गाड़ागुशैणी में दिल्ली के व्यक्ति कोपीट पीट कर उतारा मौत के घाट, 5 लोग गिरफ्तार रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज।– बंजार उपमंडल के अंतर्गत जिभी–गाड़ागुशैणी सड़क मार्ग पर मारपीट की घटना सामने आई। इस संबंध में पुलिस थाना बंजार में धारा 126(2), 115(2), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। टैक्सी ड्राइवर लवली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टैक्सी नं0 HR-56C-2096 ने बताया कि टैक्सी को दीपक कुमार झा द्वारा चण्डीगढ़ से जिभी बंजार आने हेतु बुक किया गया था। बुधवार 7 जनवरी को गाड़ागुशैणी से वापसी के दौरान वाहू नामक स्थान पर करीब एक दर्जन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी रोककर दीपक कुमार झा के साथ मारपीट की गई। जिस बारे में इसने 112 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल की थी। उक्त घटना के बाद जब यह दोनों टैक्सी में जीभी पहूंचे तो इनकी गाड़ी के पीछे दो व्यक्ति बाईक लेकर आये तथा इन्हे दोबारा से वापिस गाड़ागुशैणी लेकर गये। वहां पर मौजुद व्यक्तियों ने दोबारा से दीपक कुमार झा के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल दीपक कुमार झा पुत्र श्री विश्वजीत कुमार झा H. No. 2390 गली न0 36 B Block पहला पुस्ता सोनिया विहार करावल नगर जिला नोर्थ ईस्ट दिल्ली को CH बंजार में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया, जहां से उन्हें RH कुल्लू रेफर किया गया। उपचार के दौरान दिनांक 08.01.2026 की मध्यरात्रि को उनकी मृत्यु हो गई, जिस पर अभियोग में धारा 103 BNS जोड़ी गई है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौका निरीक्षण किया जा रहा है। मारपीट में संलिप्त 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। एस पी कुल्लू मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
गाड़ागुशैणी में दिल्ली के व्यक्ति कोपीट पीट कर उतारा मौत के घाट, 5 लोग गिरफ्तार रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज।– बंजार उपमंडल के अंतर्गत जिभी–गाड़ागुशैणी सड़क मार्ग पर मारपीट की घटना सामने आई। इस संबंध में पुलिस थाना बंजार में धारा 126(2), 115(2), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। टैक्सी ड्राइवर लवली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टैक्सी नं0 HR-56C-2096 ने बताया कि टैक्सी को दीपक कुमार झा द्वारा चण्डीगढ़ से जिभी बंजार आने हेतु बुक किया गया था। बुधवार 7 जनवरी को गाड़ागुशैणी से वापसी के दौरान वाहू नामक स्थान पर करीब एक दर्जन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी रोककर दीपक कुमार झा के साथ मारपीट की गई। जिस बारे में इसने 112 हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल की थी। उक्त घटना के बाद जब यह दोनों टैक्सी में जीभी पहूंचे तो इनकी गाड़ी के पीछे दो व्यक्ति बाईक लेकर आये तथा इन्हे दोबारा से वापिस गाड़ागुशैणी लेकर गये। वहां पर मौजुद व्यक्तियों ने दोबारा से दीपक कुमार झा के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घायल दीपक कुमार झा पुत्र श्री विश्वजीत कुमार झा H. No. 2390 गली न0 36 B Block पहला पुस्ता सोनिया विहार करावल नगर जिला नोर्थ ईस्ट दिल्ली को CH बंजार में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया, जहां से उन्हें RH कुल्लू रेफर किया गया। उपचार के दौरान दिनांक 08.01.2026 की मध्यरात्रि को उनकी मृत्यु हो गई, जिस पर अभियोग में धारा 103 BNS जोड़ी गई है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौका निरीक्षण किया जा रहा है। मारपीट में संलिप्त 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। एस पी कुल्लू मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
- वीडियो रिपोर्ट –बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। सैंज बाज़ार में लग रहे ट्रैफिक जाम से लोग बेहद परेशान हैं। सैंज बाज़ार को जोड़ने बाली मुख्य सड़क 6 माह पूर्व नदी में आई बाढ़ के चलते टूट गई है। जिसके बाद ट्रैफिक को अस्पताल सड़क में डायवर्ट किया गया है। क्षति ग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। अस्पताल सड़क सड़क संकरी होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो चुकी हैं। पुलिस विभाग भी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में नाकाम साबित हो रहा है।1
- राम देव बने राजस्थानी प्रवासी मजदूर इंटक जिला कुल्लू के अध्यक्ष भुंतर, 8 जनवरी। वीरवार को जिला राजस्थानी प्रवासी मजबूरों की बैठक इंटक के जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान की अध्यक्षता में मौहाल स्थित नरेणी गांव में संपन्न हुई। बैठक में प्रवासी मजदूरों के हक की आवाज को उठाने के लिए प्रवासी मजदूर संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया जाए। क्योंकि यह राजस्थानी प्रवासी लगभग 40-50 वर्षों से देव भूमि में कुल्लू में मजदूरी कर रहे हैं। और मेहनत मजदूरी से अपने बीबी बच्चों का भरण -पोषण कर रहे हैं। इंटक के जिला अध्यक्ष खीमी राम चौहान की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से जिला राजस्थानी मंजदूर इंटक कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति राम देव को प्रधान चुना गया। उपप्रधान बुला राम , सचिव देश राज, कोषाध्यक्ष कांशी राम , प्रवक्ता अनूप राम व सदस्य ओम प्रकाश, प्रताप, राधे श्याम, रमेश, इंद्र सबु राम, राजू, सुईरन, रोशन आदि को बनाया गया। नियुक्त अध्यक्ष रामदेव ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे मैं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। सबको साथ लेकर चलूंगा और अपने मजदूरों की हित की आवाज को इंटक जिला अध्यक्ष खीमी राम के साथ मिलकर सरकार व प्रशासन के समक्ष रखेंगे। इंटक के जिला अध्याक्ष खीमी राम ने कहा कि राजस्थानी प्रवासी मजदूरों को भवन निर्माण कामगार बोर्ड में पंजीकृत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिला कुल्लू इंटक सादा प्रवासी मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी। इन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को जिला इंटक को ओर से बधाई दी।2
- pichhle kal haripur dhar bus hadse men 15 logon ki mrityu ho gayi 😭😭😭😭😭😭😭😭😭1
- मिनी सचिवालय जल्द होगा साकार: ठाकुर महेन्द्र सिंह मंडी।पूर्व मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने मिनी सचिवालय धर्मपुर के निरीक्षण के दौरान धर्मपुर को जिला बनाने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने कहा कि धर्मपुर हर दृष्टि से जिला बनने की पात्रता रखता है और मिनी सचिवालय का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने विकास ठप होने का आरोप लगाया और कहा कि जिला बनने से प्रशासनिक सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचेंगी।1
- शिमला से कुपवी जा रही निजी बस हरिपुरधार ( सिरमौर ) में हुई दुर्घटनाग्रस्त , 7 लोगों की मौके पर ही मौत बाकी अन्य घायल #kullutodaynews #himachalupdate #ATM #himachalkiawaaz #himachalpradesh #KTN #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- gaurav titus baddi 📍 comedy 😂1
- Post by Dinesh Kumar1
- रिपोर्ट – बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज। 09 जनवरी 2025 उप मंडल लारजी से जुड़े लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व जेई का शुक्रवार को सैंज व्यापार मंडल के सदस्यों ने जमकर घेराव किया। सड़क बहाली व लंबे समय से लंबित कार्यों को लेकर व्यापारियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। व्यापार मंडल सैंज के अध्यक्ष झावे राम ठाकुर का कहना है कि बार-बार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे सैंज बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सैंज बाजार को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क 6 महीनों से वंद पड़ी है और लोक निर्माण विभाग कुंभकरण की निद्रा में सोया है। घेराव के दौरान व्यापारियों ने एसडीओ व जेई के समक्ष साफ शब्दों में कहा कि अगर चार दिनों में सड़क बहाली व मरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ तो व्यापार मंडल सैंज उप मंडल कार्यालय लारजी का घेराव करेगे। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। सैंज में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की लापरवाही के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा आखिरकार सड़कों पर फूट पड़ा।अधूरे निर्माण कार्यों से परेशान सैंज बाजार के व्यापारियों ने एकजुट होकर विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने लोक निर्माण विभाग को जमकर कोसा और "लोक निर्माण विभाग मुरादाबाद" जैसे नारे लगाकर अपना रोष जाहिर किया। व्यापारियों का कहना है कि सैंज बाजार की मुख्य सड़क वीते 6 माह से बदहाल पड़ी हैं। लोक निर्माण विभाग एक दिन सड़क वहाली का कार्य करता है और फिर कई दिनों तक निर्माण कार्य बंद रहता है ।प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायतें दी गईं, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। व्यापार मंडल सैंज के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब धन स्वीकृत हो चुका है, तो फिर टेंडर लगाने और काम शुरू करने में इतनी देरी क्यों की जा रही है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि चार दिनों में सैंज बाजार की सड़क का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। फिलहाल सैंज में माहौल गरमाया हुआ है और जनता की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कब लोक निर्माण विभाग नींद से जागकर जमीनी स्तर पर काम शुरू करता है। सैंज बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर स्थानीय व्यापारियों व आम जनता का गुस्सा अब चरम पर पहुंच गया है। बार-बार मांग और आश्वासन के बावजूद सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों, वाहन चालकों और व्यापारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। व्यापार मंडल सैंज व स्थानीय लोगों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि 4 दिनों के भीतर सैंज बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क को पूरी तरह बहाल नहीं किया गया, तो वे संबंधित विभाग के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति से न केवल कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि हर दिन दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा में सड़क बहाली का काम पूर्ण नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी।1