बुद्ध बिहार में बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धांजलि - समता व शिक्षा से ही बनेगा मजबूत समाज - रामशरण जाटव उरई, जालौन। जाटव विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम शरण जाटव ने शनिवार को मु. बघौरा स्थित बुद्ध बिहार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम शरण जाटव ने कहा कि “बाबा साहेब सामाजिक न्याय और समानता के सबसे बड़े पुरोधा थे। उन्होंने शिक्षा को समाज परिवर्तन का आधार माना और जीवनभर वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका परिनिर्वाण दिवस हम सभी को उनके बताए मार्ग समता, शिक्षा और संगठन को अपनाने की प्रेरणा देता है। इं मनमोहन जाटव नें कहा कि जाटव विकास महासभा समाज को संगठित करने, शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बाबा साहेब का सपना तभी साकार होगा जब समाज का हर व्यक्ति सम्मान व अवसर प्राप्त करेगा। इस दौरान बौद्धाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य कालका प्रसाद, राम बहादुर जाटव समेत समाज के कई लोग मौजूद रहे।
बुद्ध बिहार में बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धांजलि - समता व शिक्षा से ही बनेगा मजबूत समाज - रामशरण जाटव उरई, जालौन। जाटव विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम शरण जाटव ने शनिवार को मु. बघौरा स्थित बुद्ध बिहार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम शरण जाटव ने कहा कि “बाबा साहेब सामाजिक न्याय और समानता के सबसे बड़े पुरोधा थे। उन्होंने शिक्षा को समाज परिवर्तन का आधार माना और जीवनभर वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका परिनिर्वाण दिवस हम सभी को उनके बताए मार्ग समता, शिक्षा और संगठन को अपनाने की प्रेरणा देता है। इं मनमोहन जाटव नें कहा कि जाटव विकास महासभा समाज को संगठित करने, शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बाबा साहेब का सपना तभी साकार होगा जब समाज का हर व्यक्ति सम्मान व अवसर प्राप्त करेगा। इस दौरान बौद्धाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य कालका प्रसाद, राम बहादुर जाटव समेत समाज के कई लोग मौजूद रहे।
- पत्रकार फील्ड मैनेजर राम अवतार पटेल अपनी मामा की बुआ की बिटिया की शादी में गए हुए थे मामा का नाम गुड्डा और उनकी बुआ का नाम हरकंना बुआ की लड़की का नाम अंजली दामाद का नाम सत्यम बारात भिंड से आई है गेस्ट हाउस का नाम अष्टिका पैलेस वन विभाग के पास करमेर रोड, राजेन्द्र नगर, उरई1
- Post by Ali Mohammed Mohamd2
- यूपी के जालौन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुलेट उनके सिर के आर-पार हो गई। इसमें एक महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात इंस्पेक्टर ने जब सुसाइड किया, उस वक्त महिला सिपाही उनके कमरे में ही थी। वह चीखती हुई बाहर आई और कहा- साहब ने गोली मार ली है। फिर वहां रुकने की बजाय भाग गई। थाने के आसपास कई सीसीटीवी हैं, जिनमें महिला सिपाही भागती हुई नजर आ रही। जालौन एसपी दुर्गेश कुमार ने कहा- इंस्पेक्टर के गोली मारने की सूचना महिला सिपाही ने सबसे पहले दी थी। उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही। उससे पूछताछ की जा रही है।उधर, इंस्पेक्टर के परिवार शनिवार सुबह संत कबीरनगर से जालौन पहुंचा। उनके भतीजे प्रशांत ने आरोप लगाया कि चाचा का मर्डर किया गया। वहीं, पति का शव देखकर पत्नी बिलख पड़ीं। इश पर महिला सीओ ने उनको सांत्वना दी। पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही मीनाक्षी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।उरई जिला मुख्यालय से करीब 51 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना है। अरुण कुमार राय थाना प्रभारी थे। थाना कैंपस में ही रहते थे। सिपाहियों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह थाने के पास चल रहे पंच कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में शामिल हुए। वहां उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद जालौनी माता मंदिर के पुजारी सर्वेश महाराज की बेटी की शादी में पहुंचे। वहां वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद रात करीब 9 बजे थाने स्थित अपने सरकारी आवास आ गए। थाने में ही उन्होंने पत्नी से बात की। बोला-खा-पी लिया है, अब सोने जा रहा हूं। चंद कदम दूर ही उनका सरकारी आवास था। फिर वह कमरे में चले गए। करीब 30 मिनट बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई।ट्रैक सूट पहने एक महिला सिपाही भागते हुए बाहर आई। चीखकर कहा कि साहब ने गोली मार ली। फिर वहां से भाग गई। थाने में तैनात सिपाही दौड़ते हुए कमरे में पहुंचे। वहां इंस्पेक्टर खून से लथपथ बेड पर पड़े थे। उन्हें तुरंत उरई अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। थाने और आवास के कमरे की फोरेंसिक टीम ने जांच की।महिला सिपाही और इंस्पेक्टर का कनेक्शन जानिए 1- थाने के सिपाहियों ने बताया कि महिला सिपाही 112 में तैनात है। वह इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल कर रही थी। उनसे बार-बार रुपए की डिमांड कर रही थी। महिला सिपाही के पास इंस्पेक्टर के कुछ वीडियो थे। परेशान होकर इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया। 2- लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) के एक अधिकारी ने बताया- महिला सिपाही की फरवरी में शादी थी। जब इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की पोस्टिंग कोंच कोतवाली में थी, तो महिला सिपाही वहीं पोस्टेड थी। 3- महिला सिपाही पिछले 10 दिन से ड्यूटी से गायब थी। इस दौरान वह इंस्पेक्टर के आवास के आसपास दिखाई दे रही थी। महिला सिपाही ने ही इंस्पेक्टर की मौत की थाने में सूचना दी थी।सिपाही से इंस्पेक्टर बने थे अरुण राय इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय मूलरूप से संत कबीरनगर के थाना घनघटा के रहने वाले थे। 1998 में उनकी सिपाही के पद पर पहली पोस्टिंग हुई थी। विभागीय परीक्षा पास करने के बाद वह 2012 में दरोगा बने। 2023 में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने थे। लोकसभा चुनाव- 2024 के समय उनकी जालौन में पोस्टिंग हुई थी। यहां उन्हें जिले का मीडिया प्रभारी बनाया गया था। जुलाई-2024 में पहली पोस्टिंग कोंच कोतवाली प्रभारी के रूप में मिली। वहां करीब 8 महीने रहे। इसके बाद ट्रांसफर होकर उरई शहर कोतवाली पहुंचे। वहां करीब 7 महीने रहे। 4 महीने पहले उन्हें कुठौंद थाने के प्रभारी के रूप में भेजा गया था।1
- *TTN24 NATIONAL LiVE न्यूज चैनल* *JIO TV*📺 *JIO FIBER*📺 *VODAFONE*📺 *ZENGA TV*📺 *Sky TV* 📺 *OTT LIVE*📺 *DAILYHUNT* 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻श्याम करण जिला संवाददाता(जालौन) 📱94526525511
- Post by Midia1
- जालौन: पिरोना के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल जालौन। जिले के उरई क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पिरोना के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक हुई टक्कर के चलते बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आ गईं। घटना की सूचना पर राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार एवं अव्यवस्थित यातायात बड़ी वजह बन रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।1
- हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया खबर के लिए कांटेक्ट6396342987,90459818512
- जालौन: पिरोना के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल जालौन। जिले के उरई क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर पिरोना के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक हुई टक्कर के चलते बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आ गईं। घटना की सूचना पर राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार एवं अव्यवस्थित यातायात बड़ी वजह बन रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।1