कफारा गांव में आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला, 562 पशुओं का हुआ इलाज। धौरहरा (खीरी)। ब्लॉक रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत कफारा में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश सचान के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक पशु चिकित्सा सेवाओं और योजनाओं की जानकारी देना रहा। शिविर का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री प्रेम नारायण व वरिष्ठ पत्रकार श्री बुद्धेश्वर पांडे ने गौ पूजन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मेले में मौजूद डॉ. प्रदीप कुमार (ईसानगर) ने पशुओं के टीकाकरण और कृमिनाशक दवाओं की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, डॉ. अनिल दुबे ने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टैगिंग और पशु बीमा की योजनाओं के लाभ बताए। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश वर्मा (धौरहरा) ने सर्दी से बचाव, हरे चारे के महत्व और सेक्स सीमेन तकनीक द्वारा कृत्रिम गर्भाधान जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई। मेले में कुल 90 किसानों के 562 पशुओं का उपचार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पशु औषधिक राजेश बहुगुणा, पशुधन प्रसार अधिकारी मोहन सिंह राणा एवं पैरावेट टीम — शिव मोहन, राजेश, राज कुमार, विनीत, शिवपाल, रजनीश, अजय, रामायण सिंह, शाहिद व संतोष का विशेष सहयोग रहा। अंत में डॉ. राकेश कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (धौरहरा) ने मेले में सम्मिलित सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसान भाइयों का आभार व्यक्त किया।
कफारा गांव में आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला, 562 पशुओं का हुआ इलाज। धौरहरा (खीरी)। ब्लॉक रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत कफारा में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश सचान के दिशा-निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य पशुपालकों को आधुनिक पशु चिकित्सा सेवाओं और योजनाओं की जानकारी देना रहा। शिविर का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री प्रेम नारायण व वरिष्ठ पत्रकार श्री बुद्धेश्वर पांडे ने गौ पूजन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मेले में मौजूद डॉ. प्रदीप कुमार (ईसानगर) ने पशुओं के टीकाकरण और कृमिनाशक दवाओं की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, डॉ. अनिल दुबे ने
पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, पशु टैगिंग और पशु बीमा की योजनाओं के लाभ बताए। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश वर्मा (धौरहरा) ने सर्दी से बचाव, हरे चारे के महत्व और सेक्स सीमेन तकनीक द्वारा कृत्रिम गर्भाधान जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई। मेले में कुल 90 किसानों के 562 पशुओं का उपचार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पशु औषधिक राजेश बहुगुणा, पशुधन प्रसार अधिकारी मोहन सिंह राणा एवं पैरावेट टीम — शिव मोहन, राजेश, राज कुमार, विनीत, शिवपाल, रजनीश, अजय, रामायण सिंह, शाहिद व संतोष का विशेष सहयोग रहा। अंत में डॉ. राकेश कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (धौरहरा) ने मेले में सम्मिलित सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसान भाइयों का आभार व्यक्त किया।
- अस्पताल गेट पर इंसानियत टूट गई- मध्य प्रदेश के सतना में सड़क हादसे में कमलेश रावत का पैर टूट गया। उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में तबीयत बिगड़ी, उल्टियां होने लगीं। एंबुलेंस के बाहर उल्टी करने के दौरान उसके छीटें गाड़ी पर पड़ गये अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही बेशर्म ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस को धुलवाया एंबुलेंस संचालक जवाब-तलब किया गया है1
- देहरादून सेलाकुई के एक कंपनी में लगी आग बालाजी कंपनी में लगी आग❌🔇🚫 ये मंजर सेलाकुई देहरादून का है1
- 80 बीघा जमीन बिकाऊ प्रति बीघा एक लाख रुपये डिमांड मांग है जिस भाई को लेना मुझसे संपर्क करें80902910791
- Post by Mukesh Yadav Mukesh1
- कानपुर के पुलिस वाले कर रहे मासूम जनता पर अत्याचार। मासूम बाप चीखता रहा चिल्लाता रहा आदेश सब बच्चे को लग जायेगा बच्चों को लग जायेगा उत्तर प्रदेश के पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का डर नहीं रहा पुलिस वालों को आपको बताते चले कि यह पूरा मामला कानपुर के अकबरपुर थाना क्षेत्र का है।1
- awpl1
- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट की तत्परता से पीड़ित को मिली पूरी राहत ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को ₹10 हजार की शत-प्रतिशत धनराशि कराई गई वापस1
- अवैध संबंधों के शक में डेयरी संचालक की हत्या ➡लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की मौत हुई ➡दुकान से घर जाते समय रास्ते में हुई वारदात ➡तीन लोगों पर गोली मारकर हत्या का आरोप ➡दो हत्यारोपी गांव के, एक बीकेटी का है निवासी ➡कोनहापुर पुरवा मोड़ के पास घायल मिला था राहुल ➡डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी मृतक डेयरी संचालक की शादी ➡सिधौली कोतवाली क्षेत्र की पूरी घटना1