटना में फरार आरोपी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक, एएसआई चंदन सिंह, कानि. मनोज कुमार, प्रीतम, जितेन्द्र व शीषराम लाल द्वारा मुख्य आरोपी पारसोली थाने के राजगढ़ निवासी राजूलाल पुत्र डालचन्द बैरवा को गिरफतार किया जाकर उक्त घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है।
- 18-12-24 * आज का श्रंगार दर्शन श्री सांवलिया सेठ मंडफियामंदिर चित्तौड़गढ़ राजस्थान से1
- 🙏❤️ SANWARIYA JI #SINGER : shyanu_vaishnav Follow : Shyam_Sushila_Music_Studio1
- जय श्री बाण माताजी 🙏🚩 FOLLOW🙇🏻♂️❤️🙏🏻:-shree_baanmataji_nimbawas 🙏🏻🕊️❤️ जय माताजी की || * || Mention story||1
- विजय स्तम्भ चित्तौड़गढ़1
- चित्तौड़गढ़ किला: रहस्यों का इतिहास" | horror story in hindi | real horror story1